प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 20092023

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 20092023

                                                          प्रेस नोट

      आपातसेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरणप्रकाशनार्थ

     दिनांक : 20-09-2023

  1. चित्रकूट - पीआरवी 4415 को दिनांक 19-09-2023 को समय 06:41 बजे इवेंट 1425 पर थाना करवी अंतर्गत लाइना बाबा मंदिर के पास शिवरामपुर से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ एक महिला ने घरेलू विवाद के कारण जहर पी लिया है । पीआरवी ने समय व्यर्थ न करते हुए तत्काल प्रभाव से परिजानो के साथ महिला को सीएचसी भाँगा, शिवरामपुर में भर्ती कराया गया तथा महिला की हालत ठीक थी ।
  2. महोबा – पीआरवी 1260 को दिनांक 19-09-2023 को समय 11:42 बजे इवेंट 04567 पर थाना श्रीनगर अंतर्गत सूरा चौकी थाना श्रीनगर से कॉलर द्वारा बताया गया कि सूरा चौकी के पास एक्सीडेन्ट हो गया है जहाँ एक व्यक्ति खुद से फिसल कर बाइक से गिर गये हैं । घायल हैं । उक्त सूचना पर पीआरवी 1260 ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर देखा कि एक व्यक्ति उम्र करीब 48 वर्ष नाम नरेन्द्र पुत्र मातादीन निवासी कस्बा श्रीनगर गम्भीर अवस्था में पड़े मिले । पीआरवी कर्मी द्वारा तत्काल घायल व्यक्ति को पीआरवी द्वारा जिला अस्पताल महोबा में भर्ती कराया गया जिससे समय से उपचार हो सका और उसकी जान बचायी जा सकी ।
  3. बदायूं - पीआरवी 1325 दिनांक 19-09-2023 को समय 09:04 बजे इवेंट 02756 पर थाना उझानी अंतर्गत हजरतगंज में अपने निर्धारित प्वाइन्ट पर मौजूद थी तभी पीआरवी कर्मियों को एक  राहगीर ने सूचना दी कि पास में एक टेम्पो वाले ने एक बाइक वाले को टक्कर मार दी है, 2/3 लोग घायल हैं। पीआरवी ने तत्काल घटना की जानकारी कन्ट्रोल रुम को देकर फील्ड इवेन्ट 02756 बनवाया और तत्काल मौके पर पहुंची । मौके पर बाइक और टेम्पो के एक्सीडेन्ट में बाइक सवार चालक, एक महिला और बच्चे को चोट आयी है व टेम्पो वाला मौके से भाग गया है । पीआरवी द्वारा घायलों को तत्काल एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जानकारी घायल के परिजन व स्थानीय थाने को दी। मौके पर घायल के परिजन आ गये हैं । घायल की बाइक घायल के परिजन को सुपुर्द की गयी। अग्रिम कार्यवाही थाना पुलिस द्वारा की जायेगी ।
  4. आजमगढ़ - पीआरवी 1041 को दिनांक 19-09-2023 को समय 10:14 बजे इवेंट 03560 पर थाना जीयनपुर अंतर्गत ग्राम लाटघाट मिश्रीपुर से कालर ने कंट्रोल रुम से इवेन्ट 03560 पर  समय 10:14  बजे पीआरवी कर्मी को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लाटघाट मिश्रीपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ में दहेज के लिए मारपीट किये है I इस सूचना पर पीआरवी कर्मी द्वारा मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि मौके पर परिवारिक विवाद था ससुर द्वारा बहू के साथ मारपीट की गयी थी विपक्षी ससुर को पीआरवी द्वारा लाकर थाना जीयनपुर को सुपुर्द किया गया ।
  5. देवरिया - पीआरवी 1466 को दिनांक 19.09.2023 को समय 12.59 बजे इवेन्ट 5493 द्वारा थाना खुखुन्दू अन्तर्गत घटनास्थल नरगा से कालर रामसेवक ने सूचना दी कि एक्सीडेन्ट हो गया है, एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है । इस सूचना पर पीआरवी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुचकर बताया कि एक अज्ञात वाहन बाइक वाले को टक्कर मारकर भाग गया था, जिससे व्यक्ति को गम्भीर चोटे आई थी । काफी मात्रा में ब्लड गिरा था । ऐसी स्थिति में पीआरवी कर्मियों द्वारा प्राइवेट वाहन से घायल को हास्पिटल भिजवाया गया । उक्त घटना से एसएचओ महोदय को अवगत कराया गया । मौके पर थाने की फोर्स मौजूद है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
  6. बलिया पीआरवी 3068 को दिनांक 19-09-2023 को समय 06:30 बजे इवेंट 01466 पर थाना हल्दी अंतर्गत बहादूरपुर से कालर ने बताया की इनके बेटे ईश्वर ने इनके और पुरे परिवार के साथ मारपीट किया है परिवार के लोगों को चोटें आईं है । पीआरवी के स्टाफ द्वारा तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुँच कर अग्रिम कार्यवाही करते हुये प्रतिवादी को विधिक कार्यवाही हेतु थाना हल्दी को सुपुर्द किया गया है ।
  7. संत कबीर नगर - पीआरवी 3302 को दिनांक 19-09-2023 को समय 20:45 बजे इवेंट 11238 पर थाना को0 खलीलाबाद अंतर्गत घौरहरा से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट/विवाद होने से 01 व्यक्ति के घायल होने के संम्बन्ध में सूचना दिया । सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों व्दारा घटना स्थल पर समय से पहुचकर विवाद को शान्त कराकर मारपीट में घायल हुये व्यक्ति को एम्बुलेन्स 108 की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया गया I घटना के सम्बन्ध मे थाना को0 खलीलाबाद को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एंव सुझबुझ से घटना स्थल पर समय से पहुचकर मारपीट मे घायल हुये व्यक्ति को ईलाज हेतु अस्पताल भेजवाकर उनकी जान बचाई गयी ।
  8. सिद्धार्थ नगर - पीआरवी 1509 को दिनांक 19-09-2023 को समय 00:12 बजे इवेंट 00136 पर थाना मोहाना अंतर्गत सिकरी बखरिया से कालर ने बताया कि गाड़ी से जा रहे थे गाड़ी ब्रेकर से टकरा गयी है गाड़ी के नीचे पैर आ गया है  पुलिस सहायता चाहिए I पीआरवी-1509 अविलम्ब मौके पर पंहुची जहाँ एक व्यक्ति अपनी बाइक से जा रहा था जिससे बाइक डिसब्रेक होकर रोड के किनारे धान के खेत मे गिर गया था जिससे व्यक्ति का पैर बाइक मे फंस गया था व व्यक्ति को काफी चोट आयी थी चोटिल को इलाज हेतु एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी हास्पिटल मे ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया जिससे व्यक्ति की पुरी सहायता की गयी व जरिए दुरभाष घायल के परिजनो को सुचित किया व मामले से एसएचओ महोदय को अवगत कराया गया I
  9. मैनपुरी - पीआरवी 3755 को दिनांक 19-09-2023 को समय 23:22 बजे इवेंट 3932 पर थाना कोतवाली अन्तर्गत कुरावली  रोड़  में रात्रि गश्त के दौरान पीआरवी 3755 को एक्सीडे़ट की सूचना मिली । पीआऱवी तत्काल मौके पर पहुँच कर देखा कि एक कार सड़क किनारे एक खाई में जाकर पलट गई है । जिसमें एक महिला ,एक पुरुष व एक बच्चा सवार थे तीनो लोग घायल हो गये है ,व महिला गम्भीर रुप से घायल है । महिला की स्थिति चिन्ताजनक है । पीआऱवी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए , थाना / कन्ट्रोल को अवगत कराते हुए , तीनों घायलों को गाडी से बाहर निकाल कर एम्बुलेस की सहायता से इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायलों के परिजन अस्पताल में मौके पर मौजूद है । थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है । घायलों के पास उपलब्ध सभी सामान और कुछ रुपयो को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
  10. ललितपुर  - दिनांक 19.09.2023 को समय 23.01 बजे थाना मडावरा अंतर्गत धाम मन्दिर धेवा से  पर पीआरवी 2608 नई तहसील प्वांइट से बम्हौरी कला प्वांइट पर जा रही थी कि रास्ते में  देखा कि टैक्सी पलटी हुयी है,जिसमे कुछ महिलाएं और बच्चे थे, जिसमें टैक्सी में बच्चे और ड्राइवर घायल अत्यधिक घायल थे पीआरवी ने सतर्कता दिखाते आरओआईपी को अवगत कराया एवं  इवेन्ट नंबर 3636  बनवाते हुए घायल व्यक्ति को पीआरवी में बैठाकर सीएचसी मडावरा में भर्ती कराया गया पीआरवी के कर्मियों ने घायल व्यक्तियों की जान बचायी, और थाना मडावरा एसएचओ अवगत कराया ।
  11. बस्ती - पीआरवी 0824 को दिनांक 19-09-2023 को समय 07:34 बजे इवेंट 01684 पर थाना लालगंज अंतर्गत हरिया से कालर अभिषेक द्वारा बताया गया कि बस वाले ने गाडीं में टक्कर मार दी है, 01 लोग की डेथ हो गयी है । उक्त सूचना पर पीआरवी 0824 तत्काल मौके पर पहुँची, एक्सीडेंट की सूचना थी जिसमें 01 आदमी की मौके पर ही डेथ हो गयी थी 01 आदमी घायल था , घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी विक्रमजोत भेजवाया गया , मौके पर घटना व घटना स्थल अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लालगंज को सुपुर्द किया गया ।
  12. उन्नाव - पीआरवी 2917 दिनांक 19-09-2023 को समय 11:01 बजे थाना अचलगंज अंतर्गत कनौडिया पेट्रोल पंप के पास अपने निर्धारित प्वाइंट बैंक ऑफ इंडिया पर खड़े थे तभी एक राहगीर ने आकर बताया कि कनौड़िया पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार महिला वकील को टक्कर मार दी है जो गम्भीर घायल अवस्था में बीच डिवाइडर पर पड़ी है जल्द से जल्द पुलिस सहायता चाहिए । पीआरवी कर्मचारियों ने तत्काल ROIP कंट्रोल रूम को अवगत कराकर फील्ड इवेंट 4077 बनवाते हुए मौके पर पहुंच कर देखा तो एक महिला वकील गम्भीर घायल अवस्था में पड़ी है पीआरवी कर्मचारियों ने अविलंब अपनी पीआरवी वाहन से ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां समय रहते डॉक्टरों द्वारा घायल महिला वकील का इलाज शुरू किया जा सका और जान बचाई जा सकी घटना की जानकारी जरिए फोन से स्थानीय थाना पुलिस और घायल महिला के परिजनों को दी गई I
  13. कानपुर नगर - पीआरवी 0429 को दिनांक 19/09/23 समय 22:42 बजे इवेन्ट संख्या 13342 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कर्नलगंज अंतर्गत 104A/395 रामबाग ठेके वाले ने राजा नाम के व्यक्ति को मारा है सर फट गया है I इस सूचना पर पीआरबी 0429 तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ है जानकारी करने पर पता चला कि ठेके वाले से मारपीट हुई है घटना के बारे में थाना कर्नलगंज को सूचित करते हुए घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल हैलट में भर्ती कराया गया घायल के साथ उसका पुत्र भी था मौके पर थाना फोर्स आ गई है घायल के परिजन को थाने में तहरीर देने हेतु बताया गया उक्त प्रकरण में स्थानीय थाना द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।
  14. झाँसी - पीआरवी 0379 दिनांक 19-09-2023 को समय 10:06 बजे अपने निर्धारित प्वइंट गढमऊ बैंक से रिलायन्स पेट्रोल पम्प पर जा रही थी, तभी पीआरवी कर्मियो ने देखा कि थाना बड़ागांव अंतर्गत दिगारा पुल के नीचे काफी लोग इकट्ठे खडे है । पीआरवी कर्मियो द्वारा देखा गया तो एक महिला गम्भीर रुप से घायल अवस्था में रोड के किनारे पडी थी, जिसका पति भी मौजूद था । पीआरवी कर्मियो द्वारा उक्त सूचना स्थानीय पुलिस व आरओआईपी को देकर फील्ड इवेन्ट इवेंट  3468 बनवाया गया और घायल के पति की सहायता से घायल को पीआरवी मे बैठाकर मेडिकल कालेज झासी मे भर्ती कराया गया। घायल महिला के पति ओमप्रकाश निवासी भरपुरा रोरा थाना लहचूरा झांसी द्वारा बताया गया कि बाइक फिसल जाने के कारण मैं व मेरी पत्नी रश्मी सडक पर गिर गये जिससे मेरी पत्नी को ज्यादा चोट आ गयी । पीआरवी कर्मीयों द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से घायल महिला को समय ले उपचार प्राप्त हो सका ।
  15. गोंडा - पीआरवी 0868 को दिनांक 19-09-2023 को समय 15:20 बजे इवेंट 7028 पर थाना कौड़िया अंतर्गत पिपरा बाजार जगदीशपुर से सूचना प्राप्त हुई कि बाइक का बाइक से एक्सीडेन्ट हो गया है । घायल की संख्या 3-4 है । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजवाया गया । पीआरवी कर्मियों की तत्परता से घायल व्यक्तियों की जान बच गयी  । जिसकी जनता में सराहना की जा रही है ।
  16. गोंडा - पीआरवी 3424 को दिनांक 19-09-2023 को समय 23:55 बजे इवेंट 4269 पर थाना वजीरगंज अंतर्गत हाथी दूबे पुरवा से कालर वीरेन्द्र पटेल ने बताया कि ट्रक और स्कार्पियों के बीच एक्सीडेन्ट हो गया है । 04 लोग घायल है तथा दोनों गाड़ियों मौके पर  मौजूद है । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचे  तो देखा  कि ट्रक न0 यूपी053 जीटी9068 व स्कार्पियों व्यक्तियों  को इलाज  हेतु थाने के वाहन की सहायता  से सीएचसी वजीरगंज भेजवाया गया तथा  मौके पर थाना वजीरगंज की फोर्स मौजूद है । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । पीआरवी कर्मियों की तत्परता से घायल व्यक्तियों की जान बच गयी ।  जिसकी जनता में सराहना की जा रही है ।
  17. सहारनपुर - पीआरवी 0990 को दिनाँक 19-09-2023 को समय 12.25 बजे इवेंट 5069 पर थाना गगोंह अंतर्गत गगोंह एम.डी. स्कूल में गुड छप्पर रोड से सूचना प्राप्त हुई कि दो लडके मेरे साथ बदतमीजी कर रहे है I गगोंह एम.डी.स्कूल में गुड छप्पर रोड थाना गगोंह जनपद सहारनपुर  इस सूचना पर पीआरवी स्टाँफ द्वारा मौक पर पहुँचकर देखा तो ।                                                                 स्कूल में पढने वाली लडकी को अनजान लडके बहला परेशान कर रहे थे I पीआरवी के द्वारा लडकी के परिजनो को बुलाकर लडकी को उसके पिता के साथ घर भेजा गया । लडको को समझाया गया और घर भेजा गया ।
  18. वाराणसी - पीआरवी 0629 को दिनांक 19-09-2023 को समय 08:28 बजे इवेंट 02356 पर थाना राजा तालाब अंतर्गत राजा तालाब से  सूचनाकर्ता धनंजय द्वारा बताया गया कि एक वैन एक व्यक्ति को टक्कर मार दी है इस सूचना पर तत्काल पीआरवी 0629 मौके पर गये घायल को प्राथमिक उपचार करा कर विधिक कार्यवाही हेतु थाने भेजा गया ।