प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 21092023

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 21092023

प्रेस नोट

      आपातसेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरणप्रकाशनार्थ

     दिनांक : 21-09-2023

  1. बाराबंकी  - पीआरवी 1712 को दिनांक 20-09-2023 को समय 05:43 बजे इवेंट 01071 पर थाना बड्डूपुर अंतर्गत भगौली रेलवे क्रासिंग से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ एक डीसीएम संख्या UP74T9931 अनियन्त्रित होकर पलट गई है  जिसमे सवार दो व्यक्ति गम्भीर रुप से  घायल हो गये है  पीआरवी कर्मचारी गणो के द्वारा तत्काल 108 एम्बुलेन्स की सहायता से सीएचसी फतेहपुर मे भर्ती कराया गया । घायल व्यक्तियो के नाम पते की जानकारी की  गई तो ज्ञात हुआ कि 1. मैनुल हक  पुत्र अफजल हक 2. सलमान पुत्र अब्दुल सलमान निवासी गण मक्का पुर जनपद गोण्डा गम्भीर रुप से घायल हो गये है । उक्त दुर्घटना के सम्बन्ध मे थाने को अवगत कराया गया मौके पर चौकी इन्चार्ज भगौली मौजूद है उनके द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
  2. चित्रकूट - पीआरवी 2030 को दिनांक 20-09-2023 को समय 10:18 बजे इवेंट 3557 पर थाना कर्वी अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास खोह से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ देखा कि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला घायल है प्रतिवादी भाग गए है पीआरवी कर्मियों ने घायल महिला को इलाज हेतु जिला हॉस्पिटल सोनेपुर मे भर्ती किया गया व घटना से थाना प्रभारी को अवगत कराया गया ।
  3. मेरठ - पीआरवी 3787 को दिनांक 20.09.2023 को समय करीब रात्रि 01:20 बजे इवेंट 00496 थाना क्षेत्र सिविल लाईन के अन्तर्गत घटनास्थल प्रगति नगर म0न0 363 / 1 थाना सिविल लाईन से कॉलर नरेश चौहान ने सूचना दी कि मेरी बजाज डिस्कवर बाइक चोरी हो गई है ।सूचना प्राप्त होते ही पीआरवी कर्मियों ने तुरन्त कॉलर से सम्पर्क किया और कॉलर द्वारा बताये मकान पर पहुँचे । कॉलर मौके पर मौजूद मिला कॉलर ने बताया कि मेरी बाईक चोरी हो गयी है । पीआरवी कर्मियों द्वारा कॉलर को साथ लेकर आस-पास कॉलर की बाईक को तलाशा गया । थोडी दूरी पर कॉलर की बाईक खडी मिल गयी । बाईक को अपनी सुपुर्दगी में लेकर मौके पर ही कॉलर के सुपुर्द किया गया ।
  4. जौनपुर - पीआरवी 2317को दिनांक 20-09-2023 को समय 21:25 बजे इवेंट 05077 पर थाना लाइनबाजार अंतर्गत ग्राम कुद्दूपुर से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ बाइक से पति-पत्नि कहीं जा रहे थे सामने अचानक से सुअर आ जाने की वजह से बाइक अनियन्त्रित होकर एक्सिडेंट हो गया है जिसमें दोनों व्यक्ति को गंम्भीर चोट आई है । पीआरवी 2317 के कर्मचारीगण के द्वारा तत्काल पीआरवी वाहन की मदद से घायल व्यक्तियों को नजदीकी सदर हास्पिटल लाकर एडमिट कराया गया । सूचना स्थानीय थाना लाइनबाजार SO सर और घायल के परिवारीजन को सूचना दिया गया ।
  5. बलरामपुर – पीआरवी 2486 दिनांक–20/09/2023 समय- 10:39 बजे इवेंट 03809 कालर दीनानाथ घटनास्थल मिर्जापुर थाना  को0देहात  से कालर ने  बताया कि विपक्षी कालर के खेत पर कब्जा कर रहे है। पुलिस की आवश्यकता है  I इस सूचना पर पीआरवी 2486 द्वारा तत्काल मौके पर पंहुचा दोनो के बीच जमीन को लेकर विवाद था दोनो पक्ष उग्र होकर खेत मे मौजूद थे तुरन्त थाने के एसएचओ सर को सुचित किया गया दोनो पक्षो को समझाया गया अग्रिम कार्यवाही हेतू थाने जाने को बताया गया I
  6. अमरोहा - पीआरवी 3597 को दिनांक 20-09-2023 को समय 09:40 बजे इवेंट 03133 पर थाना रजबपुर अंतर्गत चाँद नगर पट्टी सादात से कालर द्वारा सूचना मिली की एक गाय दलदली तालाब में फसी हुई है । पीआऱवी कर्मी बीना देर किये हुये घटना स्थल पर पहुचे तो वहाँ देखा कि एक गाय दलदल में फसी हुयी है पीआऱवी कर्मीयो ने बिना समय नष्ट किये हुये स्थानीय लोगो को एकत्रित कर गाय को तालाब से बाहर निकालाने के लिये रस्सी एकत्रित कर बहुत मशक्कत के बाद गाय को दलदल से बाहर निकाला ओर सकुशल गाय को  बचा लिया ।
  7. संत कबीर नगर - पीआरवी 1488 को दिनांक 20-09-2023 को समय 07:18 बजे इवेंट 01590 पर थाना महुली अंतर्गत महुली से कालर ने मार्ग दुर्घटना में 02 लोगो के घायल होने के संम्बन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों व्दारा घटना स्थल पर समय से पहुचकर दुर्घटना मे घायल हुये व्यक्तियों को ईलाज हेतु एम्बुलेंस 108 से सीएचसी नाथनगर भेजवाया गया तथा घटना के सम्बन्ध मे थाना महुली को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता /सूझबुझ से घटना स्थल पर समय से पहुचकर दुर्घटना मे घायल हुये व्यक्तियों को अस्पताल भेजवाया गया  ।
  8. संत कबीर नगर - पीआरवी 3313 को दिनांक 20-09-2023 को समय 18:52 बजे इवेंट 09563 पर थाना बखिरा अंतर्गत घेचुआ से किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट/विवाद होने से 01 व्यक्ति के घायल होने के संम्बन्ध में सूचना दिया । सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों व्दारा घटना स्थल पर समय से पहुचकर विवाद को शान्त कराकर मारपीट में घायल हुये व्यक्ति को निजी वाहन की सहायता से अस्पताल भेजवाया गया तथा घटना के सम्बन्ध मे थाना बखिरा को अवगत कराया गया ।
  9. संत कबीर नगर – पीआरवी 3305 दिनांक 20-09-2023 को समय 21:08 बजे इवेंट 11900 पर थाना को0 खलीलाबाद अंतर्गत दरूवा जपती माफी से किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट/विवाद होने से 01 व्यक्ति के घायल होने के संम्बन्ध में सूचना दिया । सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों व्दारा घटना स्थल पर समय से पहुचकर विवाद को शान्त कराकर मारपीट में घायल हुये व्यक्ति को एम्बुलेन्स 108 की सहायता से सीएचसी खलीलाबाद भेजवाया गया तथा घटना के सम्बन्ध मे थाना को0 खलीलाबाद को अवगत कराया गया ।
  10. सिद्धार्थ नगर – पीआरवी 1525 को दिनांक 20-09-2023 को समय 09:55 बजे इवेंट 03299 पर थाना इटवा अंतर्गत फरेन्दा निकट करही चौराहा से कॉलर ने बताया कि घर पर नानी को गांव का एक लड़का बहुत मारा है काफी चोट आयी है एम्बुलेंस सहायता चाहिए I पीआरवी-1525 अविलम्ब मौके पर पंहुची जहाँ  दोनो पक्षो मे जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का विवाद था जिसमे एक महिला को काफी चोट आयी थी चोटिल को इलाज हेतु एम्बुलेंस की सहायता से CHC इटवा ले जाकर भर्ती कराया गया जिससे घायल की जान बचायी जा सकी व मामले से एसएचओ महोदय को अवगत कराया गया ।
  11. भदोही - पीआरवी 2314 दिनांक 20-09-2023 को समय 14:18 बजे इवेंट 06270 पर थाना सुरियावां अंतर्गत परौपुर दुर्गागंज रोड़  थाना सुरियावां जनपद भदोही में अपने निर्धारित प्वाईण्ट पर मौजूद थी कि तभी एक्सीडेन्ट की सूचना प्राप्त हुई । पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे कालर नही मिला । बाईक एवं चार पहिया वाहन में एक्सीडेन्ट हो गया है । बाईक सवार व्यक्ति काशी पाठक पुत्र शोभनाथ पाठक निवासी पाली थाना सुरियावाँ काफी घायल हो गया है, जिसे पीआरवी कर्मीयो द्वारा तत्काल पीआरवी वाहन से जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में भर्ती कराया गया एवं घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचित किया गया ।
  12. आजमगढ़ – पीआरवी 3864 दिनांक 20-09-2023 को इवेन्ट 13203 पर समय 22:01 बजे पीआरवी कर्मी को सूचना प्राप्त हुआ कि मुहल्ला कोट एलवल थाना कोतवाली आजमगढ़ में  बाईक चोरी हो  गयी हैं इस सूचना पर पीआरवी कर्मी द्वारा मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कालर की बाईक सं0 UP70DV4975 अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया था I पीआरवी द्वारा कालर के बताये गये स्थान से सीसीटीवी कैमरा के मदद से चोर की पहचान करे उसे काफी खोज बीन करने बाद मिला तथा बाईक भी बरामद हो गयी I पीआरवी ने अभियुक्त व बाईक को थाना कोतवाली लाकर सुपुर्द किया अग्रीम कार्यवाही थाने द्वारा की जाएगी ।
  13. मुरादाबाद – पीआरवी 0254 दिनांक 20.09.23 को समय 12.46 बजे अपने पोइन्ट गणेश घाट पर जा रही थी कि रास्ते मे थाना मुढापाण्डे अंतर्गत (पशु चिकित्सालय भीतखेडा जनपद मुरादाबाद) 02 व्यक्ति सदिंग्ध दिखाई दिये I पीआरवी को देखकर एक व्यक्ति मौके से भाग गया व्यक्ति को भागते देख पीआरवी ने दुसरे व्यक्ति को तुरन्त पकड लिया और उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक 12 बोर तमन्चा व 03 कारतूस मौके पर मिले । आरओआईपी से घटना का फिल्ड इवेन्ट 05289 बनवाकर सूचना थाना मुन्डापांडे व हल्का प्रभारी महोदय को दी गयी जो मय फोर्स के मौके पर आये और मौके पर व्यक्ति व तमन्चा और कारतूस उनके सुपुर्द किया गया । जिस सम्बन्ध मे थाना मुन्डापांडे पर मु0अ0स0-269/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
  14. बस्ती - पीआरवी 0829 को दिनांक 20-09-2023 को समय 17:24 बजे इवेंट 08429 पर थाना कोतवाली अंतर्गत रौता चौराहा के पास से कालर रितेश आनन्द द्वारा बताया गया कि 02 लोग शराब पीकर गाडीं से टक्कर मार दिये है । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँची , एक्सीडेंट की सूचना थी जिसमें 02 व्यक्ति घायल थे , घायल व्यक्तियों को अजन्ता अस्पताल भेजवाया गया I घटना व घटना स्थल अग्रिम कार्यवाही हेतु रौतापार चौकी इंचार्ज महोदय मय फोर्स को सुपुर्द किया गया ।
  15. सहारनपुर – पीआरवी 4173 को दिनाँक 20-09-2023 को समय 01:14 बजे थाना रामपुर मनि0   अंतर्गत गाँव ढोला ग्रह रामपुरी से  इवेन्ट 00469 प्राप्त हुई जिसमें कॉलर ने सूचना दी कि एक अजनबी आदमी गाँव मे आया है , संदिग्ध लग रहा है  I इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुँचकर देखा प्रतिवादी मंदबुद्धि व्यक्ति है  पीआरवी द्वारा उस व्यक्ति के परिजनो को बुलाया गया और उसके लडके के सपुर्द कर दिया गया I
  16. हमीरपुर – पीआरवी1234 को दिनांक 20-09-2023 को समय17:43 बजे इवेंट 08640 पर थाना जरिया अंतर्गत बुन्देलखणड एक्सप्रेसवे के पास से कॉलर अभिषेक कुमार द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि गाड़ी डिवाइडर से टकरा गयी है एक व्यक्ति की हालत गम्भीर है । बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे से उरई से हरपालपुर जा रहै थे । एम्बुलैंस की सहायता चाहिये । घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पीआरवी  थाना जरिया के कर्मचारी गण घटनास्थल पर पहुचें तो जानकारी मिली कि वाहन नं0 एमपी-16307189 स्विफ्ट डिजायर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गयी है कुछ व्यक्ति घायल हो गये है । कर्मचीरियों ने upieda की मदद से सभी घायलो को CHC राठ भर्ती कराया  ।
  17. बागपत - पीआरवी 2952, 4036 को दिनांक 20-09-2023 को समय 00:57 बजे इवेंट 00400 पर कॉलर ने बताया कि थाना लालकुआं से मेरी कार चोरी हो गयी है कार में जीपीएस लगा हुआ है अभी कार की लोकेशन मवीकला में है । सूचना पर तत्काल जनपद बागपत की पीआरवी 2952, 4036 सहित अन्य पीआरवी को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया थाना एवं उच्चाधीकारीगण को सूचना की गयी I पीआरवी द्वारा गाड़ी का पीछाकर थाना खेकड़ा अंतर्गत पाठशाला चौकी के पास दिल्ली सहारनपुर रोड पर कार को घेरकर आरोपी को पकड़ कर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया । जिसमें थाना प्रभारी खेकड़ा द्वारा जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
  18. गोंडा - पीआरवी 0860 को दिनांक 20-09-2023 को समय 00:24 बजे इवेंट 0204 पर थाना को0 नगर अंतर्गत बड़गाँव पुलिस चौकी से सूचना प्राप्त हुई कि बाइक का बाइक से एक्सीडेन्ट हो गया है ।  इस सूचना पर पीआऱवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ  एक्सीडेन्ट में  05 लोग घायल है ।  पीआऱवी कर्मियो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल सभी घायल व्यक्तियो को इलाज हेतु  एम्बुलेन्स की सहायता से अस्पताल भेजवाया गया । तथा थाने की फोर्स को बुलाकर  बाइक को सुपुर्द किया गया । 
  19. गोंडा – पीआरवी 0855 को दिनांक 20-09-2023 को समय 22:02 बजे इवेंट 3224 पर थाना  को0 देहात  अंतर्गत पाण्डेय पुरवा बनघुसरा से सूचना प्राप्त हुई कि मारपीट हुई है जमीनी विवाद है तथा कत्ल होने की सम्भावना है I 03-04 लोग पड़ोसी है एम्बुलेन्स की सहायता चाहिये ।  इस सूचना पर पीआऱवी मौके पर गई जहाँ विपक्षी मौके पर नही मिला जबकि 01 लोग घायल थे ।  पीआऱवी कर्मियो द्वारा मौके पर घायल व्यक्ति को इलाज हेतु एम्बुलेन्स की सहायता से जिला अस्पताल गोण्डा भेजवाया गया तथा बाद इलाज कार्यवाही हेतु  थाने पर जाने को बताया गया ।