View in English |
संपर्क करें |
सामान्य प्रश्न |
पंजीकरण करें |
इंट्रानेट पोर्टल |
महत्वपूर्ण लिंक|
लिंक-112 पंजीकरण
प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-प्रकाशनार्थ
दिनांक: 15.02.2021
अम्बेडकरनगर – पीआरवी 1684 को दिनांक 15/02/2021 को समय 06:50 बजे इवेंट 1036 पर थाना कोतवाली भीटी अन्तर्गत ग्राम दहेमा से कॉलर ने बेहोशी की हालत में एक महिला के मिलने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि गांव के बाहर तालाब के किनारे एक बुजुर्ग महिला बेहोश अवस्था में पड़ी हुई थी, जिसकी स्थिति नाजुक लग रही थी । पीआरवी ने त्वरित कार्रवाई करते हुये महिला को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी भीटी में भर्ती कराया । पीआरवी कर्मियों को काफी प्रयास के बाद ज्ञात हुआ कि महिला ग्राम पचगंवा, थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या की रहने वाली हैं । पीआरवी कर्मियों ने महिला द्वारा उसके परिजनों का मोबाइल नम्बर की जानकारी कर सूचित कर सीएचसी भीटी आने हेतु बताया । मौके पर आये महिला के बेटे ने बताया कि उनकी माँ दो दिन से घर से लापता थी, जिनकी गुमशुदगी की सूचना थाना हैदरगंज में अंकित है । पीआरवी कर्मियों ने थाना हैदरगंज से महिला के गुमशुदगी के बारे में जानकारी की तथा महिला के मिलने की सूचना देकर फोर्स मौके पर भेजने हेतु बताया ।
रामपुर – पीआरवी 3367 को दिनांक 14/02/2021 को समय 21:16 बजे इवेंट 11440 पर थाना सिविल लाईन अन्तर्गत काशीराम कॉलोनी से कॉलर ने अपने बच्चे के गुमशुदगी की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर जानकारी की तो कॉलर ने बताया कि मेरा 08 वर्षीय बच्चा पिछले 06 घण्टे से गायब है, मिल नहीं रहा है । पीआरवी ने त्वरित कार्रवाई करते हुये कॉलर को साथ लेकर आस-पास के क्षेत्र में बच्चे की तलाश करने लगे । काफी देर तलाश करने के बाद कॉलोनी में एक लड़के ने बताया कि एक बच्चा कॉलोनी के लड़कों के साथ एक घर की छत खेल रहा है । पीआरवी कर्मियों ने लड़के को साथ लेकर उसके द्वारा बताये गये पते पर पहुँचकर देखा तो पाया कि कॉलर का बच्चा छत पर खेल रहा था, जिसे कॉलर ने पहचान लिया और बताया कि वही उसका बच्चा है । पीआरवी ने बच्चे को सकुशल उसके पिता के सुपुर्द किया ।