View in English |
संपर्क करें |
सामान्य प्रश्न |
पंजीकरण करें |
इंट्रानेट पोर्टल |
महत्वपूर्ण लिंक|
लिंक-112 पंजीकरण
प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-प्रकाशनार्थ
दिनांक: 07.01.2021
झांसी – पीआरवी 4285 को दिनांक 06/01/2021 को समय 13:42 बजे इवेंट 4937 पर थाना नवाबाद अन्तर्गत रानी लक्ष्मीबाई पार्क गेट नं0 3 से कॉलर ने 02 बच्चों के लावारिस घूमने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर देखा दोनों बच्चे काफी रो रहे थे । पीआरवी ने दोनों बच्चों को अपनी संरक्षा में लेकर बच्चों को शान्त कराया तथा आस पास तलाश प्रारम्भ की । कुछ लोगों ने बताया कि दोनों बच्चों को कब्रिस्तान के पास से आते हुये देखा था । पीआरवी बच्चों को साथ लेकर बतायी गयी दिशा में गयी तथा राहगीरों से पूछताछ करते हुये न्यू टोरिया मोहल्ले में पहुंचे तो वहां बच्चों की मां बच्चों को खोजते हुये मिली जो अपने बच्चे को देखते ही पहचान गयी । पीआरवी ने बच्चों की पहचान करवाकर सकुशल उनको उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बच्चे खेलते हुये अपने घर से 03 किमी दूर निकल गये थे जो रास्ता भटक गये थे ।
गौतमबुद्धनगर – पीआरवी 1841 को दिनांक 07/01/2021 को समय 08:58 बजे अपने लोकेशन प्वाइंट बॉटेनिकल गार्डन मैट्रो स्टेशन सेक्टर 37 पर खडी थी तभी पीआरवी को मैट्रो स्टेश्न के कर्मचारी ने आकर सूचना दी कि सीआईएसएफ यूनिट के एक कर्मचारी को हार्ट अटैक आ गया है । सूचना पर पीआरवी कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये पीडित को पीआरवी द्वारा तत्काल कैलाश अस्पताल सेक्टर 27 में भर्ती कराकर घटना की जानकारी परिजनों को दी ।
लखनऊ – पीआरवी 4575 को दिनांक 06/01/2021 को समय 12:29 बजे अपने इवेंट 4052 पर थाना जानकीपुर अन्तर्गत वशिष्टपुरम निकट ग्लोबल अस्पताल से कॉलर ने सूचना दी कि 05 वर्षीय बच्ची रास्ता भटक गयी है । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपनी अभिरक्षा में लेकर आसपास के क्षेत्र में तलाश प्रारम्भ किया । लगभग 30 मिनट बाद पीआरवी वश्ष्टिपुरम गली में पहुंची तो बच्ची अपनी गली को पहचान गयी जहां उसके मां उसे खोजती हुयी मिली । पीआरवी ने बच्ची की पहचान कराकर सकुशल उसकी मां के सुपुर्द किया जो चिप्स लेने गयी थी रास्ता भटक कर लगभग 01 किमी दूर निकल गयी थी ।