View in English |
संपर्क करें |
सामान्य प्रश्न |
पंजीकरण करें |
इंट्रानेट पोर्टल |
महत्वपूर्ण लिंक|
लिंक-112 पंजीकरण
प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-प्रकाशनार्थ
दिनांक: 02.01.2021
बस्ती – पीआरवी 0831 को दिनांक 01/01/2021 को समय 12:11 बजे इवेंट 4320 पर थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत गोटवा से कॉलर ने आत्हत्या के प्रयास की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि कॉलर के घर के बाहर काफी भीड़ एकत्र थी । पीआरवी ने पास जाकर कमरे की खिड़की से देखा कि कॉलर ने स्वयं को कमरे में बन्द करके छत के कुंडे से साड़ी का फंदा लगाकर लटक गयी थी । पीआरवी कर्मियों त्वरित कार्रवाई करते हुये कड़ी मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर फंदे पर झूल रही महिला को नीचे उतारकर बेहोशी अवस्था में बाहर निकाला और स्थानीय थाने को सूचित किया । महिला के होश में आने के पश्चात पीआरवी ने जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि महिला का पति कई दिनों से उसको मार रहा था, जिससे आहत होकर वह आत्महत्या करने जा रही थी ।
चित्रकूट :- पीआरवी 4412 को दिनांक 01/01/2021 को समय 11:07 बजे इवेंट 3640 पर थाना कोतवाली कर्वी अन्तर्गत गोल तालाब कुंजन पुरवा, कसहाई रोड से कॉलर ने एक बच्चे के भटकने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि कॉलर को एक 06 वर्षीय बच्चा भटकते हुये मिला है । पीआरवी ने कॉलर से जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि बच्चा रात से ही उस मोहल्ले में घूम रहा था और नाली में गिर गया था । स्थानीय लोगों ने उसे कपड़ा व खाना दे दिया था । पीआरवी ने बच्चे को अपनी संरक्षा में लेकर परिजनों के बारे में जानकारी की लेकिन कुछ पता नहीं चला । पीआरवी ने बच्चे को अपने साथ लेकर पीए सिस्टम द्वारा एनाउन्समेंट कर परिजनों के बारे में जनकारी की लेकिन कुछ जानकारी नहीं हुई । पीआरवी द्वारा काफी देर तलाश करने के बाद भी परिजनों की जानकारी न होने पर बच्चे को स्थानीय थाने ले गये । कुछ देर बाद एक व्यक्ति आया औऱ बताया कि वह बच्चा उनका भतीजा है । पीआरवी ने परिजनों को मौके पर बुलाकर बच्चे को सकुशल उसकी माँ के सुपुर्द किया ।
अम्बेडकरनगर – पीआरवी 1662 को दिनांक 02/01/2021 को समय 09:42 बजे इवेंट 1909 पर थाना अहिरौली अन्तर्गत ग्राम मौरा पारा दुबे का पुरवा से कॉलर ने कुंए में नील गाय गिरने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि एक नीलगाय गहरे कुंए में गिर गयी थी । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये स्थानीय लोगों की मदद से नलकूप को चलवाकर कुंए में पानी भरावाया । पानी भरने के पश्चात नील गाय ऊपर आ गयी । पीआरवी कर्मियं ने नील गाय को रस्सी से बाँधकर स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल बाहर निकाला ।
गोरखपुर :- पीआरवी 0322 दिनांक 02/01/2021 को समय 04:02 बजे (फ़ील्ड इवेंट 0544) पर थाना खोराबार अन्तर्गत अपने प्वांइट की तरफ जा रहे थे तभी कुसम्ही बाजार तुर्रा नाला के पास एक 17 साल की लड़की घूमते हुये दिखाई दी । पीआरवी ने पास जाकर लड़की से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि लड़की घर से नाराज होकर बाहर निकल आयी है, जो थाना क्षेत्र पिपराईच की रहने वाली है । पीआरवी ने तुरंत लड़की को समझाते हुये उसके परिजन का नं0 प्राप्त कर मौके पर बुलाया तथा लड़की को सकुशल उनके सुपुर्द किया ।