प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 18092023

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 18092023

                                                              प्रेस नोट

      आपातसेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरणप्रकाशनार्थ

     दिनांक: 18.09.2023

 

  1. बलरामपुर- पीआऱवी 2464 को दिनांक 17/09/2023 समय 11:14 बजे थाना कोतवाली नगर अंतर्गत अपने निर्धारित प्वाइंट पर खडी थी तभी एक राहगीर ने मौखिक सूचना दी की बिजलीपुर में एक टैक्टर-ट्राली और बाइक में टक्कर हुई है, पीआरवी कर्मियों द्वारा सूचना कण्ट्रोल को देते हुये फील्ड इवेंट 4310 बनवाया गया l पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते घायल महिला को एम्बुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल पहुचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है | मोटरसाइकिल चालक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी है l C-PLAN के माध्यम से मृतक के परिजनों के बारे में जानकारी की गयी और तथा घटना के सम्बन्ध मे परिजनों व थाना को0 नगर को अवगत कराया गया ।
  2. मुजफ्फरनगर - पीआऱवी 2225 को दिनांक 17/09/2023 समय 06.48 बजे  थाना-फुगाना अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि फुगाना गेट पर एक्सीडेंट हो गया है । कॉलर द्वारा बताया गया कि घायल मर चुका है। पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते मौके पर पहुचंकर देखा कि घायल व्यक्ति सडक पर पडा था, जिसकी सांसे चल रही थी l पीआरवी कर्मियों ने पीआरवी वाहन से घायल को CHC बुढाना में भर्ती कराया l घटना के सम्बन्ध मे थाना-फुगाना को अवगत कराया गया ।
  3. बदायूं- पीआऱवी 3536 को दिनांक 17/09/2023 समय 13:35 बजे इवेंट 5619 थाना-सहसवान  अंतर्गत औरंगाबाद से मारपीट की सूचना प्राप्त हुई l प्राप्त सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते मौके पर पहुंचा गया जहाँ कॉलर ने बताया कि मेरे पति का दूसरी महिला के साथ अफेयर है । इसी बात को लेकर बीती रात मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट की और हमें मारने की नियत से तमंचा लेकर आये । पुलिस को देख कर भाग रहे प्रतिवादी को पीछाकर पकड लिया गया । प्रतिवादी के घर से एक 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ । मौके पर थाना सहसवान का फोर्स आ गया है । पीआरवी ने प्रतिवादी को मय अवैध तमंचा थाना पुलिस के सुपूर्द किया ।
  4. आजमगढ़ - पीआऱवी 1027 को दिनांक 17/09/2023 समय 21:41 बजे इवेंट -3112 थाना- तहबरपुर के अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी घर में घुस गया महिला के साथ गलत काम किया हैं  इस सूचना पर पीआरवी कर्मी द्वारा मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि विपक्षी के घर जन्मदिन मनाया जा रहा था जिसमें कालर के घर के सभी लोग गये हुए थे विपक्षी मौका पाकर कालर के घर में आ गया था महिला घर में अकेली थी जिसके साथ गलत काम करने की कोशिश की महिला के मना करने पर महिला के साथ मारपीट भी की है l पीआरवी कर्मियों ने फरार प्रतिवादी की तलाश कर उसे पकड़कर थाने को सुपूर्द किया l
  5. गाजीपुर- पीआरवी 3180 को दिनांक 17/09/2023 समय 02:52 बजे इवेंट 0869 थाना- विरनो के अंतर्गत मलेठी चट्टीपर से एक लावारिस महिला मिलने की सूचना प्राप्त हुई l पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर देखा गया कि एक मूक-बधिर महिला उम्र लगभग 47 साल लावारिश घूम रही है l स्थानीय लोगो की मदद से महिला के परिजनों की जानकारी कर उन्हें सूचित करते हुये महिला को परिजनों के सुपूर्द किया गया l
  6. बाराबंकी - पीआरवी 1716 को दिनांक 17/09/2023 समय 08:39 बजे इवेंट 2479 थाना- मो0पुर खाला के अंतर्गत ददनपुर चौराहा से एक्सीडेन्ट सूचना प्राप्त हुई l पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर देखा की एक व्यक्ति बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया है बाइक सवार घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी फतेहपुर भिजवाया गया है । तथा घटना के सम्बन्ध मे थाना मो0पुर खाला को अवगत कराया गया ।
  7. बरेली - पीआरवी 0181 को दिनांक 17/09/2023 समय 18:26 बजे इवेंट 9475 थाना- विथरी चैनपुर के अंतर्गत इनवर्टिस के पास से एक्सीडेन्ट की सूचना प्राप्त हुई l पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर देखा की एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया हैं और सामने से आ रही बाइक का एक्सीडेंट हो गया है l दोनों घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस की सहायता से CHC में भर्ती कराया गया है । घटना के सम्बन्ध मे थाना विथरी चैनपुर को अवगत कराया गया ।
  8. संत कबीर नगर - पीआरवी 1488 को दिनांक 17/09/2023 समय 07:10 बजे इवेंट 1579 थाना- महुली के अंतर्गत भिनखिनी खुर्द से विवाद की सूचना प्राप्त हुई l पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते मौके पर पहुंचकर देखा कि दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर मारपीट हो रही है जिसमे दो महिलायों को चोट आयी है विवाद को शान्त कराकर मारपीट में घायल हुई महिलाओं को एम्बुलेन्स 108 की सहायता से सीएचसी नाथनगर भेजवाया गया, तथा घटना के सम्बन्ध मे थाना महुली को अवगत कराया गया ।
  9. अम्बेकरनगर – पीआरवी 4005 को दिनांक -17/09/2023 को समय  20:53 बजे इवेन्ट 2079 थाना सम्मनपुर के अंतर्गत जल्लापुर मसेहड़ा से मारपीट की सूचना प्राप्त हुई l पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते मौके पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि कालर के बेटे के साथ कुछ अज्ञात लोग मारपीट कर रहे हैं तथा मोबाइल भी छीन लिया  है । घबराहटवश कॉलर सही पता नहीं बता पा रहा था । कॉलर द्वारा बताये गये अनुमानित पते के आसपास ढूढने का प्रयास  किया तो जल्लापुर मसेहडा कॉलर के बेटे की बाइक मिली, जिससे कुछ दूरी पर कॉलर का बेटा घायल पड़ा हुआ मिला । एम्बुलेंस की सहायता से घायल को सीएचसी जलालपुर भिजवाया गया । घटना के थाना सम्मनपुर को अवगत कराया गया ।
  10. संतकबीर नगर- पीआरवी 2547 को दिनांक 17/09/2023 समय  08:37 बजे इवेन्ट 9638 थाना बखिरा के अंतर्गत ग्राम रमवापुर से मारपीट की सूचना प्राप्त हुई l पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि दो पक्षों में मारपीट होने से 01 व्यक्ति घायल हैं l विवाद को शान्त कराकर मारपीट में घायल हुयें व्यक्ति को एम्बुलेन्स 108 की सहायता से CHC भेजवाया गया, घटना के सम्बन्ध मे थाना बखिरा को अवगत कराया गया ।
  11. संतकबीर नगर- पीआरवी 3309 को दिनांक 17/09/2023 समय  20:35 बजे इवेन्ट 1669 थाना महुली के अंतर्गत चोलखरी से दो पक्षों में मारपीट की सूचना प्राप्त हुई l पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि दो पक्षों में मारपीट होने से 01 महिला घायल हैं l विवाद को शान्त कराकर मारपीट में घायल हुई महिला को एम्बुलेंस की सहायता से CHC भेजवाया गया, घटना के सम्बन्ध मे थाना महुली को अवगत कराया गया ।
  12. श्रावस्ती - पीआरवी  2496 को दिनांक 17/09/2023 समय 23:52 बजे इवेंट 5455 पर एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई । पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति बाइक से गिर कर घायल हो गया है l घायल का प्राथमिक उपचार करते हुए पीआरवी से  सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया कराया । घटना के सम्बन्ध मे थाना सिरसिया को अवगत कराया गया ।