View in English |
संपर्क करें |
सामान्य प्रश्न |
पंजीकरण करें |
इंट्रानेट पोर्टल |
महत्वपूर्ण लिंक|
लिंक-112 पंजीकरण
प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-प्रकाशनार्थ
दिनांक: 05.01.2021
गौतमबुद्धनगर/गाजियाबाद – पीआरवी 1271 को दिनांक 05/01/2021 को समय 04:28 बजे थाना दादरी अंतर्गत गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि हरियाणा के रोहतक क्षेत्र से हथियार बन्द बदमाश एक गाडी इनोवा यूके 06टीए 3679 के चालक को बन्धक बनाकर जंगल में फेंककर गाडी छीनकर भाग गये हैं । कार की लोकेशन ईस्टर्न पैरिफेरियल हाइवे पर दिखाई दे रही है । पीआरवी 1271 ने चेकिंग प्रारम्भ की तो उपरोक्त कार व्हील टोल पर दिखायी दी जिसे रोकने का प्रयास किया गया परन्तु आरोपी तेजी से कार को भगा ले गये । पीआरवी ने मसूरी डासना गाजियाबाद की तरफ भाग रहे आरोपियों का लगभग 20 किमी पीछा किया । पीआरवी 2648 , 1271 को पीछे से तथा पीआरवी 2181 , 2182 को आगे से आता देख तथा स्वयं को घिरता देख कार अनियंत्रित होकर डाकना टोल के पास डिवाइडर से टकरा गयी । कार सवार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गये । पीआरवी ने बरामद कार को विधिक कार्रवाई हेतु थाना मसूरी के सुपुर्द किया ।