प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 15092023

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 15092023

                                                          प्रेस नोट

      आपातसेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरणप्रकाशनार्थ

     दिनांक : 15-09-2023

  1. रायबरेली -  पीआरवी 1780 दिनांक 14.09.2023 को समय 00:21 बजे इवेंट 00161 पर थाना खीरो अंतर्गत सेवनपुर खीरों में पीआरवी अपने रूट चार्ट के अनुसार गस्त कर रही थी तभी सेवनपुर गांव के पास 04 संदिघ्ध व्यक्ति दो मोटर साइकिल पर चार सोलर पैनल ले जाते दिखे । पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना का फील्ड इवेंट 00161 बनवाया गया तथा चारों व्यक्तियों से सोलर पैनल के बारे में पूछताछ की गयी तो पता चला कि सोलर पैनल चोरी करके ले जा रहे थे संदिग्धता के कारण चारों व्यक्तियों को थाना खीरों लेजाकर चारों पैनल सहित थाना कार्यालय में सुपुर्द किया गया । घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक महोदय को दी गयी ।
  2. गौतमबुद्ध नगर - पीआरवी 1867 दिनांक 14.09.2023 को समय 00:05 बजे अपने लोकेशन थाना बिसरख अंतर्गत पॉइंट गौर सिटी 1 व 2 के मध्य खडी थी तभी गगन पब्लिक स्कूल की तरफ से सिटी प्लाजा की तरफ सर्विस रोड पर आते समय एक कार, एक स्कूटी को टक्कर मार कर भाग रही थी । उसी समय पीआरवी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए, पीआरवी द्वारा कन्ट्रोल द्वारा फील्ड इवेन्ट 0047 बनवाकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया तथा पीआरवी कर्मियों द्वारा प्रतिवादी की गाडी को काफी दूर तक पीछाकर पकड लिया गया I गाडी को अग्रिम कार्यवाही चौकी इंचार्ज गौर सिटी -1 को सुपूर्द किया गया व घायलो को पीआरवी में लिटाकर नजदीकी सर्वोदय होस्पिटल में एडमिट कराया गया तथा घायल के परिजनों को सूचना दी गई ।
  3. गौतमबुद्ध नगर – पीआरवी 1241 को दिनांक 14.09.2023 को समय 11:58 बजे एक्सीडेंट की जानकारी मिली I पीआरवी द्वारा घटना का फील्ड इवेन्ट नं0-03925 बनवाते हुए थाना कासना अंतर्गत पेरीफेरल हाईवे सिरसा कट पर  मौके पर जाकर देखा कि दुर्घटनाग्रस्त कैंटर के ड्राइवर राघादास गाडी में टक्कर लगने के कारण केन्टर में ही फसा हुआ था एवं  जो गम्भीर रुप से घायल होने के कारण बाहर नही निकल पा रहा था उसी समय पीआरवी कर्मचारीयो द्वारा राहगीरो की मदद से चालक को खिड़की तोड़कर केन्टर से बाहर निकाला गया व गाडी में बैठे अन्य व्यक्ति भजन लाल को भी चोट लगी थी । पीआरवी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्तियो को उपचार हेतू एम्बूलेंस से जे.आई.एम  होस्पिटल में  एडमिट कराया गया तथा घायल के परिजनों व थाना कासना को सूचना दी गई । पीआरवी कर्मियो के द्वारा केन्टर तथा गाड़ी को रोड़ से हटवाया गया।
  4. बलरामपुर – पीआरवी 3379 दिनांक 14/09/2023 समय 04:27 बजे इवेंट 00830 पर थाना कोतवाली देहात घटनास्थल सेखुइया कलां(कोतवाली देहात के पास ) से रामसेवक तिवारी जी ने सूचना दी कि ट्रक और कार में एक्सीडेंट हो गया है I एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है दोनों वाहन मौके पर मौजूद है I तत्काल एम्बुलेंस और पुलिस सहायता चाहिए । इस सूचना पर पीआरवी 3379 द्वारा  तत्काल मौके पर पंहुचा गया जहाँ ट्रक और मारुति  में  जोरदार टक्कर हुई है I मारुति चालक गंभीर रूप से घायल है I घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बलरामपुर भेजा गया I घटना की जानकारी घायल व्यक्ति के परिजनों को दी गयी ।
  5. बाराबंकी - पीआरवी 4469 को दिनांक 14.09.2023 को समय 19:58 बजे इवेंट 09800 पर थाना देवा अंतर्गत मुरादाबाद से कालर ने सूचना दिया कि मोटर साइकिल वाला पड़ा हुआ है । एक लोग घायल हैं । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ एक बाइक सवार व्यक्ति अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़ी बाइक से टकरा कर घायल हो गया है । पीआरवी कर्मचारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के सम्बन्ध में प्र0नि0 महोदय को अवगत कराया व घायल व्यक्ति को एम्बुलेन्स की सहायता से समर्पण अस्पताल इलाज हेतु भिजवाया गया । घायल के परिजन व थाने की फोर्स भी मौके पर आ गई I
  6. बाराबंकी - पीआरवी 1723 को दिनांक 14.09.2023 को समय 14:12 बजे इवेंट 05421 पर थाना बदोसराय अंतर्गत बरौलिया से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ दो पिकप गाड़ी आमने सामने से आपस में टकरा गयी थी । एक्सीडेन्ट में कई लोग घायल हैं । पीआरवी कर्मचारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के सम्बन्ध में प्र0नि0 महोदय को अवगत कराया व घायल व्यक्तियों 1.अली असगर पुत्र गोटे 2. शबनम पत्नी रोशनअली 3.मुन्नी पत्नी बल्लू 4. कैसरजहां पत्नी मो0 अतीक 5. सायरा खातून पत्नी करीमबक्श 6. रफीकुल पत्नी रफीक 7.सलमा पत्नी तनवीर 8.समा पत्नी मैनुद्दीन को सीएचसी सिरौली गौसपुर प्राथमिक उपचार हेतु भिजवाया गया ।
  7. बदायूं - पीआरवी 1325 दिनांक 14.09.2023 को समय 13:39 बजे थाना मुजरिया अंतर्गत मुजरिया में अपने निर्धारित प्वाइन्ट पर खड़ी थी तभी एक राहगीर ने बताया कि पास में एक बाइक का एक्सीडेन्ट हो गया है । पीआरवी कर्मचारीगणों ने बिना देरी किये कन्ट्रोल रूम को अवगत कराकर फील्ड इवेन्ट 5051 प्राप्त कर मौके पर पहुचे तो देखा कि एक बाईक का एक्सीडेंट हो गया है जिस पर 03 लोग सवार थे । हनीफ S/O बदलू ने बताया कि हम 02 बाइक से बदायूं जा रहे थे जिसमें से एक बाईक पीछे रह गयी थी जिसको एक बस वाला टक्कर मार के भाग गया है । पीआरवी कर्मियो ने बिना देरी किये 03 घायलों को पीआरवी वाहन द्वारा सीएचसी उझानी में भर्ती कराया ।
  8. वाराणसी - पीआरवी 0614 को दिनांक 14.09.2023 को समय 18:20 बजे इवेंट 03494 पर थाना मण्डुवाडीह अंतर्गत से कालर ने बताया गया कि नानी कुँआ मे गिर गई है I इस सूचना पर पीआरवी 0614 द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर कुँआ से महिला को सकुशल कुँआ  बाहर निकाला गया I
  9. आजमगढ़ - पीआरवी 3858 को दिनांक 14.09.2023 को इवेन्ट 1897 पर समय 09.05 बजे सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम-लेरुआ थाना तहबरपुर में एक लड़का स्कूल जाती लड़कियो को कमेन्ट करता हैं I इस सूचना पर पीआरवी कर्मी मौके पर पहुचें तो ज्ञात हुआ कि मौके पर छेड़खानी की घटना सत्य थी पीआरवी द्वारा विपक्षी लड़का शुभम प्रजापति पुत्र सत्यकेश प्रजापति निवासी ग्राम तहबरपुर आजमगढ़ को पकड़कर थाने ले जाकर सुपुर्द किया गया अग्रिम कार्रवाई थाने द्वारा की जाएगी ।
  10. बरेली - पीआरवी 0191 को दिनांक 14.09.2023 को समय 15:05 बजे इवेंट 6039 पर थाना शेरगढ़ अंतर्गत पंडेरा तिराहा से कालर अनुज कुमार ने दो वाहनो मे टक्कर व गड्ढे मे गिरने की सूचना दी । पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँची जहाँ एक इको व बाइक मे टक्कर हो गयी थी व दोनो वाहन सड़क किनारे गड्ढे मे गिर गयी थी । पीआरवी कर्मियो ने इको मे फँसे लोगो को गड्ढे से वाहर निकाला जिसमे दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये थे I दोनों घायलों को तुरन्त मौके से पीआरवी वाहन व 108 ऐम्वुलेंस के द्वारा सीएचसी शेरगढ़ मे भर्ती करा दिया गया ।
  11. संत कबीर नगर - पीआरवी 1489 को दिनांक 14.09.2023 को समय 15:50 बजे इवेंट 6498 पर थाना महुली अंतर्गत अमेदवा से किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट/विवाद होने से 01 व्यक्ति  के घायल होने के संम्बन्ध में सूचना दिया । सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों व्दारा घटना स्थल पर समय से  पहुचकर विवाद को शान्त कराकर मारपीट में घायल हुये व्यक्ति को एम्बुलेन्स 108 की सहायता से प्रा0स्वा0के0 नाथनगर भेजवाया गया तथा घटना के सम्बन्ध मे थाना महुली को अवगत कराया गया ।
  12. संत कबीर नगर – पीआरवी 1486 को दिनांक 14.09.2023 को समय 08:00 बजे इवेंट 09282 पर थाना दुधारा अंतर्गत राजापुर सरैया से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट/विवाद होने से 02 व्यक्तियों के घायल होने के संम्बन्ध में सूचना दिया । सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों व्दारा घटना स्थल पर समय से  पहुचकर विवाद को शान्त कराकर मारपीट में घायल हुये व्यक्तियों को एम्बुलेन्स 108 की सहायता से  अस्पताल भेजवाया गया तथा घटना के सम्बन्ध मे थाना दुधारा को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एंव सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर मारपीट मे घायल हुये व्यक्तियों को ईलाज हेतु अस्पताल भेजवाकर उनकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों व्दारा सराहना की गयी ।
  13. संत कबीर नगर – पीआरवी 1484 को दिनांक 14.09.2023 को समय 20:58 बजे इवेंट 0622 पर थाना धनघटा अंतर्गत मुण्डेरा शु्क्ल से कालर ने मार्ग दुर्घटना में  01 व्यक्ति के घायल होने के संम्बन्ध में सूचना दिया सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों व्दारा घटना स्थल पर समय से पहुचकर दुर्घटना मे घायल हुये व्यक्ति को ईलाज हेतु एम्बुलेंस 108 से सीएचसी महुली भेजवाया गया तथा घटना के सम्बन्ध मे थाना धनघटा को अवगत कराया गया ।
  14. मुरादाबाद - पीआरवी 0257 को दिनाँक 14.09.23 को समय 17:04 बजे थाना सि0ला0 अंतर्गत आशियाना  कालोनी पीआरवी ने बताया कि दो बाईक का एक्सीडेन्ट हुआ है पीआरवी ने तुरन्त फील्ड ईवेन्ट 0257 बनवाया और दो व्यक्ति घायल थे दोनो को पीआरवी कर्मियो द्वारा सरकारी वाहन से ही जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया दोनो व्यक्ति ज्यादा घायल थे थाना पुलिस को सूचना दे दी गयी है I
  15. सीतापुर - पीआरवी 3323 को दिनांक 14.09.2023 को समय 20:00 बजे इवेंट 9676 पर थाना मिश्रित अंतर्गत किशुनपुर से कालर ने विवाद की सूचना दी I पीआरवी कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि कालर को विपक्षी द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था । पीआरवी कर्मियों द्वारा घायल को एम्बुलेन्स की सहायता से तत्काल सीएचसी मिश्रित भेजा गया तथा उक्त घटना से सम्बन्धित थाना हाजा को सूचित किया गया ।इस प्रकार पीआरवी कर्मचारियों द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जान बचायी गयी ।
  16. सिद्धार्थ नगर – पीआरवी 1507  को दिनांक 14.09.2023 को समय 17:41 बजे इवेंट 07916 पर थाना शिवनगर डिड़ई अंतर्गत तिलौली पोखरभिटवा से कॉलर ने बताया कि बाइक से एक्सीडेंट हो गया है दो लोग घायल है एम्बुलेंस सहाता चाहिए I प्राप्त पर पीआरवी 1507 अविलम्ब कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पंहुची तो ज्ञात हुआ कि दो बाइक आमने -सामने आकर टकरा गई  है I जिससे दो लोग घायल हो गये है काफी चोट आयी चोटिल को इलाज हेतु एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी  तिलौली मे भर्ती कराया गया जिससे घायल की जाल बचायी जा सकी व मामले से एसएचओ महोदय को अवगत कराया गया व जरिए दुरभाष घायलो के परिजनो को सुचित किया गया ।
  17. उन्नाव - पीआरवी 2906 दिनांक 14.09.2023 को समय 11:28 बजे अपने निर्धारित प्वाइंट थाना कोतवाली सदर अंतर्गत सीएनजी पेट्रोल पंप के पास अकरमपुर पर खड़े थे, एक राहगीर ने बताया कि कुछ दूरी पर एक बाईक वाला साईकिल मे टक्कर मार कर भाग गया है साईकिल सवार गंभीर हालत घायल पड़ा है जल्द से जल्द पुलिस सहायता चाहिए । पीआरवी कर्मचारियों ने तत्काल ROIP कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए फील्ड इवेंट 03578 बनवाते हुए मौके पर पहुंच कर देखा कि साईकिल सावर गंभीर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है और काफ़ी खून बह रहा है I पीआरवी कर्मचारियों ने अविलंब अपनी पीआरवी वाहन से ले जाकर कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां समय रहते डॉक्टरों द्वारा घायल व्यक्ति ईलाज शुरू किया जा सका और जान बचाई जा सकी, घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस और घायल व्यक्ति के परिजनों को दी गई I
  18. कानपुर नगर - पीआरवी 0786 को दिनांक 14/09/23 समय 19:19 बजे इवेन्ट संख्या 09199 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना चकेरी अंतर्गत रामादेवी हाईवे के ऊपर एक्सीडेंट हो गया है इस पर पीआरवी तत्काल रवाना होकर मौके पर पहुंची, उक्त घायल व्यक्ति (अभिषेक) को पीआरवी द्वारा प्राथमिक उपचार देते नजदीकी कांशीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया घायल व्यक्ति के परिजनों को जरिये दुरभाष सूचित किया गया हॉस्पिटल में परिजन आ गए जिनकी देखरेख में इलाज  चल रहा है घटना में बारे में थाना चकेरी को अवगत कराया गया ।
  19. गोंडा - पीआरवी 0871 को दिनांक 14.09.2023 को समय 13:00 बजे इवेंट 4620 पर थाना नबाबगंज अंतर्गत तुरकौली नन्दिनी स्कूल के पास से सूचना प्राप्त हुई कि दो मोटरसाइकिल आमने - सामने लड गयी है ।  03 लोग घायल है ।  पुलिस सहायता चाहिेये ।  इस सूचना पर पीआऱवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुँचे तो देखा कि एक्सीडेन्ट हुआ है ।  01 की मृत्यु हो गयी है 02 लोग गम्भीर रूप से घायल है । पीआऱवी कर्मियो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घायल व्यक्ति को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल गोनार्द मे भर्ती कराया गया।  तथा एक घायल व्यक्ति को सी0एच0सी 0 नबाबगंज भेजा गया । मौके पर थाने की फोर्स आ गयी है । 
  20. मथुरा - पीआरवी 1884 दिनांक 14.09.2023 को समय 19:10 बजे इवेंट 09067 पर थाना गोविंद नगर अंतर्गत परिक्रमा मार्ग बृन्दावन में अपने निर्धारित पोइंट पर खडी थी तभी कॉलर ने बताया कि एक 05 बर्ष की बच्चा जो कि अपना नाम कृष्णा बता रहा है बृन्दावन रोड पर रोता हुआ मिला है। सूचना मिलते ही पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँची तथा बच्चे के घर की जानकारी की तो जानकारी मिली कि बच्चा जमुना कॉलोनी का रहने वाला है बच्चे की माँ का नाम ज्योति व पिता का नाम अशोक है पीआरवी कर्मियो के द्वारा बच्चे को उसके सहीं पते पर ले जा कर छोडा गया बच्चे के माता पिता बच्चे को पाकर बहुत खुश हुये ।
  21. सहारनपुर - पीआरवी 0993 को दिनाँक 14-09-2023 को समय 12:58 बजे इवेंट 4600 पर थाना नकुड नानू वाला नियर सैनी वाली गली से सूचना प्राप्त हुई कि जमीन को लेकर दो पक्षों में झगडा हो रहा है एक व्यक्ति  घायल है I इस सूचना पर पीआरवी स्टाँफ द्वारा मौक पर पहुँचकर  देखा तो । एक व्यक्ति गम्भीर रुप से  घायल हो गया जिसको पीआरवी कर्मियों  द्वारा तत्काल पीआरवी के माध्यम से सीएचसी नकुड  मे भर्ती कराया गया अगिम कार्यवाही थाने पुलिस नकुड द्वारा  की जायेगी ।
  22. जौनपुर - पीआरवी 2317 को दिनांक 14.09.2023 को समय 18:00 बजे इवेंट 08153 पर थाना लाइनबाजार अंतर्गत ग्राम- कन्हाईपुर से सूचना  मिली कि भाई घर से सोना चांदी चोरी करके भाग गए है । इस सूचना पर पीआरवी 2317 के कर्मचारीगण तत्काल मौके पर गए पता चला कि कालर का भाई उसके जेवर सोना चाँदी चुरा ले गया जब कालर के भाई से फोन पर बात किया गया जहाँ पर था उसके पास गए काफी पुछताछ करने पर उसने बताया की अपने दोस्त के घर पर जेवर छुपाकर रखा है जिसे दोस्त के घर से निकालकर लाया । पीआरवी 2317 के कर्मचारीगण के द्वारा कालर के जेवरात उसे वापस किया गया । विपक्षी को थाने लाकर कार्यालय में सुपुर्द किया गया ।