View in English |
संपर्क करें |
सामान्य प्रश्न |
पंजीकरण करें |
इंट्रानेट पोर्टल |
महत्वपूर्ण लिंक|
लिंक-112 पंजीकरण
प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-
दिनाँक –21-07-2020
बदायूँ - पीआरवी 1273 दिनाँक 20/07/2020 को समय 15:36 बजे (फील्ड इवेंट 5436) पर थाना उझानी अन्तर्गत अपने नियत एस0बी0आई0 बैंक के पास खड़ी थी कि तभी एक रोता हुआ मिला जो कि कच्छा बनियान व गले में एक ताबीज पहन रखा थी, जिसकी उम्र करीब 3-4 वर्ष थी । पीआऱवी कर्मियों ने पास जाकर बच्चे से नाम पता पूछना चाहा तो बच्चा कुछ बता नहीं पाया और लगातार रो रहा था । पीआऱवी ने बच्चे को खाने के लिये बिस्किट, टॉफी आदि सामान दिया और शान्त कराया, बच्चे से दोबारा नाम पता पूछा लेकिन बच्चा नाम पता नहीं बता पाया । पीआरवी कर्मियों ने बच्चे को गोद में उठाकर आस-पास के लोगों से जानकारी की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी । पीआरवी कर्मियों ने पी0ए0 सिस्टम की मदद से एनाउंसमेंट किया और आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरु की । करीब डेढ़ घण्टे बाद पी0ए0 सिस्टम की आवाज सुन कर रास्ते में घण्टाघर के पास बच्चे की माँ मिली और थोडी ही देर में बच्चे की नानी और मामा भी मौके पर आ गये । बच्चे को देखकर माँ रोने लगी और बच्चे से लिपट गयी, परिवार के लोगों ने बताया कि काफी देर से बच्चे को खोज रहे थे, लेकिन कहीं भी मिल नही रहा था । पीआरवी ने बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया ।
गौतमबुद्धनगर - पीआरवी 4673 को दिनांक 21/7/2020 को समय 09:54 बजे इवेंट 3953 पर थाना फेस-3 चाटेपुर कॉलोनी से कॉलर ने 10 वर्षीय बच्ची के गुम होने की सूचना दी । घटनास्थल पर जाते समय रास्ते मे बच्ची के पिता बच्ची को खोजते हुए मिले जिनसे जानकारी हुई कि उन्हें बिहार जाना है 1 घंटे बाद उनकी ट्रैन है, पीआरवी कर्मियो ने बच्ची के हुलिए की जानकारी कर तलाशी प्रारम्भ की तो बच्ची हिंडन नदी के पास दिखाई दी, जिसे अपनी संरक्षा में लेकर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया।