प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 25092022

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 25092022

 

 

 

 

प्रेसनोट

        आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण—प्रकाशनार्थ

दिनांक: 25.09.2022

 

1 .संभल -  पीआरवी 1431 को दिनांक 24/09/2022 को समय 09:25 बजे इवेंट 2390 पर थाना एंचौडा कम्बोह अंतर्गत ग्राम मुर्थला के पास पीआरवी अपने निर्धारित पॉइंट नहरौली मनोटा रोड़ पर खड़ी थी तभी पीआरवी कर्मियों ने देखा कि एक छोटी बच्ची उम्र लगभग 07 वर्ष रोती हुई सड़क पर घूम रही थी I पीआरवी कर्मियों द्वारा बच्ची को तत्काल अपनी संरक्षा में लेते हुए फील्ड इवेंट को बनवाते हुए बच्ची से नाम पते की जानकारी की गयी तो बच्ची ने अपना नाम बताते हुए पते के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दी, पीआरवी कर्मियों द्वारा आसपास के लोगों से बच्ची के सम्बन्ध में जानकारी की गयी, तो बच्ची के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिली,काफी प्रयास करने के बाद बच्ची के पिता के संबध में जानकारी हुयी,जो मुर्थला निवासी थे I पीआरवी कर्मियों द्वारा बच्ची को उसके घर लेजाकर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया I बाद जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बच्ची के पिता व माता में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी, जिस कारण से बच्ची की माँ मायके चली गयी, बच्ची अपनी माँ का पीछा करते करते रास्ता भटक गयी थी I

2.मुजफ्फरनगर - पीआरवी 2204 को दिनांक 24/09/2022 को समय 10:45  बजे इवेंट 2952 पर थाना सिविल लाइन अंतर्गत रेलवे ट्रैक रेलवे स्टेशन के पास से कॉलर ने सूचना दी कि उनके पिता जी रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के उद्देश्य से लेटे हुए है I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कॉलर के पिता रेलवे ट्रैक पर खड़े हुए थे I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉलर की पिता जी को रेलवे ट्रैक से अलग हटा कर समझाया गया तत्पश्चात उक्त व्यक्ति के परिजन भी मौके पर पहुँच गये I जानकारी करने पर आत्महत्या का कारण के सम्बन्ध में जानकारी हुयी कि उक्त व्यक्ति का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था , जिस कारण से उक्त व्यक्ति आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था I पीआरवी कर्मियों द्वारा कॉलर एंव पति - पत्नी दोनों व्यक्तियों को समझाया गया एवं थाना पुलिस की चीता मोबाइल - 20 को मौके पर बुलाकर कॉलर एंव कॉलर के पिता को सकुशल सुपुर्द किया I

3.रामपुर - पीआरवी 1393 को दिनांक 24/09/2022 को समय 22:02 बजे इवेंट 2236 पर थाना सिविल लाइन अंतर्गत एन-एच - 24 बायपास से कॉलर ने सूचना दी कि कार ख़राब हो गयी है रात्रि अधिक होने के कारण डर लग रहा है I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा बरसात बहुत अधिक हो रही थी, कॉलर की गाड़ी ख़राब हो गयी थी, कॉलर अपने परिवार के सहित थे I पीआरवी कर्मियों द्वारा मैकेनिक की तलाश की गयी, लेकिन बरसात अधिक  होने के कारण कोई मैकेनिक की व्यवस्था नहीं हो पायी तत्पश्चात कॉलर के कहने पर पीआरवी कर्मियों द्वारा कॉलर की गाड़ी को पीआरवी के पीछे बांधकर चौकी ज्वाला लेजाकर खड़ी की गयी एंव कॉलर को परिवार सहित होटल द रिवर साइड इन में गाड़ी सही होने तक सुरक्षित ठहराया गया I

4.चित्रकूट - पीआरवी 2036 को दिनांक 24/09/2022 को समय 12:13 बजे इवेंट 4180 पर थाना मारकुंडी अंतर्गत आचुर नेरुआ से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ है I पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी मारकुंडी भिजवाया तथा घटना के सम्बन्ध में घायल के परिजनों को अवगत कराया गया I बाद जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बाइक के आगे कुत्ता आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी थी I

5.कुशीनगर - पीआरवी 2530 को दिनांक 24/09/2022 को समय 17:38 बजे इवेंट 7947 पर थाना सेवरही अंतर्गत तिवारी पट्टी से कॉलर ने सूचना दी कि बेटा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो कॉलर ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर बेटे से विवाद हुआ था, जिस कारण से बेटे ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है, एंव आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कमरे का दरवाजे को तोड़कर कॉलर के बेटे को आत्महत्या करने से रोका एवं सुरक्षित बाहर निकालकर पिता-पुत्र को आवश्यक कारवाई हेतु पकड़कर थाने को सुपुर्द किया गया I

6.उन्नाव - पीआरवी 2920 को दिनांक 24/09/2022 को समय 19:25 बजे इवेंट 9407 पर थाना अजगैन अंतर्गत अमराऊ भौली रोड़ से कॉलर ने एक्सीडेंट हो जाने की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो जानकारी हुयी कि 02 सवारी गाड़ी टैक्सी की आमने सामने टक्कर हो गयी थी, जिसमें 06 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे , जिसमें महिलाएं तथा बच्चे भी मौजूद थे I सभी सवारियां लोकल होने के कारण भीड़ काफी संख्या में मौजूद हो गयी थी I पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी नवाबगंज भिजवाया तथा घटना के सम्बन्ध में स्थानीय थाना पुलिस एवं घायलों के परिजनों को अवगत कराया गया I घटनास्थल पर चौकी इंचार्ज सर मय फ़ोर्स मौजूद है I

7.महाराजगंज - पीआरवी 2563 को दिनांक 24/09/2022 को समय 23:19 बजे इवेंट 3410 पर थाना शायमदेउरवां अंतर्गत छातीराम से कॉलर ने सूचना दी कि एक बच्चे का अपहरण हो रहा था,बच्चे को बचा लिया गया I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंची तो कॉलर ने बताया कि उसके 03 वर्षीय बच्चे को बाइक सवार 02 व्यक्ति उठाकर भागने का प्रयास कर रहे थे, कॉलर द्वारा देख लेने पर शोरगुल करने पर बाइक सवार दोनों व्यक्ति बाइक को मौके पर छोड़कर भाग गये I पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के सम्बन्ध में स्थानीय थाना पुलिस को अवगत कराते हुए बाइक को थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया I

8.गौतमबुद्धनगर - पीआरवी 1844 को दिनांक 24/09/2022 को समय 23:50 बजे इवेंट पर थाना एक्सप्रेस - वे अंतर्गत ग्रीन ब्यूटी फार्म हाऊस सैक्टर - 3644 से कॉलर ने सूचना दी कि कुछ लोग एसी का तार चोरी कर रहे है I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो कॉलर ने बताया कि यहाँ से कुछ लोग एसी का तार चोरी करके ले गये है I पीआरवी कर्मियों द्वारा आसपास की जगहों पर जाकर काफी तलाश करने पर 04 लड़के  संदिग्ध घूमते हुए मिले, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी किया हुआ एसी तार मिला I पीआरवी कर्मियों द्वारा पकड़े गये 04 लड़को को मय बरामद एसी तार के थाना सैक्टर-135 लेजाकर सुपुर्द किया गया I

9.हरदोई - पीआरवी 2754 को दिनांक 24/09/2022 को समय 16:11 बजे इवेंट 6932 पर थाना हरपालपुर अंतर्गत सहादुल्लीपुर से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था I पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल व्यक्ति को पीआरवी वाहन से उपचार हेतु सीएचसी सवायजपुर लेजाकर भर्ती कराया गया I तथा घटना के सम्बन्ध में स्थानीय थाना पुलिस एंव घायल के परिजनों को अवगत कराया गया I जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति के आगे चल रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गयी थी, जिस कारण से पीछे से आ रही मोटरसाइकिल सवार उक्त व्यक्ति भी अनियंत्रित होकर गिर गया था I

10.बदायूं - पीआरवी 1277 को दिनांक 24/09/2022 को समय 19:06 बजे इवेंट 9125 पर थाना बिल्सी अंतर्गत दुधनी से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंची तो जानकारी हुयी 02 मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो जाने के कारण दोनों मोटरसाइकिल सवार 06 व्यक्ति गंभीर घायल हो गये थे I पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को पीआरवी वाहन से सीएचसी बिल्सी लेजाकर भर्ती कराया तथा घटना के संबंध में स्थानीय थाना पुलिस एवं घायलों के परिजनों को अवगत कराया गया I

11.फिरोजाबाद - पीआरवी 0679 को दिनांक 24/09/2022 को समय 18:52 बजे इवेंट 8887 पर थाना उत्तर अंतर्गत भाऊ का नगला नाले के पास से कॉलर ने सूचना दी कि एक्सीडेंट हो गया है I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा 03 व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे I पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को पीआरवी वाहन से उपचार हेतु ट्रामा सेंटर लेजाकर भर्ती कराया गया I तथा घटना के सम्बन्ध में घायल के परिजनों को अवगत कराया गया I जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी थी,जिस कारण से उक्त व्यक्ति गंभीर घायल हो गये थे I