View in English |
संपर्क करें |
सामान्य प्रश्न |
पंजीकरण करें |
इंट्रानेट पोर्टल |
महत्वपूर्ण लिंक|
लिंक-112 पंजीकरण
प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-प्रकाशनार्थ
दिनांक: 01.01.2021
पीलीभीत :- पीआरवी 3451 दिनांक 31/12 /2020 को समय 14:00 बजे इवेंट 5393 पर थाना माधवटांडा अन्तर्गत कलीनगर स्टेट बैंक से कॉलर ने बाइक चोरी की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कॉलर से चोरी हुयी बाइक यूपी 26 एम 1321 ब्लैक कलर प्लैटिना की जानाकरी प्राप्त की । पीआरवी ने जानकारी प्राप्त कर कॉलर को साथ लेकर आस-पास के क्षेत्र में तलाश प्रारम्भ की तो लगभग 01 किमी दूर कलीनगर चौराहे पर बाइक खड़ी मिली जिसका ताला टूट चुका था । पीआरवी ने कॉलर से बाइक की पहचान करवाकर बाइक को सकुशल सुपुर्द किया ।
गोंडा :- पीआरवी 0860 दिनांक 31/12/2020 को समय 18:57 बजे थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत इमलियापुर गुरूदयाल से कॉलर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति ने आग लगा ली है । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति जो नशे की हालत में था मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी जिसकी पैंट में आग जल रही थी । पीआरवी कर्मचारियों द्वारा तुरंत पीआरवी से कंबल निकालकर जल रहे व्यक्ति को लपेटा गया जिसका नीचे का हिस्सा 20 प्रतिशत जल चुका था । पीआरवी ने तुरंत मौके पर बुलायी गयी एंबुलेंस की सहायता से पीडित को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी ।