प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 27122022

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 27122022


                                                                                                    

 

                                                प्रेसनोट

आपातसेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरणप्रकाशनार्थ

                                                                                                   दिनांक: 27.12.2022

1.कुशीनगर - पीआरवी 2528 को दिनांक 26/12/2022 को समय 17:45 बजे इवेंट 8540 पर थाना विशुनपुरा अंतर्गत गोड़रिया से कॉलर ने एक साइकिल चोर के पकड़े जाने की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा एक व्यक्ति के साथ के कुछ व्यक्ति मारपीट कर रहे थे । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को अपनी संरक्षा में लेकर, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति ने 5,6 माह पूर्व एक साइकिल चोरी की थी । पीआरवी कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को स्थानीय थाने पर ले जाकर अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया ।

2.चित्रकूट - पीआरवी 2036 को दिनांक 26/12/2022 को समय 19:10 बजे इवेंट 9611 पर थाना सरधुआ अंतर्गत बिहरवा बांगर से कॉलर ने सूचना दी कि काफ़ी लोग लड़ाई झगड़ा कर रहे है । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो तो देखा कि दो व्यक्तियों को काफ़ी चोट लगी है, जिनकी हालत ख़राब है, जानकारी पर ज्ञात हुआ कि बच्चों  बच्चों को लेकर विवाद हो गया था, जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच में मारपीट हो गयी थी, जिस कारण से 02 व्यक्तियों को गम्भीर चोट आई हुई थी तथा मौके से प्रतिवादी भाग गए थे । पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को पीआरवी द्वारा सीएचसी राजापुर ले जाकर एडमिट कराया तथा कॉलर को बाद इलाज थाने मे तहरीर देने के लिए बताया एवं घटना से थाना सरधुआ प्रभारी महोदय को पीआरवी कर्मियों द्वारा अवगत कराया गया ।

3.आजामगढ़ - पीआरवी 1066 को दिनांक 27/12/2022 को समय 08:50 बजे इवेंट 1575 पर थाना पवई अंतर्गत ग्राम- हण्डिया नियर सरकारी इण्टर कॉलेज से कॉलर ने सूचना दी कि बेटी को साथ एक अपरचित लड़का स्कूल जाते वक्त छेड़खानी करता है, मना करने पर उठवाने की धमकी देता है । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची कॉलर व पिड़िता से जानकारी कर ज्ञात हुआ कि पिड़िता सन साइन इण्टर कॉलेज मे पढ़ती है, वह जब कॉलेज जाती है तो कॉलेज से पहले ही एक लड़का जो बाइक से आता है, छेड़खानी करता है । पीआरवी कर्मी द्वारा पिड़िता से विपक्षी के हुलिया की जानकारी लेकर पिड़िता से कुछ दूरी बनाकर पीछे-पीछे चलने लगे तभी बाइक सवार एक लड़का तेजी से पिड़िता के पास से गुजरा तो पिड़िता द्वारा बताया गया कि यही वह लड़का है जो रोजाना मेरे साथ छेड़खानी व बयानबाजी करता है । तत्पश्चात् पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त बाइक का पीछा किया गया और लगभग 01 किमी पीछा करने के पश्चात् उक्त आरोपी लड़के को पीआरवी कर्मी द्वारा पकड़ लिया गया । पीआरवी कर्मी द्वारा उक्त आरोपी लड़के को मय बाइक विधिक कार्रवाई हेतु थाना पर सुपुर्द किया गया ।

4.मुजफ्फरनगर - पीआरवी 2221 को दिनांक 26/12/2022 को समय 22:17 बजे इवेंट 2654 पर थाना मंसूरपुर अंतर्गत हाइवे बेगराजपुर से कॉलर ने एक्सीड़ेंट की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा हाईवे पर सुनसान जगह पर खड़ी एक होंडा इमेज जिसका नंबर UP81BY4910 क्षतिग्रस्त अवस्था में थी,जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि नीलगाय के अचानक से रास्ते में आ जाने के कारण टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसमें कॉलर व उसकी फैमिली साथ में थी । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉलर के परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ा गया एवं कॉलर परिवार जनों को बुलाकर कॉलर के परिवार को सकुशल उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया ।

5.बलरामपुर - पीआरवी 2468 को दिनांक 26/12/2022 को समय 16:00 बजे इवेंट 7283 पर थाना कोतवाली नगर अंतर्गत फत्तेजोत मिश्रौलिया से कॉलर ने एक्सीड़ेंट की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा एक्सीड़ेंट हो जाने के कारण एक आदमी की मृत्यू हो गयी थी,एवं एक आदमी घायल अवस्था था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल व्यक्ति को पीआरवी द्वारा जिला मेमोरियल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया एवं घटना के बारे में प्रभारी निरीक्षक को0 नगर महोदय़ को अवगत कराते हुए घटनास्थल को स्थनीय थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया । जहाँ आरोपी के विरूद्ध मु0अ0स0 391/22 धारा 379/337/338/304A पंजीकृत किया गया । 

6.बाराबंकी - पीआरवी 1697 को दिनांक 26/12/2022 को समय 11:24 बजे इवेंट 3724 पर थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत वीर चौराहा से कॉलर ने जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद होने की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी ने अल्प समय में घटनास्थल वीर चौराहा पहुंचकर देखा तो सूचना सत्य थी, दोनों पक्ष मौके पर मौजूद मिले जो कि लाठी डण्डे लिये हुए थे, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों पक्षों के मध्य बाग की जमीन की कब्जेदारी को लेकर विवाद है । पीआरवी कर्मचारियों द्वारा दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया तो दोनों पक्ष आपस में मानने को तैयार नहीं थे, व आपस में मारपीट करने को तैयार थे । पीआरवी कर्मचारियों द्वारा घटना से प्र0नि0 महोदय को अवगत कराया गया व दोनों पक्षो को स्थानीय थाने पर ले जाकर थाना कार्यालय में सुपुर्द किया गया ।

7.सिद्धार्थ नगर - पीआरवी 1509 को दिनांक 26/12/2022 को समय 13:56 बजे इवेंट 5742 पर थाना लोटन अंतर्गत कौलपुर ग्रांट से कॉलर ने दो पक्षों के बीच में विवाद होने की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो जानकारी हुई कि बच्चों बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच में बीच में मारपीट हो गयी थी,जिस कारण से एक पक्ष से 02 महिलाएं एवं दूसरे पक्ष से एक बच्चे को चोट आई हुयी थी । पीआऱवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी लोटन भिजवाया तथा बाद उपचार दोनों पक्षों को आवश्यक कार्रवाई हेतु स्थानीय थाने पर जाने के लिए बताया गया तथा घटना की जानकारी थाना प्रभारी महोदय को दी गयी ।

8.अमेठी - पीआरवी 2777 को दिनांक 26/12/2022 को समय 14:27 बजे इवेंट 6130 पर थाना पीपरपुर अंतर्गत परसोईया मौजा गोकुला से कॉलर ने सूचना दी गयी कि पडोसी मार - पीट कर रहे है । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो जानकारी हुयी कि दोनों पक्षो के बीच जमीनी विवाद था, जिस कारण से विपक्षी छोटेलाल यादव व उनके परिवार वाले मिल कर कॉलर की माँ, बहन  तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मार -पीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था । पीआरवी कर्मियों द्वारा प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर को घटना से अवगत कराते हुये एम्बुलेंस का इन्तजार किये बिना तत्काल पीआरवी से चार घायल व्यक्तियों को सीएचसी अस्पताल भादर ले जाकर भर्ती कराया गया और समूचित इलाज कराया गया । उसके पश्चात कर्मियों द्वारा विपक्षी के घर जाकर देखा गया तो विपक्षी मौके पर नहीं मिले ।

9.गोरखपुर - पीआरवी 0347 को दिनांक 26/12/2022 को समय 20:14 बजे इवेंट 0652 पर थाना गीड़ा अंतर्गत हरैया नियर पराग डेयरी से कॉलर ने सूचना एक अपरचित लड़की मिली हैं । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा एक लड़की उम्र लगभग 18 वर्ष जिससे नाम पते के सम्बंध में जानकारी की गयी तो लड़की कुछ जानकारी नही दे पा रही थी । पीआऱवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के व्यक्तियों से जानकारी करते हुए ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर लड़की के परिजनों की जानकारी हुय़ी तत्पश्चात् पीआऱवी कर्मियों द्वारा उक्त लड़की को उसके घर ले जाकर लड़की को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

10.देवरिया - पीआऱवी 1481 को दिनांक 26/12/2022 को समय 21:05 बजे इवेंट 1509 पर थाना तरकुलवा अंतर्गत बसंतपुर से कॉलर ने सूचना दी कि कि 10 लोगों का गैंग है, आती -जाती  लड़कियों को छेड़ते है । मौके पर मारने की धमकी दे रहे है । उक्त सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर कॉलर से जानकारी की तो कॉलर ने बताया कि कुछ दूरी पर एक कॉलेज हैं, जिसकी पढ़ने वाली लड़कियों के साथ कुछ लड़के बत्तमीजी करते हैं । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर कॉलर की निशानदेही पर मौके से साहिल अंसारी और वैद्यनाथ जायसवाल को पकड़ कर थाने को अग्रिम कार्रवाई  हेतु सुपुर्द किया गया तथा कॉलर को थाने पर तहरीर देने हेतु बताया गया ।

11.संतकबीर नगर - पीआरवी 1495 को दिनांक 26/12/2022 को समय 15:57 बजे इवेंट 7225 पर थाना मेंहदावल अंतर्गत ददरा से कॉलर ने सूचना दी कि किसी बात को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो रही हैं । उक्त सूचना मिलते ही पीआरवी तत्काल घटनास्थल पर समय से पहुंची तो जानकारी हुय़ी कि एक महिला ने दूसरी महिला के साथ मारपीट करके मौके से भाग गयी थी.जिस कारण से महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी । पीआऱवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल महिला को प्राइवेट वाहन से परिजनों के साथ जिला अस्पताल भिजवाया तथा घटना के संम्बन्ध में थाना मेंहदावल को अवगत कराया गया ।

12.मेरठ - पीआरवी 3792 को दिनांक 26/12/2022 को समय 11:39 बजे इवेंट 3908 पर थाना कंकरखेड़ा अंतर्गत रोहटा रोड़ नियर देवन रेस्टोरेंट से कॉलर ने सूचना दी कि एक गोवंश नाले में गिर गया है । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो कॉलर द्वारा बताये स्थान पर पहुँचकर देखा कि एक गोवंश नाले में गिरा हुआ था और ठंड की वजह से कांप रहा था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद लोगों की मदद से जेसीबी की व्यवस्था कर उसकी मदद से गोंवश को सकुशल नाले से बाहर निकालकर उसके प्राण बचाये गये ।