प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 20122022

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 20122022

 

 

 

प्रेसनोट

        आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण—प्रकाशनार्थ

दिनांक: 20.12.2022

  1. अयोध्‍या – पीआरवी 3119 को दिनांक 19/12/2022 को समय 08:59 बजे इवेंट 1824 पर थाना रौनाही अंतर्गत  हाजीपुर से कॉलर ने एक्‍सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक स्‍कूल की मैजिक गाडी नं0 यूपी 42 बीटी 5306 ने बाइक में टक्‍कर मार दी थी जिससे बाइक सवार व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था । पीआरवी ने तत्‍काल घायल को इलाज हेतु एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सोहावल भिजवाकर घटना की सूचना स्‍थानीय थाने को दी ।
  2. बाराबंकी – पीआरवी 1694/1703 को दिनांक 19/12/2022 को समय 12:29 बजे इवेंट 4392/4389 पर थाना रामनगर अंतर्गत लाहडरा रोड़ नियर चौकाघाट रेलवे स्टेशन से कॉलर ने एक्‍सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि बैगनार कार UP78BD4233 डिवाइडर से टकराती हुई अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई। जिसमे 05 व्यक्ति (पुरूष/महिला) गम्भीर रुप से घायल हो गये थे । पीआरवी ने आमजनमानस की सहायता से खिड़की के शीशे तोडकर सभी को बाहर निकाला गया जो कि गम्भीर रुप से घायल है। पीआरवी कर्मचारियों द्नारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 108 एम्बुलेन्स की सहायता से प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रामनगर भर्ती कराया गया । पीआरवी ने घटना की सूचना स्‍थानीय थाने व परिजनों को दी ।
  3. देवरिया – पीआरवी 1451 को दिनांक 19/12/2022 को समय 21:34 बजे इवेंट 1736 पर थाना गौरीबाजार अंतर्गत जोगम से कॉलर ने चोरी पकड़ने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर कॉलर से जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि चोर घर में घुसकर भैस चोरी कर रहे थे । जिन्‍हें कॉलर द्वारा पकड़ लिया गया था । पीआरवी ने तत्‍काल पकड़े गये आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु स्‍थानीय  थाने के सुपुर्द किया गया ।
  4. बरेली – पीआरवी 0216 को दिनांक 20/12/2022 को समय 09:09 बजे इवेंट 1836 पर थाना फते0पश्चिमी अंतर्गत तुलिया नहर पुल से सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्‍त हुयी । पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा तो मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर ट्राली ने कार मे टक्कर मार दी थी जिसमे 5 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये थे । पीआरवी कर्मियो ने तत्काल बिना कोई देरी किये सभी घायलो को एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी भोजीपुरा भिजवाया गया । पीआरवी ने घटना की सूचना स्‍थानीय थाने को दी जो मौके पर आ गये थे ।
  5. जौनपुर – पीआरवी 2341 को दिनांक 19/12/2022 को समय 19:57 बजे इवेंट 0177 पर थाना सरायख्वाजा अंतर्गत ग्राम- जमीनबस्ती, सरायख्वाजा से कॉलर ने एक्‍सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍कल कॉलर से सम्‍पर्क किया तो जानकारी हुयी कि 4 व्हीलर व्हाइट कलर गाड़ी ने टक्कर मारी है एक लोग की मृत्यु हो गयी है उस गाड़ी की आगे से लाइट टूटी हुई हैं वे गाड़ी खुटान की तरफ जा रही हैं । पीआरवी ने तत्‍काल दिये हुये पते पर पहुँच कर देखा कि रोड़ पर बुलैरो फोरव्हीलर व साइकिल में एक्सिडेंट हुआ है जिसमे साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था । पीआरवी ने तत्‍काल गंभीर घयल व्‍यक्ति को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्‍पताल में भर्ती कराकर परिजनों व स्‍थानीय थाने को घटना की सूचना दी ।
  6. बस्‍ती – पीआरवी 0843 को दिनांक 19/12/2022 को समय 17:02 बजे इवेंट 7762 पर थाना पैकोलिया अंतर्गत रिरुपुर से कॉलर ने एक्‍सीडेंट की सूचना दी । पीआरवी ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति बेहोशी की अवस्था में सड़क पर पडा हुआ था । पीआरवी ने तत्‍काल घायल पड़े मिले व्‍यक्ति को पीआरवी वाहन की मदद से इलाज हेतु सीएचसी गौर में भर्ती कराया । पीआरवी ने घटना की सूचना स्‍थानीय थाने को दी ।
  7. आजमगढ़ - पीआरवी 1029 को दिनांक 19/12/2022 को समय 21:35 बजे इवेंट 1743 पर थाना देवगांव अंतर्गत ग्राम भूढ़ऊ बाबा मंदिर से कॉलर ने एक्सीडेन्ट की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा की बाइक सवार 03 व्यक्ति घायल अवस्था में थे, जिसमें 01 व्यक्ति अत्याधिक गम्भीर अवस्था में था, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की उक्त बाइक सवार व्यक्ति शराब पीकर बाइक चला रहे थे, जो नशे मे होने के कारण डिवाइडर से टकरा गये है । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अत्याधिक गम्भीर घायल व्यक्ति को पीआरवी द्वारा तथा अन्य घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस एवं घायलों के परिजनों को दी गयी I
  8. कुशीनगर - पीआरवी 2512 को दिनांक 19/12/2022 को समय 10:16 बजे इवेंट 2738 पर थाना हाटा अंतर्गत महुवाआरी से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो जानकारी हुयी कि एक अज्ञात कार साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार कर मौके से भाग गयी है, जिसके कारण से साइकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया था I पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को पीआरवी द्वारा सीएचसी सुकरौली भिजवाया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस एवं घायल के परिजनों को दी गयी I
  9. सिद्धार्थनगर - पीआरवी 1499 को दिनांक 19/12/2022 को समय 22:12 बजे इवेंट 2353 पर थाना जोगिया अंतर्गत ग्राम छोटकी दोहनी से कॉलर ने एक लावारिश लड़की के मिलने की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा एक महिला जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था मौके पर मिली I पीआरवी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिला से उसका नाम पता पूछने पर महिला ने अपना नाम प्रमिला पुत्री विश्वनाथ ग्राम करमहवा बताया । पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त लड़की को महिला कर्मियों के निगरानी में पीआरवी में बैठाकर महिला द्वारा बताएं गये पते पर ले जाकर उसके माता-पिता को जो काफी देर से उक्त महिला को खोज रहे थे को ग्राम प्रधान के समक्ष सुपूर्द किया गया । तथा घटनाकी जानकारी थाना प्रभारी महोदय को दी गयी I
  10. देवरिया - पीआरवी 1451 को दिनांक 19/12/2022 को समय 21:34 बजे इवेंट 1736पर थाना गौरीबाजार अंतर्गत जोगम से कॉलर ने सूचना दी कि एक चोर को भैंस चोरी करते हुए पकड़ा गया है I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा स्थानीय लोगों द्वारा आरोपी को पकड़ा गया था, जिसके साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की थी जिसके कारण आरोपी को चोटें आई हुयी थी, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की उक्त आरोपी  भैंस चोरी कर रहा था I पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपनी संरक्षा में लेकर अस्पताल ले जाकर दवा इलाज़ कराया तत्पश्चात आरोपी को स्थानीय थाना पुलिस को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया एवं घटना की जानकारी दी I
  11. जौनपुर - पीआरवी 2317 को दिनांक 19/12/2022 को समय 21:51 बजे इवेंट 2025 पर थाना लाइनबाजार अंतर्गत ग्राम मुरादगंज से कॉलर ने सूचना दी कि एक्सीडेंट हो गया है I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो जानकारी हुयी की दो बाइक और पिकअप के बीच में एक्सिडेंट हुआ है, जिसमे बाइक सवार एक व्यक्ति गंम्भीर रुप से घायल हो गया है । विपक्षी पिकअप चालक अपनी गाड़ी छोड़ कर मौके से भाग गया है । पीआरवी कर्मचारीगण के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना लाइनबाजार के SHO सर को दी गयी तथा घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस वाहन की मदद से नजदीकी सदर अस्पताल जौनपुर भिजवाया । व पिकअप वाहन को थाने ले जाकर सुपुर्द किया गया I