
कुशीनगर – पीआरवी 2519 दिनांक 06.03.2022 को समय करीब 12:46 बजे थाना तरया सुजान अंतर्गत डिबनी बंजरवा से इवेंट निस्तारण करके वापस अपने निर्धारित पॉइंट पर आ रहे थे तभी रास्ते में एनएच-28 लतवा चट्टी नियर सलेमगढ़ के पास देखा कि एक प्राइवेट बस व ट्रक में एक्सीडेंट हो गया है, 15 लोग घायल है, दो लोग बस के अंदर फंसे हुए थे, बस चालक मौके से भाग गया था I पीआरवी कर्मियों ने कण्ट्रोल को सूचित कर फ़ील्ड इवेंट 4758 बनवाकर तत्काल थाने को सूचित कर JCB को बुलवाकर बस में फंसे दोनों घायलों को कड़ी मस्कत कर निकाला गया I सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी तमकुहीराज भिजवाया गया I ट्रक चालक व दोनों वाहन ट्रक व बस को चौकी तमकुहीराज चौकी के सुपुर्द किया गया I
- गाजीपुर – पीआरवी 3177 को दिनांक 07.03.2022 को समय करीब 06:19 बजे इवेंट 0921पर थाना मरदह अंतर्गत शिव मंदिर लहुरापुर से कॉलर ने सूचना दी कि मंदिर में अंजान नवजात शिशु कुवें के अन्दर मिला है I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँच कॉलर से संपर्क कर बच्चे को अपने संरक्षण में लिया I लोग ने बच्चे को कुएं से बाहर निकाल लिया गया, जिसे किसी ने झोले में भर कर कुएं में फेंक दिया था I पीआरवी कर्मियों ने बच्चे को पीआरवी द्वारा सीएचसी मरदह ले जाकर उपचार कराया गया, बच्चा स्वास्थ्य था I थाने व चाइल्ड केयर हेल्प लाइन पर भी सुचना देकर नवजात शिशु को थाने के माध्यम से महिला सिपाही को सुपुर्द किया गया ।
- मैनपुरी – पीआरवी 0691 दिनांक 06.03.2022 को समय करीब 20:40 बजे (फ़ील्ड इवेंट 0125) पर थाना कोतवाली नगर अंतर्गत गोला बाज़ार से जेल रोड चौराहा अपने निर्धारित पॉइंट पर जा रहे थे, तभी रास्ते में निकट मिलिट्री हॉस्पीटल गोला बाजार के पास एक स्कूटी सवार महिला घायल अवस्था में रोड किनारे पड़ी हुई I पीआरवी कर्मियों ने घायल महिला को पीआरवी द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल मैनपुरी में भर्ती कराया । बाद में पता चला कि घायल महिला श्रीमती सरोजिनी देवी पुलिस लाइन मैनपुरी में निरीक्षक के पद पर कार्यरत है । अस्पताल में थाना कोतवाली पुलिस व मदद मरीज पुलिस लाइन से आ चुके है ।

लखीमपुर खीरी – पीआरवी 3237 को दिनांक 06.03.2022 को समय करीब 22:38 बजे इवेंट 2200 पर थाना पलिया अंतर्गत भीरा से कॉलर ने सूचना दी कि मारुति सुजुकी इको संख्या UP-32-FY-5013 में यात्री निवासी मुम्बई का बैग, मोबाइल व कुछ रूपये छूट गये है । उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मियों ने कॉलर से संपर्क करते हुए गाड़ी का लगभग 07 कि0मी0 दूर गाडी का पीछा करके गाडी को पलिया चौराहे पर रूकवाकर बैग, मोबाइल व रूपये सकुशल बरामद कर कॉलर को भीरा से जरिये फोन से मौके पर बुलाकर कॉलर व यात्री को बैग, मोबाइल व पैसे सुपुर्द किये गये I
- जौनपुर – पीआरवी 2328 दिनांक 06.03.2022 को समय करीब 14:02 बजे थाना शाहगंज अंतर्गत गुडबडी से इवेंट निस्तारण कर अपने निर्धारित पॉइंट थाना सरपतहाँ अंतर्गत भैसोली आ रहे थे तभी रास्ते में ग्राम- तारीमोड़ हाईवे ,सरपतहाँ के पास दो व्यक्तियों का एक्सिडेंट हुआ है। नजदीक जाकर देखने पर एक व्यक्ति होश में तथा दूसरा पुर्णत बेहोश था उसने बताया हमारी वाइक में पिकअप टक्क्रर मारकर भाग गया है । पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल फील्ड इवेंट 5528 बनवाकर, घायल व्यक्तियों को तत्काल पीआरवी से इलाज हेतु नजदीकी CHC सोंईथाकला लाकर एडमिट कराया गया । जहाँ प्राथमिक उपचार के पश्चात 01 व्यक्ति की हालत गंम्भीर होने की वजह से डॉक्टर द्वारा सदर अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया गया । घटना से SHO सरपतहाँ महोदय को जरीये मोबाइल से अवगत कराया गया । थाने की फोर्स के साथ घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल जौनपुर भेजा गया । उक्त दुर्धटना के बारे में घायल के परिवारीजन को सूचना दे दी गयी है । स्थानीय थाने द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
- शाहजहांपुर – पीआरवी 1385 को दिनांक 07.03.2022 को समय करीब 09:32 बजे इवेंट 2274 पर थाना सिंधौली अंतर्गत मुर्चापुर से कॉलर ने सूचना दी कि बाइक और साइकिल मे टक्कर हो गई है घायल है I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि बाइक सवार चार लोग 2 बच्चे एक महिला व एक आदमी घायल अवस्था में पड़े हुए थे I पीआरवी कर्मियों ने घायलों को पीआरवी द्वारा ले जाकर सीएचसी सिंधौली मे भर्ती करवाया गया मौके पर घायल के परिजन आ गए है ।
- बाराबंकी – पीआरवी 1703 को दिनांक 06.03.2022 को समय करीब 09:32 बजे इवेंट 4555 पर थाना कोतवाली नगर अंतर्गत गढ़ी सफेदाबाद से कॉलर ने सूचना दी कि खेत में चोरी का सामान मिला है, कपडे सिलेंडर पलास प्रेस है I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि खेत मे बोरा, बल्टी और बैग आदि सामान मौके पर मिला I पीआरवी कर्मियों ने ग्रामीणों के सामने बैग को खोला गया तो वारंटी कार्ड की पर्ची मो०न० मिला .पीआरवी कर्मियों द्वारा वारंटी की पर्ची से मिले मो०न० से कॉल करके बात किया तो पता चला की व्यक्ति इस समय मुंबई मे है, घर पर ताला लगा हुआ है, जहाँ से चोरी हुई थी ग्रामीण को देखकर चोर सामान छोड़कर भाग गये थे I चोरी हुए सामान को थाना कोतवली नगर लाकर सुपुर्द किया गया I मकान मालिक को सूचना दे दी गयी है I थाने द्वारा कर्यवाही की जा रही है I
- उन्नाव – पीआरवी 2927 को दिनांक 07/03/2022 को समय 09:57 बजे इवेण्ट 2583 पर थाना अचलगंज अन्तर्गत ग्राम टिकौली से कॉलर ने आत्महत्या की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो पारिवारिक विवाद को लेकर 21 वर्षीय एक लड़के ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था । पीआरवी द्वारा तत्काल कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा गया तो लड़का कमरे में कुंडे से रस्सी की सहायता से लटक गया था । जिसे पीआरवी कर्मचारियों द्वारा तत्काल सहारा देकर नीचे उतारा गया जिसकी सांसे चल रही थी । त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को तत्काल पीआरवी वाहन की सहायता से इलाज हेतु सीएचसी अचलगंज में भर्ती कराकर घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी जिसने होश आने पर बताया कि परिवार वाले मेरी शादी नहीं कर रहे जिस कारण उसने एसा किया था ।

अमरोहा – पीआरवी 2399 को दिनांक 06/03/2022 को समय 08:00 बजे इवेण्ट 5764 पर थाना अमरोहा देहात अन्तर्गत रफातपुरा से कॉलर ने सूचना दी कि एक नवजात शिशु झाडियो में प्लास्टिक के कट्टे मे पडा मिला है । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो एक नवजात शिशु झाडियो में प्लास्टिक के कट्टे मे पडा है और रोने की आवाज आ रही है ।पीआरवी कर्मियों द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुये नवजात शिशु को कट्टे से बाहर निकाल कर अपने संरक्षण मे लिया गया तथा मौके से थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया । थाना पुलिस द्वारा नवजात शिशु को कॉलर की सुपुर्दी में देकर मय पुलिस के साथ वास्ते कराने परिक्षण जिला अस्पताल अमरोहा भेजा गया ।

बुलंदशहर – पीआरवी 2111 को दिनांक 06/03/2022 को समय 11:38 बजे इवेण्ट 3993 पर थाना बीबीनगर अन्तर्गत ग्राम- भैंसापुर से कॉलर ने सूचना दी कि मेरे भाई के साथ पडोसी मारपीट कर रहे है I सूचना प्राप्त होते ही वादी प्रतिवादी आपस में गली गलौच कर रहे है I पीआरवी कर्मियों ने दोनों पक्षों को शांत करते हुए, कॉलर के भाई व प्रतिवादी की तलाशी ली गयी तो प्रतिवादी के पास से एक 12 बोर का तमंचा व 05 जिन्दा कारतूस बरामद हुए I पीआरवी कर्मियों ने वादी और प्रतिवादी को मय एक 12 बोर का तमंचा व 05 जिन्दा कारतूस के थाना बीबीनगर के सुपुर्द किया I मु०अ०सं० 30/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में थाना बीबीनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया I

बुलंदशहर – पीआरवी 2107 को दिनांक 06/03/2022 को समय 21:27 बजे इवेण्ट 0969 पर थाना ककोड़ अन्तर्गत ग्राम- हिरनोटी से कॉलर ने सूचना दी कि एक नवजात शिशु ट्यूबवेल में पड़ा हुआ है I सूचना प्राप्त होते ही पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कि कॉलर एक नवजात शिशु (लड़की) को गोद में ले रखा है, जिसकी तबियत ख़राब थी I पीआरवी कर्मियों ने शिशु को अपने संरक्षण में लेकर पीआरवी ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया I थाना व चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचित किया गया I