View in English |
संपर्क करें |
सामान्य प्रश्न |
पंजीकरण करें |
इंट्रानेट पोर्टल |
महत्वपूर्ण लिंक|
लिंक-112 पंजीकरण
प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-
दिनाँक –20-07-2020
चित्रकूट - पीआरवी 2048 को दिनाँक 19/07/2020 को समय 21:38 बजे इवेंट 14953 पर थाना राजापुर अन्तर्गत सरधुआ खरियारी पुरवा से कॉलर ने सूचना दी कि बैल और गाय अवैध रूप से ट्रक में भर हैं जो खरियारी गांव की तरफ से आ रहा है । घटनास्थल की तरफ जाते समय पीआरवी कर्मियों को गांव के बाहर सामने से एक ट्रक यूपी 70 एफ टी 2018 आता हुआ दिखा । पीआरवी कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुये तुरंत ट्रक को रोककर ड्राइवर को नीचे उतरवाया व ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 23 अदद बैलो को अवैध रूप से बरामद किया । पीआरवी ने घटना की जानकारी थाना राजापुर को दी व पकड़े गये ट्रक चालक मय 23 अदद बैलों को विधिक कार्रवाई हेतु स्थानीय थाने के सुपुर्द किया ।
झांसी - पीआरवी 0372 को दिनाँक 19/07/2020 को समय 13:08 बजे इवेंट 7209 पर थाना रक्सा अन्तर्गत ग्राम महारजपुरा बन्दा कोठी से कॉलर ने झगड़े की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि नाली को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो रहा थी जिसमें चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे । पीआरवी ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना देते हुये सभी घायलों को जरिये पीआरवी व एंबुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 110/2020 धारा 147/149/452/233/504/506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । (फर्द में नाम नहीं है)
मथुरा - पीआरवी 4191 को दिनाँक 20/07/2020 को समय 00:25 बजे इवेंट 0083 पर थाना वृंदावन अन्तर्गत ओमेक्स सिटी से कॉलर ने लावारिस बैग मिलने की सूचना । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर बैग को लिया व चेक किया गया तो बैग में 1 -1 लाख रुपए के 12 चेक यस बैंक के हस्ताक्षर और दिनांक के साथ, 02 लैपटॉप, 1 सैमसंग गैलेक्सी ए 51 मोबाइल और उसका चार्जर, 1 कार के कुछ कागज व कुछ कपड़े मिले । पीआरवी ने गाड़ी की आरसी से नाम पता करके आस पास पूछ ताछ की पता चला की वह ओमैक्स मै रहते है बैग से मिले फोन पर आ रही कॉल से सम्पर्क कर उनको बैग की सारी जनकारी दी गई । तो उन्होंने बताया की उसका नाम विकास शर्मा हैं और वो अब दिल्ली पहुँच गया है, ने उसको अपना सामान थाना वृंदावन से प्राप्त करने के लिए बताया गया व बरामद बैग को थाना वृंदावन के सुपुर्द किया गया ।