प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 17092023

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 17092023

प्रेस नोट

      आपातसेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरणप्रकाशनार्थ

     दिनांक : 17-09-2023

 

 

  1. रायबरेली- पीआरवी 1780 को दिनांक 16-09-2023 को समय 00:46 बजे इवेंट 0384 पर थाना लालगंज अंतर्गत निहस्था बैंक लालगंज में पीआरवी अपने निर्धारित प्वाइंट पर गश्त कर रही थी तभी निहस्था बैंक के पास लालगंज -उन्नाव रोड पर एक अल्टो कार की रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर हुई है I पीआरवी कर्मियों त्वरित कार्यवाही करते हुए फील्ड इवेंट बनवाय़ा तथा मौके पर जाकर अल्टो कार में फसे 05 व्यक्तियों (02 पुरुष, 01 महिला व 02 बच्चे) को राहगीरों की मदद से पीआरवी वाहन से टोचन कर अल्टो गाडी से बाहर निकाला गया l जिसमे 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी 02 गंभीर रूप से घायल बच्चों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लालगंज भिजवाया गया । घायलों को अल्टो से बाहर निकालते समय आरक्षी रामकुमार को भी हाथ में चोट आई है ।
  2. रायबरेली- पीआरवी 1739 को दिनांक 16-09-2023 को समय 10:26 बजे इवेंट 3818 पर थाना ऊंचाहार अंतर्गत नन्दलाल डाबा ऊंचाहार से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ एक ट्रक ने SANTRO गाडी को पीछे से टक्कर मार दी थी l ट्रक चालक ट्रक छोडकर मौके से भाग गया है जिसमे 02 लोग घायल हो गए थे l पीआरवी कर्मियों ने दोनों घायलों को पीआरवी वाहन से इलाज हेतु सीएचसी ऊंचाहार में भर्ती कराया l घटना के बारे में स्थानीय थाना को अवगत कराया गया । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।
  3. जालौन- पीआरवी 1587 को दिनांक 16-09-2023 को समय 20:36 बजे इवेंट 1307 पर थाना उरई अंतर्गत इंदिरा नगर उरई से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि एक बाइक सवार को ट्रक वाले ने टक्कर मार दी है जिससे बाइक सवार घायल हो गया है l पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति को पीआरवी वाहन से इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया l
  4. बदायूं- पीआरवी 1465 को दिनांक 16-09-2023 को समय 21:38 बजे इवेंट 2461 पर थाना खुखुन्दू अंतर्गत परसिया मिश्र से कालर ने मार-पीट की सूचना दी l प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ कालर द्वारा डायल 112 को सूचना देने की बात को लेकर प्रतिवादी पक्ष द्वारा जो शराब के नशे में थे पीआरवी कर्मियों के समक्ष ही मारपीट करने लगे । ऐसी स्थिति में पीआरवी कर्मियों द्वारा दोनों पक्षों के बीच बचाव कर समझा-बुझाकर शान्त कराया गया । घटना से एसएचओ महोदय को अवगत कराकर उनके आदेशानुसार प्रतिवादी पक्ष से 03 व्यक्तियों को शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत अपने हिकमत अमली से हिरासत में लेकर थाने सुपूर्द किया गया l
  5. बदायूं- पीआरवी 1299 को दिनांक 16-09-2023 को समय 11:27 बजे इवेंट 4561 पर थाना अलापुर अंतर्गत जगत से कालर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति का गला काट दिया है । उसकी हालत ज्यादा गम्भीर है । पीआरवी तत्काल मौके पहुंची जहाँ घायल व्यक्ति की हालत नाजुक थी, गला बुरी तरह से कटा हुआ था, मांस निकल आया था । पीआरवी कर्मियों ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल बदायूं में भर्ती कराया गया जहाँ घायल की हालत ज्यादा गम्भीर होने के कारण घायल को मेडीकल कॉलेज बदायूं रेफर कर दिया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल से मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । घटना की सूचना थाना स्थानीय को दी गई l स्थानीय पुलिस द्वारा प्रतिवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
  6. गाजीपुर- पीआरवी 3156 को दिनांक 16-09-2023 को समय 20:29 बजे इवेंट 1169 पर थाना कोतवाली अंतर्गत गाजीपुर रौजा निकट पंजाब नेशनल बैंक से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि एक बाइक सवार को ऑटो वाले ने टक्कर मार दी है जिससे बाइक सवार घायल हो गया है l घायल को ऑटो चालक द्वारा अपने ऑटो से इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल गोरा बाज़ार ले जाया गया l पीआरवी कर्मियों ने घटना की सूचना घायल के परिजनों व स्थानीय थाना को दी गयी l
  7. आजमगढ़- पीआरवी 3867 को दिनांक 16-09-2023 को समय 06:21 बजे इवेंट 01393 पर थाना पवई अंतर्गत पुरवा पवई से माहिला कालर ने सूचना दी कि एक लड़के द्वारा गलत वीडियो बनाई जा रही है I इस सूचना पर पीआरवी कर्मी मौके पर पहुंचे तो कालर ने बताया  कि एक लड़के ने गलत काम किया हैं तथा वीडियो भी बनाया हैं मौके पर विपक्षी मिला जिसे पीआरवी द्वारा थाने ले जाकर अग्रिम कार्यवाही  हेतु थाना स्थानीय को सुपूर्द किया गया l
  8. अमरोहा- पीआरवी 2396 को दिनांक 16-09-2023 को समय 01:30 बजे इवेंट 0641 पर थाना रहरा अंतर्गत ग्राम जयतोली मुस्तकम से कालर ने सूचना दी गांव का एक लड़का रात में हमारे घर पर तमंचा लेकर चढ़ आया है l मेरे और मेरी बेटी के साथ मारपीट कर रहा है तथा जान से मारने की धमकी दे रहा है l पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि एक लड़का वहां मारपीट के इरादे से घर में आ गया था विरोध करने पर वह पर एक तमंचा 315 बोर छोड़ कर भाग गया l पीआरवी कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से प्रतिवादी की काफी देर तलाश की पर वह नहीं मिला l पीआरवी कर्मियों ने उक्त घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस को अवगत करते हुए अवैध तमंचा 315 बोर स्थानीय थाना को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया l  थाना स्थानीय पर उक्त के संबंध में मु0 अ0 स0 245/23 धारा 3/25 आयुध अधि0(1959) दर्ज किया गया l
  9. संत कबीर नगर- पीआरवी 1495 को दिनांक 16-09-2023 को समय 12:37 बजे इवेंट 5272 पर थाना मेहदावल अंतर्गत जवार से कालर ने मार-पीट होने की सूचना दी l प्राप्त सूचना पर पीआरवी कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर विवाद को शान्त कराते हुए मारपीट में घायल हुये व्यक्तियों  को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया l उक्त घटना की सूचना स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
  10. संत कबीर नगर- पीआरवी 3306 को दिनांक 16-09-2023 को समय 10:20 बजे इवेंट 3750 पर थाना दुधारा अंतर्गत मुडाडीहा खुर्द चौराहा से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी l प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ 02 बाइक की अपास में हुई आमने-सामने  की टक्कर में 02 व्यक्ति घायल हो गए थे l पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए गंभीर रूप हुये व्यक्तियों को ईलाज हेतु एम्बुलेंस से सीएचसी सेमरियावा भिजवाया गया l उक्त घटना की सूचना स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
  11. संत कबीर नगर- पीआरवी 2547 को दिनांक 16-09-2023 को समय 14:03 बजे इवेंट 6215 पर थाना बखिरा अंतर्गत बकहा से कालर ने मार-पीट की सूचना दी l प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में मारपीट हुई है l पीआरवी कर्मियों ने विवाद को शान्त कराकर प्रतिवादी को विधिक कार्यवाही हेतु चौकी बखिरा के सुपुर्द किया गया ।
  12. सीतापुर- पीआरवी 1794 को दिनांक 16-09-2023 को समय 20:30 बजे इवेंट 1264 पर थाना मिश्रिख अंतर्गत हुमायूंपुर से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी l प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था । पीआरवी कर्मियों द्वारा पीआरवी वाहन से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया l उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
  13. गोंडा- पीआरवी 0864 को दिनांक 16-09-2023 को समय 21:56 बजे इवेंट 2812 पर थाना कटरा बाजार अंतर्गत जयरामजोत से कालर ने मार-पीट की सूचना दी l प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ बिजली के तार खींचने को लेकर दो पक्षों में मार-पीट हो गयी थी जिसमे एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्हें इलाज हेतु एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी कटरा बाजार भिजवाया गया ।
  14. गोंडा- पीआरवी 0870 को दिनांक 16-09-2023 को समय 02:34 बजे इवेंट 2812 पर थाना वजीरगंज अंतर्गत गरसर प्यासी का पुरवा से कालर ने मार-पीट की सूचना दी l प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ घायल व्यक्ति को इलाज हेतु एम्बुलेंस की सहायता से  सीएचसी वजीरगंज भिजवाया गया ।
  15. बस्ती- पीआरवी 4320 को दिनांक 16-09-2023 को समय 21:37 बजे इवेंट 2442 पर थाना छावनी अंतर्गत रुपगढ़ सरकारी गोदाम से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी l प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा था l पीआरवी कर्मियों ने घायल व्यक्ति को निजी वाहन की सहायता से अस्पताल भिजवाया l उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
  16. उन्नाव- पीआरवी 3222 को दिनांक 16-09-2023 को समय 10:22 बजे इवेंट 3770 पर थाना मांखी अंतर्गत चकलवंशी से कालर ने महिला के द्वारा आत्महत्या करने की सूचना दी l प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ पारिवारिक विवाद से छुब्द होकर महिला ने जहर खा लिया था और वह बेहोश पड़ी थी l पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को बैटरी ई-रिक्शा से ले जाकर पास के ही निजी लक्ष्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया l उक्त घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई l
  17. गौतमबुद्धनगर- पीआरवी 1851 को दिनांक 16-09-2023 को समय 20:20 बजे इवेंट 1006 पर थाना फेस-3 अंतर्गत से0-67 रोड नोएडा पर पीआरवी अपने निर्धारित प्वाइंट पर इवेंट से वापस हो रही थी  उसी समय एक राहगीर ने एक व्यक्ति के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना दी l प्राप्त सूचना पर पीआरवी कर्मियो के द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया तो एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल बेहोशी की अवस्था में रोड पर पड़ा हुआ था जिसे पीआरवी कर्मियो द्वारा पीआरवी में लिटाकर नजदीकी ओम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया । उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
  18. संतरविदास नगर- पीआरवी 2304 को दिनांक 16-09-2023 को समय 05:31 बजे इवेंट 1193 पर थाना औराई अंतर्गत पीपल का पेड़ के पास कुबेर स्टुडियो घोसिया ओवर ब्रिज से एक्सीडेन्ट की सूचना प्राप्त हुई । प्राप्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुँचे तो ज्ञात हुआ कि अचानक एक महिला के सामने आ जाने से बाइक अनियन्त्रित होकर उस महिला से टकरा गयी । जिसमें 04 लोग (01 पुरुष, 03 महिला) घायल हो गये हैं । पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी घायलों को पीआरवी वाहन से सीएचसी औराई में भर्ती कराया गया l उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
  19. जौनपुर- पीआरवी 2360 को दिनांक 16-09-2023 को समय 13:29 बजे इवेंट 5875 पर थाना मड़ियाहूँ अंतर्गत ग्राम- जमालापुर में पीआरवी अपने निर्धारित प्वाइंट पर गश्त कर रही थी तभी देखा रास्ते में 02 व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हैं l पीआरवी कर्मियों ने तत्काल फील्ड इवेंट बनवाकर घायल व्यक्तियों को पीआरवी वाहन की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया l उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I