प्रेस विज्ञप्ति दिनांक16092023

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक16092023

प्रेस नोट

आपातसेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरणप्रकाशनार्थ

दिनांक:16.09.2023

  1. रामपुर- पीआऱवी 1399 को दिनांक 15/09/2023 को समय 02:35 बजे इवेंट 0774 पर थाना शहजादनगर अंतर्गत पट्टी कल्याणपुर से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी  । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो बस और डीसीएम का आपस में टकराकर एक्सीडेन्ट हो गया है जिसमें 07 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे I पीआऱवी कर्मियो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना पुलिस के साथ मिलकर घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाना एवं घायलो के परिजनों को दी गयी I
  2. बलरामपुर- पीआऱवी 2486 को दिनांक 15/09/2023 को समय 17:15 बजे इवेंट 8306 पर थाना को० देहात अंतर्गत खम्हुआ बिशुनापुर से कॉलर ने लड़की से छेड़खानी की सूचना दी  । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंचे तो मौके पर  कॉलर और विपक्षी मिले विपक्षी ने कॉलर की लड़की की कुछ आपत्तिजनक फोटोज और विडियो बना रखी है जिसे वायरल कर रहा है,और विपक्षी द्वारा बार बार घर में घुस कर लड़की के साथ छेड़खानी की जाती है I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुयें विपक्षी को पकड़ कर थाने पर सुपूर्द किया गया I उक्त घटना की सूचना स्थानीय थाना एवं घायलो के परिजनों को दी गयी I
  3. गाजीपुर- पीआऱवी 3177 को दिनांक 15/09/2023 को समय 07:22 बजे इवेंट 1634 पर थाना मुर्दाह अंतर्गत हैदरगंज से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी  । प्राप्त सूचना पर पीआरवीकर्मियों द्वारा  तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो बाइक की टक्कर से राहगीर  व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था I जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे I पीआऱवी कर्मियो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा सदर अस्पताल भिजवाया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाना एवं घायलों के परिजनों को दी गयी I
  4. बाराबंकी- पीआऱवी 1703 को दिनांक 15/09/2023 को समय 05:24 बजे इवेंट 1048 पर थाना रामनगर अंतर्गत गोंदौरा से कॉलर ने दिवाल गिर गयी है कुछ लोग घायल हो गये है की सूचना दी  । प्राप्त सूचना पर पीआरवीकर्मियों द्वारा  तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा  तो मिट्टी के  घऱ की दीवार गिर गयी है जिसमें एक लोग दब गये हैं । पीआरवीकर्मियों द्वारा  त्वरित कार्यवाही करते हुये गांव वालों की मदद से मिट्टी में दबे व्यक्ति को निकाला गया, जो कि गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं । पीआरवीकर्मियों द्वारा  घायल व्यक्ति को तत्काल एम्बुलेन्स की सहायता से सीएचसी रामनगर भिजवाया गया । मौके पर थाने की फोर्स मौजूद है अग्रिम कार्यवाही उनके द्वारा की जा रही है ।
  5. अमरोहा - पीआऱवी 3587,2384 को दिनांक 15/09/2023 को समय 15:15 बजे इवेंट 6933 पर थाना नौगावा सादात अंतर्गत ग्राम हादीपुर का जंगल से कॉलर ने सूचना दी कि उसकी पत्नी का अपहरण हो गया है I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें मौके पर मौके पर पहुचने पर कॉलर नहीं मिला कॉलर को तलाश किया गया तो वह ग्राम हादीपुर के जंगल में हाई टेंशन बिजली लाइन के टावर पोल पर कॉलर स्वयं अपने 10 वर्षीय बेटे को अपनी पीठ पर बांधकर उस बिजली टावर पर काफी ऊंचाई तक चढ़ा हुआ था I कॉलर के इस घातक कदम की सूचना आरओआईपी और स्थानीय पुलिस को तुरंत दी गई आरओआईपी द्वारा तुरंत दूसरी पीआऱवी को भी सहायता के लिए मौके पर भेजा गया और कॉलर के परिवारजनों को भी मौके पर बुलाया गया। पीआरवी कर्मियों को स्थानीय लोगों व परिवारजनों द्वारा कॉलर के पारिवारिक कलह की वजह उसकी पत्नी का नाराज होकर घर से चले जाना बताया गया। जिसके कारण खुद को कॉलर ने अपने बेटे के साथ हाई टेंशन लाइन टावर पर चढ़ा लिया और आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा। स्थानीय पुलिस और परिवारजनों की सहायता से कॉलर की पत्नी को मौके पर बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद कॉलर को हाई टेंशन लाइन टावर से नीचे सकुशल उतार लिया गया ।
  6. सहारनपुर - पीआऱवी 0979 को दिनांक 15/09/2023 को समय 01.12 बजे इवेंट 0496 पर थाना देवबन्द अंतर्गत मास्टर जी का ढाबा देवबन्द रोड सहारनपुर से होने की सूचना मिली l पीआरवी कर्मियों ने तत्काल मौक पर पहुँचकर देखा तो दो गाडियो के बीच एक्सीडेन्ट में दो व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गए हैं l पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीआरवी वाहन से घायलों को इलाज हेतु सीएचसी देवबन्द मे भर्ती कराया गया । उक्त घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाना एवं घायलों के परिजनों को दी गयी I
  7. कुशीनगर - पीआऱवी 2535 को दिनांक 15/09/2023 को समय 21.49 बजे इवेंट 2766 पर थाना कसया अंतर्गत मल्लू डीह से सूचना मिली  कि 2 लड़के रास्ता भटक गए हैं  प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची l पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त लड़को से पूछ ताछ कर उनको सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया l
  8. कुशीनगर - पीआऱवी 2526  को दिनांक 15/09/2023 को समय 16.35 बजे इवेंट 7834 पर थाना नेबुआ नौरंगिया अंतर्गत अतरडीहा से अपहरण की सूचना मिली कि प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि कालर की बहन की लड़की जिसकी उम्र 16 वर्ष है घर से गायब है l  पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कालर की निशानदेही पर लड़की की तलाश करना प्रारम्भ किया तो उक्त लड़की रास्ते में मिल गयी l लड़की को सकुशल परिजनों को सुपूर्द किया गया l
  9. आगरा - पीआऱवी 0055 को दिनांक 15/09/2023 को समय 17:35 बजे इवेंट 8532 पर थाना  एत्मादपुर अंतर्गत मनोहर पुर  से कॉलर ने आग लगने की सूचना दी  । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कि एक कि एक मकान में रखे सिलेन्डर में आग लगी हुयी है आग फैलने की सम्भावना है उक्त घटना के सम्बन्ध में कन्ट्रोल व स्थानीय थाने को अवगत कराते हुए पीआऱवी कर्मियो द्वारा वहाँ पर मौजूद भी़ड को हटाते हुए वडी सावधानी पूर्वक सिलेन्डर को मकान की छत पर ले जाकर सिलेन्डर में लगी आग को बुझा दिया सभी सुरक्षित है कोई जन हानि नही है सिलेन्डर में आग लगी हुयी है आग फैलने की सम्भावना है पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें उक्त घटना के सम्बन्ध में कन्ट्रोल व स्थानीय थाना  को अवगत कराते हुए पीआऱवी कर्मियो द्वारा वहाँ पर मौजूद भी़ड को हटाते हुए वडी सावधानी पूर्वक सिलेन्डर को मकान की छत पर ले जाकर सिलेन्डर में लगी आग को बुझा दिया गया Iसभी सुरक्षित है कोई जन हानि नही है ।
  10. श्रावस्ती - पीआऱवी1942 को दिनांक 15/09/2023 को समय 10:58 बजे पर थाना  भिनगा अंतर्गत जगतापुर मोड़ पर अपने निर्धारित प्वाइंट पर जाते समय देखा कि रास्ते में मोड़ के पास दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई है जिसमें एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है Iपीआरवी कर्मियो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना का फील्ड इवेन्ट 4075 बनवाकर, पीआरवी द्वारा जिला अस्पताल बहराइच में ले जाकर भर्ती कराया गया । उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
  11. गोंडा - पीआऱवी 0877 को दिनांक 15/09/2023 को समय 14:48 बजे इवेंट 6657 पर थाना इटियाथोक अंतर्गत करूवापारा से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी  । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ  एक व्यक्ति  बाइक से गिरकर गंभीर  रूप से घायल हो गया था I Iपीआरवी कर्मियो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति को इलाज हेतु एम्बुलेन्स की सहायता से  सीएचसी इटियाथोक पहुँचाया गया ।  पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
  12. गोंडा - पीआऱवी 0862 को दिनांक 15/09/2023 को समय 00:31 बजे इवेंट 0254 पर थाना परसपुर अंतर्गत लोहांगपुर से कॉलर ने एक व्यक्ति के गुमशुदा होने की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुचने पर ज्ञात हुआ कि कॉलर  के बहन के पति गनेश 02 बजे से लापता है ।  पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें आस पास तलाश की तो एक अज्ञात व्यक्ति डेहरास की तरफ जा रहा था । पीआऱवी द्वारा व्यक्ति को रोककर पूछताछ किया गया तो अपना नाम और पते की जान कारी  दी I तथा फोटो से भी पहचान किया गया । तत्पश्चात पीआरवी कर्मियो द्वारा परिजनो को बुलाकर सुपूर्द किया गया । 
  13. सीतापुर- पीआऱवी 1829 को दिनांक 15/09/2023 को समय बजे 20:30इवेंट 2146 पर थाना थानगांव अंतर्गत वैन सहोलिया से कॉलर ने एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने कि सूचना मिली I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ पिता व पुत्र के मध्य आपसी विवाद को लेकर युवक ने  फांसी लगाने हेतु अपने घर में कमरे का दरवाजा बन्द कर लिया था। पीआरवी कर्मियों ने तत्काल दरवाजे को तोड़ते हुये कमरे के अन्दर प्रवेश किया तो कमरे में राजू उपरोक्त फांसी के फंदे पर लटक रहा था,पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति को फंदे से उतार कर प्राथमिक उपचार करते हुये एम्बुलेन्स की सहायता से सीएचसी रेउसा भिजवाया गया I उक्त घटना के सम्बन्ध में  थाना हाजा को सूचित किया गया I
  14. झाँसी - पीआऱवी 0377 को दिनांक 15/09/2023 को समय 18:49 बजे पर थाना बड़ागांव अंतर्गत कस्बा तिराहा पर पीआरवी अपने निर्धारित प्वाइंट मानसरोवर पर खडी थी तभी एक राहगीर के द्वारा बताया गया कि कस्बा तिराहे के पास एक बाइक सवार का व्यक्ति का एक्सीडेट हो गया है जो गंभीर रूप से घायल हो गया है I  राहगीर की सूचना पर उक्त स्थान पर पीआरवी पहुची तो देखा की एक घायल व्यक्ति रोड के किनारे पर पडा था जिसकी पत्नी भी मौके पर मौजूद थी। आरओआईपी से फील्ड इवेंट 9524बनवाकर और घायल व्यक्ति को पीआरवी मे लिटाकर मेडिकल कालेज झांसी मे भर्ती कराया गया I पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दी गई I
  15. संतकबीर नगर - पीआऱवी 3311 को दिनांक 15/09/2023 को समय 17:02 बजे इवेंट 8146 पर थाना धनघटा अंतर्गत खैरगढ से कॉलर ने-मार पीट की सूचना दी  । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें घायल व्यक्ति को एम्बुलेन्सकी सहायता से प्रा0स्वा0के0 मलौली भेजवाया गया, तथा घटना के सम्बन्ध मे थाना धनघटा को अवगत कराया गया ।