प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 22122022

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 22122022

 

 

 

प्रेसनोट

        आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण—प्रकाशनार्थ

दिनांक: 22.12.2022

  1. बलरामपुर – पीआरवी 2475 को दिनांक 21/12/2022 को समय 17:44 बजे इवेंट 7924 पर थाना श्रीदत्तगंज अंतर्गत गोमड़ी से कॉलर ने एक्‍सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवीने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि दो बाइकों की आपस में टक्‍कर हो गयी थी । जिससे बाइक सवार एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था तथा पैर फ्रैक्‍चर हो गया था । आरोपी मौके से भाग गये थे ।  पीआरवी ने तत्‍काल गंभीर रूप से घायल व्‍यक्ति को उसके परिजन के साथ पीआरवी वाहन की मदद से इलाज हेतु नजदीकी तिवारी मेडिकल हॉल अस्‍पताल में भर्ती कराकर स्‍थानीय थाने को सूचित किया ।
  2. मेरठ – पीआरवी 3776 को दिनांक 22/12/2022 को समय 04:30 बजे इवेंट 0650 पर थाना लिसाडी गेट अंतर्गत चेकिंग करने के उपरान्‍त अपने निर्धारित प्‍वांइट पर लौट रहे थे कि तभी हापुड अड्डा के पास दो व्यक्ति  ई रिक्शा में लोहे का जाल रख के ले जा रहे थे । पीआरवी कर्मियों ने ले जा रहे जाल के सम्बन्ध में जानकारी की तो वे लोग भागने लगे । पीआरवी को शक होने पर दोंनो व्यक्तियो को पकडकर मय लोहे के जाल के साथ आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना लिसाड़ी गेट के सुपुर्द किया गया ।
  3. अयोध्‍या – पीआरवी 0944 को दिनांक 21/12/2022 को समय 09:34 बजे इवेंट 2079 पर थाना महराजगंज अंतर्गत सोनिसा पी डी पाण्डेय कालेज अयोध्या से कॉलर ने एक्‍सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि ट्रैक्‍टर की बाइक से टक्‍कर हो गयी थी जिससे बाइक सवार एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका पैर 03 जगह से टूट गया था । पीआरवी ने तत्‍काल घायल के परिजन को सूचित किया जो मौके पर आ गये थे । पीआरवी द्वारा घायल को इलाज हेतु पीआरवी वाहन की मदद से जिला अस्‍पताल में भर्ती कराकर स्‍थानीय थाने को सूचित किया गया ।
  4. अमेठी – पीआरवी 2787 को दिनांक 22/12/2022 को समय 00:28 बजे इवेंट 0152 पर थाना जगदीशपुर अंतर्गत गुलाबगंज चौराहे से कॉलर ने सूचना दी कि बहन अकेली खडी हुयी है कोई साधन नहीं मिल रहा है । पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि कॉलर की बहन अपनी 06 वर्षीय पुत्री के साथ अकेली खडी थी जो लखनऊ से घर आ रही थी । देर हो जाने के कारण कोई साधन नहीं मिल रहा था । पीआरवी द्वारा पूछे जाने पर उसने अपना घर ग्राम हितेन का पुरवा मजरे पिछौती थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी बताया गया । पीआरवी स्टाफ द्वारा थाने से महिला आरक्षी हिमानी को साथ मे लेकर काजल को सकुशल गन्तब्य स्थल उसके घर पहुचाया गया ।
  5. अयोध्‍या – पीआरवी 4379 को दिनांक 21/12/2022 को समय 16:19 बजे इवेंट 6944 पर थाना पूराकलन्दर अंतर्गत सुफीया पारा थाना पूराकलन्दर से कॉलर ने गाय के बच्‍चे के कुएं में गिरने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि गाय का बच्‍चा कुएं में गिर गया है । पीआरवी कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों की मदद से गाय के बच्‍चे को सुरक्षित निकाल गया ।
  6. हमीरपुर – पीआरवी 1220 को दिनांक 22/12/2022 को समय 01:15 बजे इवेंट 0194 पर थाना सिसोलर अंतर्गत  मौदहा बांध रोड ग्राम उरदना से 1.5 किमी दूर से कॉलर ने बाइक खराब होने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि दो लड़के मौदहा बांध रोड़ उरदना के पास रायल इनफिल्ड बुलेट लिये खड़े थे मौके पर पहुँचकर पीआरवी कर्मी उन्हे सुरक्षा का ऐहसास दिलातेहुये कारण पुक्षा तो उन्होने बताया कि मेरी गाड़ी खराब हो गयीहै जिस कारण हम लोग यहां फंस गये है । पीआरवी कर्मी ने उनसे बात करते हुये गांव से टैम्पो मगंगाई व उनकी मांग के अनरुप उनकी दो पहिया गाड़ी रायल इनफिल्ड को गांव मे सुरक्षित खड़ी कराकर गन्‍तव्‍य के लिये रवाना किया ।
  7. आजमगढ़ - पीआरवी 1026 को दिनांक 21/12/2022 को समय 20:33 बजे इवेंट 0316 पर थाना गम्भीरपुर अंतर्गत ग्राम- उत्तर गाँवा से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची दोनों पक्षों से जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि शराब पीकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज व मारपीट हुई है, जिसमें कॉलर कृष्णा चौहान व कॉलर के पिता राजबहादुर चौहान ने कुल्हाड़ी अश्विन चौहान के सर पर मार दी थी, जिससे अश्विन चौहान उपरोक्त का सर फट गया है । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अश्विन चौहान को पीआरवी से नजदीकी सीएचसी मुहम्मदपुर ले जाकर भर्ती कराया । घटना स्थल पर थाने की फोर्स मौजूद है । बाद उपचार पीड़ित पक्ष को विधिक कार्रवाई हेतु थाना पर सुपुर्द किया गया ।
  8. कुशीनगर - पीआरवी 4480 को दिनांक 21/12/2022 को समय 11:58 बजे इवेंट 3892 पर थाना तुर्कपट्टी अंतर्गत लवकुश पश्चिम पट्टी से कॉलर ने एक बन्दर को करेंट लगने की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा की बिजली की चपेट में आने से एक बन्दर झुलस गया था, जिसको पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुला कर बन्दर का दवा इलाज कराकर बन्दर को वन विभाग की टीम को सुपुर्द किया ।
  9. आगरा - पीआरवी 0039 को दिनांक 21/12/2022 को समय 17:52 बजे इवेंट 8012 पर थाना मलपुरा अंतर्गत एयर फोर्स ड्रॉप जोन गमरी से कॉलर ने सूचना दी कि एक्सीडेंट हो गया हैं । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा बाइक सवार एक व्यक्ति गम्भीर घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़े हुए थे, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की एक अज्ञात रोडवेज बस उक्त बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार कर मौके से भाग गयी हैं । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को पीआरवी द्वारा इलाज हेतु नजदीकी एस एन अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस एवं घायल के परिजनों को दी गयी ।
  10. सुल्तानपुर - पीआरवी 2807 को दिनांक 21/12/2022 को समय 17:01 बजे इवेंट 7398 पर थाना धम्मौर अंतर्गत धम्मौर से कॉलर ने रिक्शे में बैग छूटने की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो कॉलर ने जानकारी दी कि वह रेलवे स्टेशन से एक रिक्शा पकड़ कर आया था, जिसकी चालक महिला थी,उसी रिक्शे में उक्त व्यक्ति का सामान छूट गया है,जिसमें जरूरी कागजात हैं । पीआरवी कर्मियों त्वरित कार्रवाई करते हुए एक से डेढ़ घंटे सर्च ऑपरेशन चलाकर ई रिक्शा को तलाश कर कॉलर का बैग को चेक करते हुए कॉलर को सुपुर्द किया गया ।
  11. संत कबीरनगर - पीआरवी 3316 को दिनांक 21/12/2022 को समय 15:56 बजे इवेंट 6704 पर थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत ओरही से कॉलर ने दो पक्षों के बीच में मारपीट होने की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो दो पक्षों के बीच में विवाद हो रहा था,जिसके कारण से एक महिला गम्भीर घायल हो गयी थी,जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की पुरानी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच में झगड़ा हो गया था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को शान्त कराकर घायल महिला को पीआरवी द्वारा सीएचसी बघौली ले जाकर भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी ।