View in English |
संपर्क करें |
सामान्य प्रश्न |
पंजीकरण करें |
इंट्रानेट पोर्टल |
महत्वपूर्ण लिंक|
लिंक-112 पंजीकरण
प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-
दिनांक: 16.07.2020
मुजफ्फरनगर – पीआरवी 2224 को दिनांक 15/7/2020 को समय 22:07 बजे इवेंट 16881 पर थाना फुगाना अंतर्गत ग्राम कुरावा से कॉलर ने लूट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल कॉलर से संपर्क किया तो जानकारी हुई कि गांव का ही एक लड़का शराब के नशे में मेरी दुकान पर आया और ग्राहक के साथ झगड़ा करने लगा मना करने पर मेरे साथ भी झगड़ने लगा और भाग गया कुछ देर बाद तमंचा लेकर आया और गल्ले से पैसे निकाल लिए ,कॉलर द्वारा तमंचा और रुपये छीन लिया गया । पीआरवी ने तुरंत कॉलर की निशानदेही पर आरोपी को 50 मीटर दूर उसके घर से पकड़कर मय लोडेड तमंचा 315 बोर के विधिक कार्रवाई हेतु स्थानीय थाने के सुपुर्द किया । जहाँ आरोपी के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 79/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गोरखपुर – पीआरवी 0313 दिनांक 16/7/2020 को समय 02:17 बजे इवेंट 0632 पर थाना राजघाट अंतर्गत अपने निर्धारित लोकेशन से आ रही थी कि तभी राप्ती नदी पुल पर एक लड़का घूम रहा है, जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष है । पीआरवी कर्मियों ने उससे वहाँ घूमने का कारण पूछा तो उसने बताया कि पिता ने डाँटा था तो वह नाराज होकर घर से भाग आया था । पीआरवी ने लड़के को समझाते हुये उसके पिता का नम्बर लेकर उनको मौके पर बुलाकर लड़के को उनके सुपुर्द किया ।