प्रेस विज्ञप्ति दिनांकं 28092022

प्रेस विज्ञप्ति दिनांकं 28092022

 

 

 

 

प्रेसनोट

        आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण—प्रकाशनार्थ

दिनांक: 28.09.2022

  1. शाहजहांपुर – पीआरवी 1352 को दिनांक 27/09/2022 को समय 19:43 बजे इवेंट 0478 पर थाना रोजा अंतर्गत मननत मैरिज लॉन लौधी पुल से कॉलर ने  एक्‍सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक बाइक सवार एक व्‍यक्ति अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था । पीआरवी ने तत्‍काल गंभीर रूप से घायल व्‍यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर पीआरवी वाहन द्वारा इलाज हेतु जिला अस्‍पताल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दी जो मौके पर आ गये थे ।
  2. बदायूं – पीआरवी 1315 को दिनांक 27/09/2022 को समय 16:01 बजे इवेंट 7454 पर थाना बिल्सी अंतर्गत अपने निर्धारित प्‍वांइट पर खडी थी कि तभी राहगीर ने मुकइया पुल पर एक्‍सीडेंट होने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि दो मोटर साइकिल में आमने सामने से एक्सीडेण्ट हो गया है जिसमें 04 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये  थे । पीआरवी ने तत्‍काल गंभीर रूप से घायल व्‍यक्तियो को इलाज हेतु पीआरवी वाहन की सहायता से सीएचसी बिल्‍सी में भर्ती कराकर परिजनों व स्‍थानीय थाने को सूचित किया ।  7392057459
  3. मुज़फ्फरनगर – पीआरवी 2221 को दिनांक 27/09/2022 को समय 10:49 बजे इवेंट 3876 पर थाना मंसूरपुर अंतर्गत बैगराजपुर से एक्‍सीडेंट की मौखिक सूचना मिली । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक बडा लोडेड ट्रक अनियंत्रित होरक डिवाइडर पर चढ गया था । जिसमें सवार दो व्‍यक्ति में से कंडक्‍टर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया तथा चालक के पैर फंसे हुए थे जो गंभीर रूप से घायल हो गया था । पीआरवी द्वारा त्‍वरित कार्रवाई करते हुए हाइड्रा की मदद से ट्रक को खींचकर फंसे चालक को बाहर निकाला गया । पीआरवी ने तत्‍काल गंभीर घायल को पीआरवी वाहन की सहायता से इलाज हेतु बैगराजपुर मेडीकल कालिज मे भर्ती कराया तथा सूचना चौकी इंचार्ज बैगराजपुर को दी ।
  4. झांसी – पीआरवी 2221 को दिनांक 27/09/2022 को समय 19:58 बजे इवेंट 0738 पर थाना प्रेमनगर अंतर्गत अपने अपने निर्धारित प्वाइंन्ट माल गोदाम के पास खड़ी थी । पास मे 7-8 बच्चे खेल रहे थे, तभी एक लड़की उम्र लगभग 10 वर्ष का पैर फिसलने से जमीन पर गिर गयी । जिसके सिर से खून बहने के कारण बेहोश हो गयी । पीआरवी 0370 के कर्मियो द्वारा तत्काल उक्त लड़की को प्राथमिक उपचार देते हुये पीआरवी वाहन की मदद से उसकी माँ श्रीमती सोनी के साथ उपचार हेतु ले जाकर जिला अस्पताल झांसी में भर्ती कराया गया ।
  5. बाराबंकी- पीआरवी 1720 को दिनांक 27/09/2022 को समय 10:57 बजे इवेंट3975 पर थाना मसौली अंतर्गत किन्हौली नहर किन्दूर चौराहा के पास से कॉलर नेएक्सीडेंट की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मीतत्काल मौके पर पहुंची तो जानकारी हुई कि एक पिकअप सवार करीब 25 व्यक्ति महादेवामंदिर से दर्शन करके वापस आपने जिला फतेहपुर जा रहे थे, किरास्ते में अचानक एक गाय के आ जाने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी थी,जिस कारण से लगभग 17 व्यक्ति गंभीर घायल हो गये थे I पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को मौके पर पहुंची 03एम्बुलेंस एवं प्राइवेट वाहन की सहायता सीएचसी बडागांव भिजवाया गया I पीआरवी कर्मियों द्वारा घटनास्थल को स्थानीय थाना पुलिस को सुपुर्द करतेहुए घायलों के परिजनों घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी I
  6. कुशीनगर- पीआरवी 2518 को दिनांक 27/09/2022 को समय 00:42 बजे इवेंट 0296पर थाना हनुमानगंज अंतर्गत तुर्कहा से कॉलर ने सूचना दी कि घर से भैंस चोरी हो गयीहै I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तोकॉलर ने भैंस चोरी हो जाने की बात बतायी I पीआरवी कर्मियोंद्वारा गाँव के बाहर आसपास की जगहों पर खोजबीन की जा रही थी कि तभी गाँव के बाहरबंधा पर गये तो चोर पीआरवी को दूर से देखकर ही भैंस को मौके पर छोड़कर भाग गये Iपीआरवी कर्मियों द्वारा कॉलर को मौके पर बुलाकर भैंस की पहचान कराकरभैंस को कॉलर के सुपुर्द किया गया I
  7. उन्नाव- पीआरवी 2917 को दिनांक 28/09/2022 को समय 03:55 बजे इवेंट 00897पर थाना अचलगंज अंतर्गत ग्राम खन्ना पुरवा के पास पीआरवी इवेंट से वापस लौट रही थीकि तभी पीआरवी कर्मियों को पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी द्वारा बताया गया कि एक कारबहुत तेजी से आजाद मार्ग की तरफ जा रही है संदिग्ध लग रही है I पीआरवी कर्मियों ने तत्काल फील्ड इवेंट बनवाते हुए, आजादमार्ग चौराहे पर पहुंचे देखा तो एक गाड़ी बदरका चौकी की तरफ से तेजी से आ रही थी,जिसे पीआरवी कर्मियों ने नीचे उतर कर गाड़ी को रुकवाने की कोशिश कीउक्त गाड़ी चालक ने गाड़ी को ना रोकते हुए आरक्षी के ऊपर गाड़ी को चढ़ाने की कोशिशकी आरक्षी ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई और उक्त गाड़ी सवार व्यक्ति तत्कालगाड़ी को मोड़ते हुए कानपुर की तरफ भागने लगे तत्पश्चात पीआरवी कर्मियों ने गाड़ीका पीछा करते हुए पीआरवी 2914 द्वारा रोड़ पर जाम लगवाने कोकहा गया, पीआरवी 2914 द्वारा तत्कालरोड़ को जाम कर दिया गया रोड़ जाम देखकर गाड़ी ने तत्काल कनोडिया पेट्रोल पंप सेगाड़ी मोड़ते हुए बंदी पुरवा की तरफ भागने लगे पीआरवी कर्मचारी भी पीछा करते रहेइसके बाद उपरोक्त व्यक्तियों ने गाड़ी को खन्ना पुरवा की तरफ मोड़ दी खन्ना पुरवारोड पर पिकअप रोड पर खड़ी थी जिसमें किसान लोग अपनी सब्जी लाद रहे थे और तीन चारमोटरसाइकिल भी थी यह देख उन्होंने अपनी गाड़ी रोड़ के किनारे गाड़ी को छोड़कर उतर करभागने लगे जिनके पास असलाह भी थे I पीआरवी कर्मियों ने काफीपकड़ने का प्रयास किया लेकिन रात तथा अंधेरे का फायदा उठाकर उपरोक्त व्यक्ति भागनेमें सफल रहे तथा एक कार टीयूवी नंबर यूपी 78EF9595 बरामद हुईहै गाड़ी को खोल कर देखा गया तो उसके अंदर चार जिंदा कारतूस 12 बोर एक कुल्हाड़ी, टॉर्च, सर्च लाइट, पाना,पेन ड्राइव, ओप्पो मोबाइल, बंदूक की लकड़ी, तथा गाड़ी में कुछ कैरी बैग बरामदहुए I पीआरवी कर्मियों ने तत्काल टीयूवी कार को मय बरामद सामान चौकी बदरका थाना अचलगंजलाकर अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया है I
  8. गाजीपुर- पीआरवी 3179 को दिनांक 27/09/2022 को समय 09:51 बजे इवेंट 1737पर थाना नोनहरा अंतर्गत चक हुसैनी से कॉलर ने गंभीर एक्सीडेंट हो जाने की सूचना दीI उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा04 व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे,जिसमें एक व्यक्ति की हालत अत्यधिक ख़राब थी I पीआरवीकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 घायल व्यक्तियों कोएम्बुलेंस से एवं 01 गंभीर घायल को पीआरवी वाहन से सदरअस्पताल लेजाकर भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज़ के दौरान 02 व्यक्तियों को चिकित्स द्वारा मृत घोषित कर 01महिला व 01 बच्चे को बीएचयू के लिए रेफर किया गया I घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस एवं घायल/ मृतक के परिजनों को दी गयी Iबाद जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अज्ञात कार बाइक सवार 04 व्यक्तियों को  02 पुरुष 01 महिला व 04,05 वर्षके एक बच्चे को टक्कर मारकर मौके से भाग गयी थी I बादजानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त गाड़ी को आगे पकड़ लिया गया था, स्थानीय थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध मुक़दमा अपराध संख्या 201/22 धारा 279,337,338,304 ए आईपीसी के तहत पंजीकृत कियागया ।
  9. महाराजगंज- पीआरवी 2579 को दिनांक 27/09/2022को समय 16:16 बजे इवेंट 7661 पर थाना निचलौल अंतर्गत बुराडीह कला से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी Iउक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंची तो जानकारी हुयीकि 02 मोटरसाइकिल के आपस में टक्कर हो जाने के कारण 01व्यक्ति गंभीर घायल हो गया था I पीआरवीकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल व्यक्ति को पीआरवी वाहन से सीएचसीनिचलौल लेजाकर भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस एवं घायल केपरिजनों को दी गयी I