View in English |
संपर्क करें |
सामान्य प्रश्न |
पंजीकरण करें |
इंट्रानेट पोर्टल |
महत्वपूर्ण लिंक|
लिंक-112 पंजीकरण
प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-प्रकाशनार्थ
दिनांक: 06.01.2021
आगरा – पीआरवी 0013 को दिनांक 06/01/2021 को समय 10:45 बजे इवेंट 2763 पर थाना सदर अन्तर्गत अपने निर्धारित प्वांइट पर थे तभी हाब्टर्स प्लाजा तिराहे पर लगभग 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला को देखा । पीआरवी ने पास जाकर बुजुर्ग से बातचीत की तो ज्ञात हुआ कि वह उनकी बेटी की तबियत खराब है जिसके लिये वह एसबीआई बैंक ताजगंज में रूपये निकालने आयी थीं, बैंक ने रूपये नहीं दिये हैं और वह अकेले घर जाने में असमर्थ हैं सुबह पड़ोसी बैंक छोड कर चले गये थे । पीआरवी बुजुर्ग महिला को साथ लेकर बैंक गये और 11000 रूपये निकलवाकर सकुशल 10 किमी दू र उन्हें उनके घर छोड़ा ।
बिजनौर – पीआरवी 2438 को दिनांक 05/01/2021 को समय 22:21 बजे (फील्ड इवेंट 11589) पर थाना नजीबाबाद अन्तर्गत अपने प्वांइट पर थी तभी बस स्टैंण्ड के पास एक विकलांग व्यक्ति ने पीआरवी को रूकने का ईशारा किया जो ठंड से कांप रहा था । पीआरवी ने पास जाकर पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि वह अपने घर ग्राम चंदनपुर जाना चाहता है सवारी नहीं मिल रही है जिसका एक पैर कटा हुआ था । तबियत खराब होने की वजह से वह पैदल चलने में भी असमर्थ था । पीआरवी ने उक्त व्यक्ति की स्थिति को देखते हुये पीआरवी द्वारा 08 किमी दूर सकुशल उसके घर पर छोड़ा ।
उन्नाव – पीआरवी 2944 को दिनांक 05/01/2021 को समय 16:56 बजे इवेंट 7137 पर थाना सफीपुर अन्तर्गत सफीपुर मोड़ से कॉलर ने अपरिचित महिला के मिलने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक महिला रोड के किनारे बैठी है जो जोर जोर से चिल्ला रही थी, नाम पता नही बता पा रही है। पीआरवी ने आस पास के लोगो से जानकारी की तो एक महिला ने बताया कि यह ग्राम मुरादपुर की रहने वाली है । पीआरवी ने ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर महिला के पति को मौके पर बुलाकर महिला को सकुशल उनके साथ स्कोर्ट करते हुये घर तक पहुंचाया । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि महिला खेत गयी थी वहीं से रास्ता भटक कर 04 किमी दूर निकल गयी थी ।