View in English |
संपर्क करें |
सामान्य प्रश्न |
पंजीकरण करें |
इंट्रानेट पोर्टल |
महत्वपूर्ण लिंक|
लिंक-112 पंजीकरण
प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-प्रकाशनार्थ
दिनांक: 08.01.2021
बदायूं – पीआरवी 1278 को दिनांक 07/01/2021 को समय 22:27 बजे (फील्ड इवेंट 12340) अपने निर्धारित प्वांइट बदायूं चंदौसी रोड एच पी पेट्रोल पम्प के पास खड़े थे तभी एक मैजिक चालक ने जानकारी दी कि 01 किमी आगे एक्सीडेंट हो गया है । पीआरवी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर देखा तो एक स्विफट डिजायर कार पलटी हुयी पड़ी थी पास जाकर देखा तो एक पुरूष जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी व एक लड़की और एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल कार के नीचे दबे थे । पीआरवी कर्मचारियों ने तुरंत दोनों घायलों को बाहर निकालकर घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी । पीआरवी कमाण्डर को घटनास्थल पर छोड़कर दोनों घायलों को पीआरवी द्वारा सीएचसी बिसौली में भर्ती कराया गया जहां परिजन मौजूद थे ।