प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26122022

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26122022

 

 

 

 

प्रेसनोट

        आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण—प्रकाशनार्थ

दिनांक: 26.12.2022

1-     बुलन्दशहर – पीआरवी 2128 को दिनांक 25/12/2022 को समय 10:26 बजे इवेंट 3241 पर थाना अहमदगढ़ अन्तर्गत ग्राम अंधियार से कॉलर ने बच्चे की गुमशुदगी की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर जानकारी की तो कॉलर ने बताया कि उनका 08 बर्षीय बच्चा लापता हो गया है, जो मिल नहीं रहा है । पीआरवी कर्मियों ने कॉलर से बच्चे के पहनावे व हुलिये की जानकारी कर आस-पास के क्षेत्र में तलाश प्रारम्भ किया । काफी देर तलाश करने के बाद पीआरवी कर्मियों ने गाँव में एक घर से बच्चा मिला, जिसे उसके दादा ने वहाँ पर छोड़ दिया था । पीआरवी कर्मियो बच्चे को सकुशल उसके परिजनों को सुपूर्द किया ।

2-     चित्रकूट – पीआरवी 2033 को दिनांक 25/12/2022 को समय 17:19 बजे इवेंट 9127 पर थाना कर्वी अन्तर्गत शंकर बाजार गोकुलपुरी से कॉलर ने झगड़े की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि एक व्यक्ति आने-जाने वाले लोगों के साथ गाली जलौज व अभद्र टिप्पणी कर रहा था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी को पकड़कर विधिक कार्यवाही हेतु स्थानीय थाने को सुपूर्द किया ।

3-     आजमगढ़ – पीआरवी 1042 को दिनांक 26/12/2022 को समय 02:37 बजे इवेंट 0593 पर थाना जीयनपुर अन्तर्गत चक माधव से कॉलर ने हत्या की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि एक व्यक्ति ने कुदाल के बेट से अपनी पत्नी के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी । पीआरवी कर्मी आस-पास आरोपी की तलाश कर रहे थे कि तभी आरोपी गाँव से बाहर भागता हुआ दिखाई दिया । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये भाग रहे आरोपी को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय थाने को सुपूर्द किया । जहाँ पर आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 75/2022 धारा 302 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

4-     सोनभद्र – दो पहिया पीआरवी 4231 को दिनांक 25/12/2022 को समय 12:49 बजे इवेंट 5447 पर थाना शक्तिनगर अन्तर्गत खड़िया कॉलोनी से कॉलर ने आत्महत्या के प्रयास की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर जानकारी की तो कॉलर ने बताया कि उसके भतीजे ने स्वयं को कमरे में बन्द कर लिया है और फांसी लगाने की धमकी दे रहे हैं । पीआरवी कर्मियों ने कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन युवक ने दरवादा नहीं खोला । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये कमरे का दरवाजा तोड़कर अन्दर गये तो देखा कि कॉलर का पति पंखे से फंदा लगाकर लटक गया था । पीआरवी कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से फंदे को काटकर व्यक्ति को गम्भीर अवस्था में नीचे उतारा । पीआरवी कर्मियों ने व्यक्ति को गम्भीर अवस्था में पीआरवी द्वारा इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी ।

5-     बिजनौर – पीआरवी 2447 को दिनांक 25/12/2022 को समय 09:21 बजे इवेंट 2224 पर थाना हल्दौर अन्तर्गत झालू से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि एक कार व मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गयी थी, जिसके कारण में मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गये थे । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये घायलों को पीआरवी द्वारा इलाज हेतु सीएचसी हल्दौर में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना स्थानीय थाने व घायलों के परिजनों को दी ।

6-     गाजीपुर – पीआरवी 3193 को दिनांक 25/12/2022 को समय 18:41 बजे इवेंट 10300 पर थाना गहमर अन्तर्गत पंचवीर बाबा मन्दिर के पास से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी थी, जिसके कारण मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति गम्भीर रुप से गायल हो गये थे । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये घायलों को पीआरवी द्वारा इलाज हेतु सीएचसी भदौरा में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना स्थानीय थाने व घायलों के परिजनों को दी ।

7-     बलिया – पीआरवी 3052 को दिनांक 25/12/2022 को समय 18:01 बजे इवेंट 9695 पर थाना चितबड़ागांव अन्तर्गत चितबड़ागांव से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गयी थी, जिसके कारण 01 व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रावाई घायल को एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना स्थानीय थाने व घायल के परिजन को दी ।

8-     जौनपुर – पीआरवी 2323 को दिनांक 25/12/2022 को समय 15:19 बजे इवेंट 7544 पर थाना लाइन बाजार अन्तर्गत ग्राम नेवादा से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि एक कार व मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गयी थी, जिसके कारण 06 व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गये थे । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये घायलों को एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया । चिकित्सकों ने इलाज के दौरान 01 व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया तथा शेष घायलों को खतरे से बाहर बताया । पीआरवी कर्मियों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने व घायलों के परिजनों को दी ।

9-     प्रयागराज – पीआरवी 0116 को दिनांक 26/12/2022 को समय 01:00 बजे थाना फाफामऊ अन्तर्गत अपने निर्धारित रुट पर गश्त कर रही थी कि तभी जनपदीय डीसीआर द्वारा वायरलेस पर गाड़ी लूटने की सूचना प्रसारित हुई । पीआरवी कर्मियों ने सूचना के आधार पर अपने क्षेत्र में आस-पास गाड़ी की तलाश करने लगे । काफी देर तलाश करने के बाद पीआरवी कर्मियों ने कार संख्या यूपी 33 बीके 2829 को बरामद किया । पीआरवी कर्मियों ने बरामद कार को अग्रिम कार्यवाही हेसु स्थानीय थाने को सुपूर्द किया । जहाँ पर अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0 405/2022 धारा 379 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

10- मेरठ – पीआरवी 0555 को दिनांक 25/12/2022 को समय 22:13 बजे इवेंट 14193 पर थाना लालकुर्ती अन्तर्गत होप अस्पताल के पास से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि कोई अज्ञात वाहन एक लड़के को टक्कर मारकर भाग गया था, जिसके कारण लड़का गम्भीर रुप से घायल हो गया था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये घायल को पीआरवी द्वारा इलाज हेतु प्यारे लाल अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना स्थानीय थाने व घायल के परिजनों को दी ।