प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-प्रकाशनार्थ
दिनांक: 20.02.2021
1. बदायूं – पीआरवी 1287 को दिनांक 19/02/2021 को समय 16:54 बजे इवेंट 7502 थाना उझानी अन्तर्गत अपने निर्धारित प्वाइन्ट पर खड़ी थी तभी एक राहगीर ने बताया कि उझानी रोड एक मोटर साइकिल वाला टकरा गया है, व्यक्ति घायल है। सूचना मिलते ही पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँची तो देखा कि अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मार कर भाग गया था । बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया था । पीआरवी ने त्वरित कार्रवाई करते हुये घायल को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराकर घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी ।
2. सुल्तानपुर – पीआरवी 2824 को दिनांक 19/02/2021 को समय 22:39 बजे इवेंट 12332 थाना कूरेभार अन्तर्गत फैजाबाद रोड हिंदुस्तान धर्म कांटा के पास से कॉलर ने पेट्रोल खत्म होने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल कॉलर से सम्पर्क किया तो जानकारी हुयी कि वह अपने परिवार के साथ चार पहिया वाहन से घर जा रहा था रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया । रात अधिक होने के कारण सभी काफी घबराये हुये हैं । पीआरवी 2824 के कर्मचारी गण अल्प समय में मौके पर पहुंचकर कॉलर से बात किया व ऑल्टो कार को साइड में खडी करवाकर कॉलर उनकी पत्नी व बच्चे को साथ लेकर 05 किमी0 दूर गुप्तारगंज से पेट्रोल दिलवाकर कार में डलवाया तथा कॉलर को उनके परिवार के साथ गन्तव्य के लिये रवाना किया जो देहली बाजार से अयोध्या अपने घर जा रहे थे ।
3. गोरखपुर – पीआरवी 0317 को दिनांक 20/02/2021 को समय 01:05 बजे इवेंट 0332 थाना कैण्ट अन्तर्गत कॉलर ने सूचना दी कि मेरा 10 चक्का ट्रक नं0 यूपी 11 ए टी 4125 चोरी हो गया है । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल कॉलर से सम्पर्क किया तो जानकारी हुयी कि उनका ट्रक बिहार से चोरी हुआ है जिसमें जीपीएस लगा हुआ है, जिसकी लोकेशन रेलवे स्टेडियम मोहद्दीपर चौकी से 200 मीटर की दूरी पर खडा हुआ दिखा रहा है । पीआरवी ने तुरंत ही कॉलर द्वारा बतायी गयी दिशा में गयी तो लगभग 01 किमी की दूरी पर उक्त ट्रक खड़ा हुआ दिखायी दिया । पीआरवी ने तुरंत चोरी ट्रक को उपनी सुपुर्दगी में लेकर कॉलर व स्थानीय थाने को जानकारी दी ।
4. शाहजहांपुर – पीआरवी 1350 को दिनांक 19/02/2021 को समय 16:00 बजे इवेंट 6929 थाना रोजा अन्तर्गत चक भिटारा के पास से एक्सीडेंट की सूचना मिली । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक बाइक सवार व्यक्ति के सामने सड़क पर जानवर आ गया था जिस कारण वह अनियंत्रित होकर गिर गया जिस कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गया । पीआरवी ने घायल को पीआरवी द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया । मौके पर घायल के परिजन मौजूद हैं ।
5. चित्रकूट – पीआरवी 2046 को दिनांक 20/02/2021 को समय 08:37 बजे इवेंट 1612 थाना रैपुरा अन्तर्गत लालापुर के पास आश्रम नदी पुल के पास से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना मिली । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि दो घायल गम्भीर रूप से घायल सड़क पर पड़े हुये हैं । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बाइक सवार काफी तेज रफ्तार होने के कारण लोहे के खम्बे से टकरा गये जिससे दोनों गम्भीर घायल हो गये । पीआरवी ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराकर घटना की जानकारी परिजनों की दी ।
6. हमीरपुर – पीआरवी 1235 को दिनांक 19/02/2021 को समय 22:16 बजे इवेंट 10950 थाना कोतवाली अन्तर्गत हमीरपुर मेन हाईवे जमुना पुलिस पुल क्रास करने के बाद से कॉलर ने सड़क दुर्घटना की सूचना मिली । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक डंपर ने पीछे से दूसरे डंपर पर टक्कर मार दी है जिससे चालक गम्भीर रूप से घायल होकर फंस गया है । पीआरवी ने त्वरित कार्रवाई करते हुये गैस कटर से कटवाकर तथा हाइड्रा से ट्रक को खिंचवाकर चालक को बाहर निकाला जिसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गये थे काफी खून बह रहा था । पीआरवी ने तुरंत प्राइवेट वाहन की सहायता से चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी ।