प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 13092023

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 13092023

                                                          प्रेस नोट

      आपातसेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरणप्रकाशनार्थ

     दिनांक : 13-09-2023

  1. शाहजहांपुर - पीआरवी 1352 को दिनांक 12.09.2023 को समय 16:08 बजे इवेंट 07422 पर थाना रोजा अंतर्गत दियूरिया मोंड़ से कालर ने सूचना दी कि सांड के कारण एक्सीडेन्ट हो गया है । एक आदमी घायल है । सूचना मिलते ही पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँची जहाँ  एक बाइक सवार व्यक्ति सांड से टकरा गया है, जिसको चोट आई है । पीआरवी  ने घायल व्यक्ति को सीएचसी भावलखेड़ा लाकर भर्ती कराया । घटना की जानकारी एसएचओ सर व घायल के परिजनो को दी गई है ।
  2. पीलीभीत - पीआरवी 2088 को दिनांक 12.09.2023 को समय 23:33 बजे इवेंट 14511 पर थाना सुनगढ़ी अंतर्गत माधोटांण्डा रोड शशी पेट्रोल पम्प के पास से कालर ने जानकारी दी है कि बाइक के सामने सांड के आ जाने की वजह से एक्सीडेंट हुआ है बाईक सबार को काफी चोट आयी है I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची व घायल को एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल पीलीभीत भेजा एवं स्वयं एम्बुलेन्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घायल को भर्ती कराया तथा घायल के परिजनो को भी सुचित किया तथा सम्वन्धित थाने को भी घटना से अवगत कराया I
  3. बलरामपुर – पीआरवी 2482 को दिनांक 12/09/2023 समय 21:15 बजे इवेंट 12105 पर कालर ने थाना तुलसीपुर  अंतर्गत घटनास्थल मील चुंगी नाका से कमल जी ने बताया कि इनके साथ काम करने वाले दो लोगो ने इनकी पत्नी के साथ घर में आकर गलत काम(दुष्कर्म )किया है I ठेकदार ने कोई मदद नहीं की कमल जी बाहर से मजदूरी करने यहाँ आये है तत्काल पुलिस सहायता चाहिए । इस सूचना पर पीआरवी द्वारा  तत्काल मौके पर पंहुचकर कॉलर से घटना की पुष्टि की गयी एवं कॉलर की निशानदेही पर विपक्षी के घर पर दबिश देकर दोनों अभियुक्तों को पकड़कर  थाने पर सुपुर्द किया गया I घटना की जानकारी सम्बंधित थाना प्रभारी और उच्चाधिकारियों को दी गयी । 
  4. बदायूं - पीआरवी 1316 दिनांक 12.09.2023 को समय 19:16 बजे थाना इस्लामनगर अंतर्गत  चिरिया खेर में अपने निर्धारित प्वाइन्ट पर मौजूद थी तभी पीआरवी को कॉलर से सूचना मिली कि दो बाइक का आपस में एक्सीडेन्ट हो गया है । पीआरवी तत्काल कॉलर की सूचना पर मौके पर पहुंची जहाँ  03 लोग घायल हैं । पीआरवी द्वारा घायलों को तत्काल सभी घायलों को सीएचसी रुदायन इलाज हेतु भर्ती कराया गया । पीआरवी ने घटना की जानकारी घायलों के परिजन व स्थानीय थाने को दी ।
  5. आजमगढ़ - पीआरवी 1023 को दिनांक 12.09.2023 को इवेन्ट  8134  पर समय 17:06 बजे थाना  जहानागंज अंतर्गत भूजही पुल से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भूजही पुल थाना जहानागंज आजमगढ़ में एक्सीडेन्ट हुआ है I इस सूचना पर तत्काल पीआरवी कर्मी द्वारा मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति शराब पीकर गाडी चला रहा था जिसमें एक बाइक से टक्कर हो गयी थी जिसमें एक व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल था जिसे पीआरवी द्वारा एम्बुलेन्स से  पीजीआई चक्रपानपुर भेजवाया गया ।
  6. कानपुर नगर - पीआरवी 0408 को दिनांक 12/09/23 समय 09:28 बजे पीआरबी अपने निर्धारित पॉइंट पर खड़ी थी तभी राहगीरों द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 82 वर्ष है जो जल निगम संस्थान पर काफी बीमार अवस्था में पड़ा हुआ है और कराह रहा है I इस पर पीआरवी  के द्वारा कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए (फील्ड इवेंट 02844 बनवाते हुए ) मौके पर पहुंचे, तो व्यक्ति को देखा तो वह अत्याधिक बीमार था और वह दर्द से कराह रहा था पीआरबी कर्मियों द्वारा पीआरवी वाहन से नजदीकी संजीवनी हॉस्पिटल में इलाज करा कर दवा व फल-फ्रूट आदि अपने निजी व्यय से दिलाकर उक्त व्यक्ति (निहाल सिंह उम्र करीब 82 वर्ष) को उसके आवास पर सुरक्षित पहुंचाया गया ।
  7. गौतमबुद्ध नगर – पीआरवी 2488 को दिनांक 12.09.2023 को समय 22:35 बजे इवेंट 13664 पर थाना बिसरख अंतर्गत पंचशील ग्रीन टावर A3 फ्लैट न0-2001 से कॉलर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है । इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए, मौके पर पहुँच कर देखा कि  संजना W/O आयुष दोनो में झगडा हो रहा है । आयूष गम्भीर रुप से घायल है । घायल को पीआरवी में लिटाकर नजदीकी काशिव हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया तथा घायल के परिजन व चौकी चेरी काउनटी का फोर्स मौके पर मौजूद है ।
  8. श्रावस्ती – पीआरवी 1943 ने दिनांक 12.09.2023 को समय 10:46 बजे अपने निर्धारित प्वाइंट पर जाते समय देखा कि रास्ते में बंजारनपुरवा के पास हाईवे पर एक बाइक व कार में टक्कर हो गई है जिसमे 02 महिलायें, 01 पुरुष, व 01 बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये हैं व कार वाला मौके से फरार है । जिस पर पीआरवी कर्मियो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फील्ड इवेन्ट 03733 बनवाकर, घटना की गंभीरता को देखते हुए आरओआईपी को सूचित करते हुए, घायलों का बाद प्राथमिक उपचार, इलाज हेतु पीआरवी वाहन द्वारा जिला अस्पताल बहराइच में ले जाकर भर्ती कराया गया ।
  9. सिद्धार्थ नगर – पीआरवी 1500 को दिनांक 12.09.2023 को समय 16:59 बजे इवेंट 08045 पर थाना शोहरतगढ़ अंतर्गत परसा रेलवे स्टेशन से कॉलर ने बताया कि स्टेशन पर कोई जीवित नवजात बच्चा रखकर चला गया है I इस सूचना पर पीआरवी 1500 तत्काल मौके पर पंहुची जहाँ एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 4-5 दिन थी स्टेशन पर रखकर कोई चला गया  है I पीआरवी- कर्मियो ने तत्काल वन स्टाप चाईल्ड लाइन सेन्टर की टीम को बुलाकार बच्चे को उनके सुपुर्द किया व मामले से एसएचओ महोदय को अवगत कराया गया
  10. अम्बेडकर नगर - पीआरवी 1666 को दिनांक 12.09.2023 को समय 12.25 बजे इवेंट 04891 पर थाना सम्मनपुर अंतर्गत ग्रा0 कटुई पहाडपुर निकट चनकी बाजार से मारपीट के संबंध में सूचना मिली  । पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुँचे तो पाया कि लड़की मानसिक रुप से विक्षिप्त है तथा इलाज न हो पाने के कारण चोट ने घाव का रूप धारण कर लिया था। पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लड़की को उसके परिजनों के साथ जिला अस्पताल अकबरपुर भिजवाया गया । मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम करायी गयी । उक्त घटना के संबंध में पीआरवी कर्मियों द्वारा थाना प्रभारी को अवगत कराया गया ।
  11. गोंडा - पीआरवी 0871 को दिनांक 12.09.2023 को समय 20:56 बजे इवेंट 1741 पर थाना नवाबगंज अंतर्गत इमपल्स स्कूल के पास से सूचना प्राप्त हुई कि टेम्पू और डीसीएम में एक्सीडेन्ट हुआ है । 10 लोग घायल है एम्बुलेंस की सहायता चाहिए । इस सूचना पर  पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कि डीसीएम और टेम्पू में एक्सीडेन्ट हुआ है मौके पर 02 लोगों को मृत्यु हो गयी है तथा 08 लोग घायल है । पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु एम्बुलेंस एवं पीआरवी की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया तथा मौके पर थाने  की फोर्स मौजूद  है , आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
  12.   गोंडा – पीआरवी 0857 को दिनांक 12.09.2023 को समय 12:17 बजे इवेंट 4820 पर थाना कर्नलगंज अंतर्गत सहीमन बाबा से सूचना प्राप्त हुई कि बाइक और ई-रिक्शा  में एक्सीडेन्ट हो गया है । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा  तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कि कालर को हल्की चोट आयी थी जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज करवाया गया तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु थाने पर जाने को बताया गया ।
  13. सहारनपुर -  पीआरवी 0980 दिनांक 12.09.2023 को समय 21:45 बजे थाना देवबन्द अंतर्गत लखनौती  रोड  पर अपने पॉइंट पर मौजूद थी तभी देखा कि अचानक एक ट्रक नाले मे गिर गया है जिसमें एक व्यक्ति गम्भीर रुप से  घायल हो गया है I पीआरवी स्टाँफ द्वारा घायल को तत्काल पीआरवी के माध्यम से सीएचसी देवबन्द मे भर्ती कराया गया उक्त घटना के सम्बन्ध मे पीआरवी द्वारा फील्ड इवेंट 12713 बनवाया गया
  14. उन्नाव - पीआरवी 2917 को दिनांक 12.09.2023 को समय 20:29 बजे इवेंट 11223 पर थाना अचलगंज अंतर्गत पॉपुलर धर्मकांटा यूपीएसआईडीसी बंथर से कालर ने बताया कि सुशील नाम के व्यक्ति ने मेरी बहन के साथ गलत काम किया है बहन की उम्र 17 वर्ष है, प्रतिवादी अपने घर पर मौजूद है जल्द से जल्द पुलिस सहायता चाहिए नहीं तो प्रतिवादी घर से भाग जायेगा I पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ प्रतिवादी यू0पी0 112 की पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पीआरवी कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए दौड़ कर प्रतिवादी को पकड़ लिया, पीआरवी कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को सूचित कर प्रतिवादी को ले जाकर थाने में सुपुर्द किया, थाने द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए प्रतिवादी के खिलाफ मु0अ0स0- 197/ 2023 धारा 376 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है I
  15. उन्नाव – पीआरवी 2913 को दिनांक 12.09.2023 को समय 12:59 बजे इवेंट 05270 पर थाना कोतवाली सदर अंतर्गत दयाल खेड़ा रेलवे लाइन के पास से  कालर ने बताया कि एक व्यक्ति रेलवे लाइन के किनारे बने बोरवेल में गिर गया है लगभग एक घंटे से फसा है I पीआरवी कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर देखा कि एक व्यक्ति रेलवे लाइन किनारे बने बोरवेल में गिर गया है और उसी में बुरी तरह फसा हुआ है जिसकी गहराई लगभग 12 फीट है व्यक्ति मूक वधिर है I पीआरवी कर्मचारियों ने अविलंब जेसीबी मशीन बुलवा कर के लगभग 10 फीट खड्ढा खुदवाया और ग्रामीणों की सहायता से छेनी व बेलचे और हथौड़े द्वारा सीमेंट के बने बोरवेल को कटवा कर व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला गया घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस व व्यक्ति के परिजनों को दी गई  I
  16. देवरिया - पीआरवी 4272 को दिनांक 12.09.2023 को समय 13.35 बजे इवेन्ट संख्या-5670 पर थाना खुखुन्दू क्षेत्रान्तर्गत खुखुन्दू से   कालर ओमकार नाथ मिश्रा ने सूचना दी कि एक व्यक्ति बाइक से रास्ते में चलते हुये टक्कर मार दी है I व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है । इस सूचना पर पीआरवी तत्काल  मौके पर पहुंची जहाँ सीएचसी खुखुन्दू के सामने एक व्यक्ति को रोड पर तेज रफ्तार से आ रहे बाइक वाले ने टक्कर मार दिया है, जिससे व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है । सर में चोट आई है, बेहोशी हालत में है । ऐसी स्थिति में पीआरवी कर्मियों द्वारा मानवीय संवेदना का परिचय देते हुये घायल व्यक्ति को सीएचसी खुखुन्दू से रेफर होने के पश्चात तत्काल एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भिजवाया गया । उक्त घटना से थाने को अवगत कराया गया । मौके पर थाने की फोर्स मौजूद है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।