View in English |
संपर्क करें |
सामान्य प्रश्न |
पंजीकरण करें |
इंट्रानेट पोर्टल |
महत्वपूर्ण लिंक|
लिंक-112 पंजीकरण
प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-
दिनांक: 18.07.2020
बिजनौर – पीआरवी 2449 को दिनाँक 17/07/2020 को समय 18:34 बजे इवेंट 12995 पर थाना स्योहारा अन्तर्गत नवादा वाली चुंगी से कॉलर ने सूचना दी कि एक 02 वर्ष का बच्चा लावारिस मिला है । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि एक मासूम सड़क के किनारे रो रहा है, जो कुछ बोल नहीं पा रहा है । पीआरवी ने बच्चे को अपनी संरक्षा में लेकर आस – पास के लोगों से काफी जनकारी की तथा पीआरवी में लगे पीए सिस्टम द्वारा एनाउन्समेन्ट कराया । काफी देर बाद एक आदमी परेशान स्थिति में हमारे पास आया और बताया कि यह मेरा बच्चा है । पीआरवी ने बच्चे की पहचान करवाकर बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द किया ।