प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 21122022

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 21122022

 

 

 

प्रेसनोट

        आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण—प्रकाशनार्थ

दिनांक: 21.12.2022

  1. संतकबीरनगर – पीआरवी 2545 को दिनांक 20/12/2022 को समय 21:37 बजे इवेंट 1154 पर थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत नेदुला चौराहा से कॉलर ने एक्‍सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक कार पलटी हुयी पडी थी । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ‍ स्विफट डिजायर कार से महिला अपने मायके दिल्‍ली से गोरखपुर जा रही थी , उसके भाई द्वारा कार को किनारे रोककर बाहर निकल गया कि तभी एक कार द्वारा उक्‍त कार को जोरदार टक्‍कर मारी गयी जिसके कारण वह उछल कर पलट गयी । जिसमें एक 5 वर्षीय बच्‍चा व  एक महिला गंभीर रूप से घायल बेहोश पडी हुयी थी । जिसे पीआरवी कर्मियों द्वारा त्‍वरित कार्रवाई करते हुए शीशा तोडकर बाहर निकाला गया तथा तत्‍काल पीआरवी वाहन की मदद से इलाज हेतु प्राइवेट अस्पताल विवेकानन्‍द में भर्ती कराया गया । पीआरवी ने घटना की सूचना स्‍थानीय थाने को दी । मौके पर आरोपी कार छोडकर भाग गया था ।
  2. रायबरेली – पीआरवी 1735 को दिनांक 21/12/2022 को समय 02:37 बजे इवेंट 0475 पर थाना बछरावां अंतर्गत अपने निर्धारित प्वाइंट पर मौजूद थी तभी बस स्टाप बछरावां पर एक विक्षिप्त महिला घूमती मिली पीआऱवी कर्मियो द्वारा महिला को रोककर उसका नाम पता पूछा गया तो महिला ने अपना नाम लक्ष्मी पत्नी अवधेश कुमार निवासी ग्राम मोहदाखुर्द थाना शिवगढ जनपद रायबरेली बताया उपरोक्त महिला को पीआरवी कर्मियों द्वारा थाना बछरावा लाया गया जहां पर थाना कार्यालय व महिला हेल्प डेस्क की मदद से महिला के परिजनों को बुलाकर महिला को सकुशल उसके घर वालों के सुपुर्द किया गया ।
  3. मिर्जापुर – पीआरवी 3721 को दिनांक 21/12/2022 को समय 09:35 बजे इवेंट 2100 पर थाना कोतवाली देहात अंतर्गत धौरूपुर पोखरा से कॉलर ने एक्‍सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि दो बाइकों की आपस में टक्‍क्‍र हो गयी थी, दूसरी बाइक मौके से भाग चुकी थी । जिसके कारण बाइक पर सवार 04 लोग घायल हो गये थे जिसमें एक बच्‍चे को काफी चोट आयी थी । पीआरवी ने तत्‍काल घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्‍पताल भिजवाकर स्‍थानीय थाने को सूचित किया ।
  4. बाराबंकी – पीआरवी 1716 को दिनांक 20/12/2022 को समय 07:30 बजे इवेंट 1037 पर थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत बेहुरा चौराहा फतेहपुर बेलहरा रोड़ से कॉलर ने एक्‍सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक अनुबंधित रोड़वेज UP41AT1167 जो रामपुर मथुरा से बाराबंकी की ओर जा रही थी तभी सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमे रोडबेज बस सड्क से उतरकर नीचे पेड़ से  जा टकराई,जिसमे लगभग 30-35 यात्री सवार थे । पीआरवी कर्मचारियों द्नारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आमजनमानस की सहायता से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया । पीआरवी ने तत्‍काल सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज हेतु सीएचसी फतेहपुर में भिजवाकर स्‍थानीय थाने को सूचित करते हुए यातायात सुचारू करवाया ।
  5. श्रावस्‍ती – पीआरवी 2508 को दिनांक 20/12/2022 को समय 17:48 बजे इवेंट 7888 पर थाना भिनगा अंतर्गत सिसवा से कॉलर ने आत्‍महत्‍या करने की धमकी देने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल कॉलर से समपर्क कर जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि पत्नी आत्महत्या करने की धमकी  देकर गई है बोला है नहर मे कूदकर जान दे देगी । पीआरवी कॉलर को साथ लेकर नहर की तरफ गयी जहां महिला महिला सिसवा पेट्रोल टंकी के पास नहर मे कूदने जा रही है तत्काल पीआरवी कर्मियों ने देरी न करते हुए महिला को पकड़ कर खीच लिया औऱ उसको समझाया गया और महिला को उसके पति के साथ UP46E2013 नम्बर की बाईक से उसके ससुराल चिल्हरिया भेजा गया ।
  6. संतकबीरनगर – पीआरवी 3307 को दिनांक 20/12/2022 को समय 15:51 बजे इवेंट 6599 पर थाना दुधारा अंतर्गत लहरौली बाजार से कॉलर ने 04 वर्षीय बच्‍ची के गुम होने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल घटनास्‍थल पर पहुंचकर बच्‍ची की मां से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि बच्‍ची अपनी मां के साथ दसांवा गांव से बाजार गयी थी वहां बच्‍ची अपनी मां के साथ चाय पी रही थी तभी बच्‍ची गुम हो गयी । पीआरवी ने बच्‍ची के हुलिये की जानकारी कर तलाश शुरू की तो लगभग 2 किमी दूर खटियांवा के पास एक व्‍यक्ति ने उक्‍त बच्‍ची को बैठालकर रखा था । पीआरवी ने बच्‍ची को अपनी संरक्षा में लेकर उसकी मां से पहचान कराकर सकुशल उसे उनके सुपुर्द किया ।
  7. जौनपुर – पीआरवी 2339 को दिनांक 20/12/2022 को समय 22:33 बजे इवेंट 1971 पर थाना गौराबादशाहपुर  अंतर्गत ग्राम- सेवईनाला से कॉलर ने ट्रक पलटने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि रोड़ पर ट्रक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारा है । ट्रक ड्राइवर ट्रक के अंदर ही गंभीर रूप से घायल होकर फंसा हुआ है जो बेहोशी की हालत में है । पीआरवी कर्मचारीगण के द्वारा ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर को बाहर निकालकर तत्काल एम्बुलेंस वाहन की मदद से नजदीकी सदर अस्‍पताल जौनपुर भेजवाया गया । पीआरवी ने घटना की सूचना स्‍थानीय थाने को देते हुए यातायात सुचारू करवाया ।
  8. अमेठी – पीआरवी 2794 को दिनांक 20/12/2022 को समय 16:54 बजे इवेंट 7317 पर थाना बाजार शुक्ल अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कॉलर ने 108 नम्बर के माध्यम से सूचना दी गयी कि गायो का झुण्ड पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आ गया है । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाी करते हुए पीआरवी स्टाफ द्वारा कालर से की गयी वार्ता के आधार पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे LG,KM 80 पर जा कर देखा गया कि कुछ गाये एक्सप्रेसवे पर घूम रही है , कोहरा भी घना पडा है। पीआरवी स्टाफ द्वारा यूपीडा के कर्मचारीगण को प्रकरण से अवतक कराते हुए गायो के झुण्ड को सडक से हटाया गया । तद्दपश्चात एक्सप्रेसवे पर स्थित फूडप्लाजा पर जा कर वहा के कर्मचारीगण एवं मौजूद यात्रियो को घने कोहरे मे सावधानी पूर्वक चलने हेतु बताया गया ।
  9. गौतमबुद्धनगर – पीआरवी 3734 को दिनांक 20/12/2022 को समय 06:40 बजे इवेंट 0822 पर थाना जेवर अंतर्गत यमुना एक्‍सप्रेस वे हाइवे से कॉलर ने सड़क दुर्घटना की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी को तत्‍काल मौके पर पहुंचकर जानकारी हुयी कि बस नं0 आर जे 03 पीए 4018 जो एमपी0 जिला हाटा से दिल्‍ली जा रही थी जिसने तेज रफ्तार होने के कारण आगे जा रहे सब्‍जी से भरे टैंकर में टक्‍कर मार दी थी । जिससे बस असंतुलित होकर हाईवे की रेलिंग को तोडकर सर्विस रोड पर जा गिरी । जिससे बस में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे । पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर मौजूद लोगो की मदद से बाहर निकाला गया चालक गंभीर रूप से फंसा हुआ था, एक व्‍यक्ति की मौके पर ही मृत्‍यु हो गयी थी । पीआरवी ने तत्‍काल सभी घायलों को बाहर निकालकर तथा चालक को बाहर निकाल एंबुलेंस की मदद से इलाज हेतु अस्‍पताल भिजवाकर घटनास्थल मौके पर आयी स्‍थानीय थाना फोर्स के सुपुर्द किया गया ।
  10. जौनपुर - पीआरवी 2351 को दिनांक 20/12/2022 को समय 14:00 बजे फील्ड इवेंट 5306 पर थाना सुजानगंज अंतर्गत ग्राम बराईपार मोड़ से पीआरवी इवेंट पर जा रही थी कि तभी पीआरवी कर्मियों ने रास्ते में देखा की बाइक सवार 02 व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे,एवं पास में एक बाइक पड़ी हुई थी । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरओआईपी के माध्यम से फील्ड इवेट बनवाकर घायलों को पीआरवी द्वारा सीएचसी सुजानगंज ले जाकर भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस एवं घायलों के परिजनों को दी गयी । बाद जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की एक अज्ञात बाइक टक्कर मार कर मौके से भाग गयी थी ।
  11. गौतमबुद्धनगर - पीआरवी 3364 को दिनांक 20/12/2022 को समय 08:19 बजे इवेंट 1379 पर थाना नॉलिज पार्क से कॉलर ने सूचना दी कि एक नवजात बच्चा रो रहा हैं । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कि एक नवजात बच्ची रो रही थी । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवजात बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लेकर चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचित करते हुए बच्ची को थाना प्रभारी नॉलिज पार्क को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया ।
  12. सोनभद्र - पीआरवी 3104 को दिनांक 20/12/2022 को समय 00:43 बजे इवेंट 0195 पर थाना रायपुर अंतर्गत रायपुर से कॉलर ने सूचना दी अंजान व्यक्ति गाड़ी नम्बर up 64 at 7124 पिकअप और चालक को जबरजस्ती अपने साथ लेकर जा रहे हैं । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल कॉलर से बात करते हुए नगवा ब्लाक के पास नाकाबन्दी करके गाड़ी नम्बर up 64 at 7124 पिकअप को मय चालक के पकड़ लिया तथा मौके पर एक लावारिस बाइक hf deluxe नीले रंग की बिना नम्बर प्लेट के बरामद हुई । पीआरवी कर्मियों द्वारा पिकअप को मय चालक एवं लावारिस बाइक को अग्रिम कार्रवाई हेतु स्थानीय थाना पुलिस को सुपुर्द किया । बाद जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की वादी प्रतिवादी के बीच में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था ।
  13. कुशीनगर - पीआरवी 2544 को दिनांक 20/12/2022 को समय 20:51 बजे इवेंट 0426 पर थाना रानकोला अंतर्गत परोरहा से कॉलर ने सूचना दी कि 30,35 हरिजन व्यक्तियों में लड़ाई झगड़ा हो रहा है । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो जानकारी हुयी कि आबादी की जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच में विवाद हो गया है । पीआरवी कर्मियों द्वारा दोनों पक्षों को समझाया गया पर एक भी पक्ष सनझने को तैयार नही हुए तत्पश्चात पीआरवी कर्मियों द्वारा दोनों पक्षों में से एक एक व्यक्ति को पकड़ कर आवश्यक कार्रवाई हेतु स्थानीय थाने पर ले जाकर अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया ।
  14. कुशीनगर - पीआरवी 2534 को दिनांक 20/12/2022 को समय 21:04 बजे इवेंट 0595 पर थाना चौराखास अंतर्गत सुमही बुजुर्ग से कॉलर ने घर में आग लगने की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा घर के बाहर रखे पुआल में आग लगी हुयी थी,जिस कारण से आग घरों तक पहुंच रही थी । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समरसेबल की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझाया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी ।
  15. फैजाबाद - पीआरवी 0926 को दिनांक 20/12/2022 को समय 07:52 बजे इवेंट 1169 पर थाना रौनाही अंतर्गत रौनाही टोलप्लाजा से कॉलर ने सूचना दी कि एक बस पलट गयी हैं । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी थी, जिसके कारण बस में सवार 8,10 व्यक्ति घायल हो गये थे, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा निकाल लिया गया था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को एम्बूलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी ।