View in English |
संपर्क करें |
सामान्य प्रश्न |
पंजीकरण करें |
इंट्रानेट पोर्टल |
महत्वपूर्ण लिंक|
लिंक-112 पंजीकरण
प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-प्रकाशनार्थ
दिनांक: 13.01.2021
लखीमपुर खीरी – पीआरवी 2851 को दिनांक 12/01/2021 को समय 21:36 बजे इवेंट 10284 पर थाना कोतवाली सदर अन्तर्गत कॉलर ने ट्विटर के माध्यम से सूचना दी कि एक बूढी अम्मा मानसिक रोगी हैं ठंड में सड़को पर सो रही हैं कृप्या मदद करें । इस सूचना का संज्ञान लेते हुये पीआरवी ने तत्काल घुसियाना रोड कपूरथला चौराहे के पास देखा जहां एक बुजुर्ग महिला ठंड से कांपती हुयी कंबल लपेटे बैठे हुयी दिखी । पीआरवी ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मिश्राना चौकी इंचार्ज और पीआरवी पर तैनात महिला आरक्षियों की सहायता से बुजुर्ग को रैनबसेरा में पहुंचाया ।
जौनपुर – पीआरवी 2325 को दिनांक 12/01/2021 को समय 19:13 बजे इवेंट 8289 पर थाना जफराबाद अन्तर्गत जफराबाद से कॉलर ने 07 वर्षीय बच्ची मिलने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुचकर बच्ची को अपनी संरक्षा में लेकर आस-पास तलाश प्रारम्भ की गयी तथा अन्य पीआरवी से सम्पर्क किया गया तो कोतवाली थाना क्षेत्र की पीआरवी 2316 से जानकारी हुयी कि थाने पर एक बच्ची की गुमशुदगी दर्ज हुयी है जिसका नं0 प्राप्त कर सम्पर्क किया गया तथा बच्ची के हुलिया बताकर बच्ची की पहचान करायी गयी । पीआरवी द्वारा बच्ची के पिता को बुलाकर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वह सुबह साग सब्जी बेचने निकली थी जो अपने घर कलीचाबाद से रास्ता भटक कर लगभग 10 किमी दूर निकल गयी थी ।
गौतमबुद्धनगर – पीआरवी 4685 को दिनांक 12/01/2021 को समय 14:38 बजे इवेंट 5191 पर थाना बिसरख अन्तर्गत गौर सुन्दरम सोसायटी से कॉलर ने दी कि घर की नौकरानी ने घर में चोरी कर ली है और अब सामान वापस देने से मना कर रही है । इ स सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर कॉलर से जानकारी कर नौकरानी के घर की तलाशी ली गयी तो कॉलर का चोरी हुआ सामान एक मोबाइल एक टैबलेट एक घड़ी एक प्रेस तथा कुछ अन्य सामान मिला । पीआरवी ने बरामद चोरी का सामान कॉलर के सुपुर्द किया । कॉलर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं ।