हिंदी में देखें |
Contact Us|
FAQ|
Register with 112|
Intranet Portal|
Important Links|
Link-112 Registration
प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-प्रकाशनार्थ
दिनांक: 16.01.2021
शाहजहांपुर – पीआरवी 1387 को दिनांक 15/01/2021 को समय 21:22 बजे इवेंट 9828 पर थाना बण्डा अन्तर्गत ट्रिवटर के माध्यम से कॉलर रोहित ने सूचना दी कि बण्डा चौराहे पर एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ बैठी है घर जाने के लिये कोई साधन नहीं मिल रहा है । इस सूचना का संज्ञान लेते हुये पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला से पूदताछ की तो ज्ञात हुआ कि महिला अपने बच्चों के साथ सहारनपुर से आ रही है और काफी देर से अपने घर ग्राम लक्ष्मणपुर गोटिया जाने के लिये सवारी का इन्जार कर रही थी । पीआरवी ने काफी देर होने के कारण थाने से दो महिला आरक्षियों को साथ लेकर महिला व उसके बच्चों को 16 किमी0 दूर सकुशल उसके गांव तक पहुंचाया ।
गौतमबुद्धनगर – पीआरवी 2645 को दिनांक 15/01/2021 को समय 17:49 बजे इवेंट 7001 पर थाना फेस 3 अन्तर्गत पैनासोनिक कम्पनी ग्राम छिजारसी से कॉलर ने लावारिस बच्चा मिलने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रोते हुये दो वर्षीय बच्चे को अपनी संरक्षा में लेकर आस पास के धार्मिक स्थलों और लाउडस्पीकर से क्षेत्र में पीए सिस्टम के माध्यम से एनांउस करवाया गया । काफी देर बाद एक महिला द्वारा बच्चे को पहचानते हुये इण्डियन ओवरसीज बैंक के पास का होना बताया गया । पीआरवी महिला को साथ लेकर बच्चे के घर तक पहुंची जहां बच्चे के परिजन बच्चे को खोज रहे थे । पीआरवी ने बचचे की पहचान करवाकर सकुशल उसके माता पिता के सुपुर्द किया जो अपने घर से लगभग 01 किमी दूर भाई के साथ खेलता हुआ बाहर निकल कर रास्ता भटक गया था ।