हिंदी में देखें |
Contact Us|
FAQ|
Register with 112|
Intranet Portal|
Important Links|
Link-112 Registration
प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-प्रकाशनार्थ
दिनांक: 15.01.2021
कुशीनगर – पीआरवी 2542 को दिनांक 14/01/2021 को समय 12:25 बजे इवेंट 3169 पर थाना नेबूआ नौरगिया अन्तर्गत धीर छ्परा से कॉलर ने ट्विटर के माघ्यम से अज्ञात बच्चा मिलने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रो रहे 05 वर्षीय छोटे बच्चे को अपनी संरक्षा में लेकर शांत कराया तथा बातचीत करने की कोशिश की, बच्चा कुछ बता पाने में असमर्थ था । पीआरवी ने बच्चे को लेकर तलाश प्रारम्भ की तो मोतीपुर गांव में बच्चा अपने भाई को देखकर पहचान गया, दूसरे बच्चे से पूछने पर उसने बताया कि यह मेरी मौसी का बेटा है जो महाराजगंज से आया है । पीआरवी ने बच्चे की पहचान कराकर सकुशल उसे उसकी मां के सुपुर्द किया जो खेलते हुये अपने घर से लगभग 600 मीटर दूर निकल गया था ।