प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 29122022

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 29122022

                                                                                                    

 

                                                प्रेसनोट

आपातसेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरणप्रकाशनार्थ

                                                                                                   दिनांक: 29.12.2022

1.बागपत - पीआरवी 2985 को दिनांक 28/12/2022 को समय 16:08 बजे इवेंट 6630 पर थाना सिंघावली अहीर अंतर्गत अमीनगर सराय से कॉलर ने एक बच्ची के घुम हो जाने की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कॉलर से जानकारी करते हुए बच्ची की आसपास तलाशना शुरू कर दिया । पीआरवी कर्मियों को काफी देर तलाश करने के पश्चात उक्त बच्ची ग्राम बरसिया से सकुशल बच्ची मिली । पीआऱवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को साथ लेकर थाना सिंघावली अहीर पहुंचकर बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया । बाद जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि सम्भवता बच्ची खेलते खेलते रास्ता भटक गयी थी ।

2.कुशीनगर - पीआऱवी 4491 को दिनांक 28/12/2022 को समय 07:39 बजे इवेंट 0920 पर थाना कुबेरस्थान अंतर्गत अमवा बुजुर्ग से कॉलर ने सूचना दी कि जमीनी विवाद हो रहा हैं । उक्त सूचना पर पीआऱवी तत्काल मौके पर पहुंची तो जानकारी हुई कि जमीन बटबारे को परिवारिक विवाद हो गया था, जिस कारण से 05 व्यक्तियों को चोट आयी हुई थी एवं प्रतिबादी मौके से भाग गये । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी कुबेरस्थान भिजवाया तथा घटना के जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी ।

3.चित्रकूट - पीआरवी 2042 को दिनांक 28/12/2022 को समय 15:17 बजे इवेंट 6053 पर थाना बरगढ़ अंतर्गत ओबरी से कॉलर ने सूचना दी कि राजकरन ने रास्ते मे छोटे भाई की पत्नी से पैसे छीन लिए है । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो जानकारी हुय़ी कि प्रतिवादी राजकरन शराब के नशे में महिला शीला देवी पत्नी गेंदालाल के साथ छेड़खानी कर रहा रहा था, महिला जन सेवा केंद्र ओबरी में पैसे निकालने के लिए आयी थी । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिवादी को पकड़कर थाना बरगढ़ में सुपूर्द किया गया तथा महिला को थाने मे तहरीर देने के लिए बताया गया ।

4.बलरामपुर - पीआरवी 2479 को दिनांक 28/12/2022 को समय 11:54 बजे इवेंट 3706 पर थाना उतरौला अंतर्गत लालगंज से कॉलर ने सूचना दी कि कि कुछ लोग घर में बन्द है, कोई रिस्पाँस नही मिल रहा है, घर के बाहर चप्पल रखी है । उक्त सूचना पर पीआरवी 2479 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घर के बाहर से कई बार आवाज लगाई जवाब न मिलने पर पड़ोसियों की सहायता से घर का दरवाजा तुड़वाकर देखा तो मौके पर एक महिला उम्र लगभग 36 वर्ष, एक लड़की उम्र लगभग 11 वर्ष, एक लड़का उम्र लगभग 8 वर्ष ,मौके पर मृत पाए गए एवं एक पुरूष उम्र लगभग 40 वर्ष जिसकी सांसे चल रही थी तत्काल पीआरवी द्वारा सीएचसी उतरौला लेजाकर भर्ती कराया गया । मौके पर सीओ महोदय एसएचओ महोदय मय फोर्स  व पीआरवी 2463 मौजूद है, थाने की पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।

5.मुज्जफरनगर - पीआऱवी 2223 को दिनांक 28/12/2022 को समय 18:31 बजे इवेंट 8319 पर थाना भौराकलां अंतर्गत ग्राम खेडी सूडीयान से कॉलर ने सूचना दी एक अज्ञात बच्चा मिला हैं । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा एक बच्ची उम्र लगभग 07 वर्ष अज्ञात मिली । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को अपनी संरक्षा में लेकर बच्ची से नाम पते के सम्बंध में जानकारी की तो बच्ची ने अपना नाम मुस्कान बताया । पीआरवी कर्मियों ने आसपास के लोगों से बच्ची के सम्बंध में जानकारी की तो भीम सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा बच्ची के पते के बारे मे बताया । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची मुस्कान व भीम सिंह को साथ लेकर ग्राम चौरोली थाना भौराकलां मे एक गुड के कोल्हू पर बच्ची के पिता जोगेन्द्र कुमार को बच्ची सकुशल सुपूर्द किया गया है । बाद जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बच्ची रास्ता भटक गयी थी ।

6.बागपत - पीआऱवी 2954 को दिनांक 28/12/2022 को समय 19:06 बजे  फील्ड इवेंट 8800 पर थाना खेकड़ा अंतर्गत ईस्टर्न पैरिफैरल एक्सप्रेस- वे पर पीआरवी गश्त के दौरान भ्रमणशील थी,तभी एक राहगीर ने आकर पीआरवी कर्मियों को एक्सीडेन्ट की सूचना दी । उक्त मौखिक सूचना पर पीआरवी तत्परता के साथ घटनास्थल पर पहुँचे तो जानकारी हुय़ी कि मोटरसाइकिल हीरो इग्नाईटर न0 UP32FT6224 व छोटा हाथी न0 HR69C8383 की आपस में टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया था, तथा पीछे बैठे एक व्यक्ति को हल्की चोटें आयी हुई है । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फील्ड इवेन्ट बनवाया तथा स्थानीय थाना पुलिस को घटना की सूचना दी एवं तत्काल घायलों को पीआरवी द्वारा जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया । घायलों के परिजनों को जरिए फोन घटना की जानकारी दी गयी ।

7.अयोध्या - पीआरवी 0915 को दिनांक 28/12/2022 को समय 15:50 बजे इवेंट 6438 पर थाना महराजगंज अन्तर्गत बैहारी के पास से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि कोई अज्ञात मोटरसाइकिल एक व्यक्ति को टक्कर मारकर भाग गया था, जिसके कारण व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये घायल को एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु सीएचसी माया बाजार में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना स्थानीय थाने व घायल के परिजन को दी ।

8.बांदा - पीआरवी 0815 को दिनांक 28/12/2022 को समय 17:28 बजे इवेंट 7571 पर थाना मंटोध अंतर्गत व्रिन्दा ढावा खैरादा से कॉलर ने एक्सीड़ेंट की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो जानकारी हुयी कि मिनी ट्रक एवं एक्प्रेसो कार के बीच में टक्कर हो जाने के कारण एक्प्रेसो कार सवार 02 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये थे, मिनी ट्रक चालक मौके से भाग गया था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को पीआरवी द्वारा जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस एवं घायलों के परिजनों को दी गयी ।

9.गाजीपुर - पीआरवी 3197 को दिनांक 28/12/2022 को समय 14:55 बजे इवेंट 5803 पर थाना सुहवल अंतर्गत सुहवल थाने से 1 किमी पीछे वाली रोड़ से कॉलर ने सूचना दी कि 02 व्यक्ति खाई में गिर गये हैं । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा बाइक सवार 02 व्यक्ति सड़क के नीचे खाई में पड़े हुए थे । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खाई में जाकर घायलों को बाहर निकालकर पीआरवी द्वारा जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस एवं घायलों के परिजनों को दी गयी । बाद जानकारी करने पर ज्ञात हुआ बाइक के अनियंत्रित हो जाने के कारण उक्त व्यक्ति खाई में गिर गये थे ।

10.बाराबंकी - पीआरवी 1718 को दिनांक 28/12/2022 को समय 21:38 बजे इवेंट 11241 पर थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत सागर इंस्टीट्यूट के सामने से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि कोई अज्ञात वाहन एक कार को टक्कर मारकर भाग गया था, जिसके कारण कार चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये घायल चालक को एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना स्थानीय थाने व घायल के परिजन को दी ।

11.मेरठ - पीआरवी 0580 को दिनांक 28/12/2022 को समय 12:00 बजे इवेंट 0000 पर थाना जानी अन्तर्गत गश्त के दौरान राहगीर द्वारा किठौली पेट्रोल पम्प के पास एक्सीडेंट की मौखिक सूचना मिली । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि कोई अज्ञात वाहन एक व्यक्ति को टक्कर मारकर भाग गया था, जिसके कारण व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये घायल को पीआरवी द्वार इलाज हेतु नजदीकी अरायाना अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटा की सूचना स्थानीय थाने व घायल के परिजन को दी ।

12.बलिया - पीआरवी 3061 को दिनांक 28/12/2022 को समय 12:09 बजे इवेंट 3825 पर थाना दुबहड़ अंतर्गत दुबहड़ NH31 से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो जानकारी हुयी कि एक ऑटो ने सड़क पर पैदल जा रही 06 महिलाओं को पीछे से टक्कर मार दी, जिस कारण से महिलओं को चोट आयी हुयी थी , जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं ऑटो चालक को पकड़ लिया गया था । पीआऱवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़े गये ऑटो चालक को अपनी संरक्षा में लेकर स्थानीय थाने पर ले जाकर अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपूर्द किया ।

13.बागपत - पीआरवी 2969 को दिनांक 29/12/2022 को समय 04:34 बजे इवेंट 0587 पर थाना कोतवाली बागपत अंतर्गत बागपत रोड़ रेलवे स्टेशन रोड़ से कॉलर ने घर में एलपीजी गैस सिलेन्डर फट जाने के कारण आग लग जाने की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर जानकारी करते हुए घर के अन्दर फँसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला तथा एलपीजी सिलेंन्डर व घर में लगी आग को समय रहते बुझाया गया । किसी प्रकार की कोई जानमाल की हानि नही हुई है । घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी ।

14.संतकबीर नगर - पीआरवी 3314 को दिनांक 28/12/2022 को समय 16:22 बजे इवेंट 6812 पर थाना मेंहदावल अंतर्गत उत्तर पट्टी से कॉलर ने सूचना दी कि लड़ाई झगड़ा हो रहा हैं । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा पड़ोसी - पड़ोसी के बीच में विवाद हो रहा था,जिस कारण से एक लड़की को चोट आयी हुय़ी थी,जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि झाडू लगाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच में झगड़ा हो गया था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को शांत कराकर घायल लड़की को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी मेंहदावल भिजवाया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी ।

15.फिरोजाबाद - पीआरवी 0665 को दिनांक 28/12/2022 को समय 01:34 बजे इवेंट 0321 पर थाना सिरसागंज अंतर्गत गुराऊँ टोल टैक्स के पास पीआरवी कठफोरी क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी, तभी पीआरवी ने देखा कि दो संदिग्ध लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज गति से ले जा रहे हैं । पीआऱवी कर्मियों द्वारा ट्रैक्टर- ट्रॉली से भाग रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उक्त व्यक्ति नही रूके । पीआरवी कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुये आरओआईपी को अवगत कराते हुए फील्ड इवेन्ट बनवाया तथा उक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा कर कठफोरी टोल टैक्स पर पकड़ लिया । दोनों लोग ट्रैक्टर छोडकर भागने लगे तत्पश्चात् पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्तियों को दौड़कर पकड लिया तथा दोनों से पूछताछ की गयी तो उन्होनें कुछ नहीं बताया । तभी इनका पीछा करते हुए जनपद इटावा पुलिस भी मौके पर आ गयी तो उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ट्रैक्टर- ट्रॉली चोरी करके नगला राठौर थाना सैफई से भाग रहे थे । पीआरवी कर्मचारियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को चौकी कठफोरी व दोनों चोरों को ले जाकर थाना सिरसागंज सुपूर्द किया गया ।

16.सुल्तानपुर -  पीआरवी 2814 को दिनांक 28/12/2022 को समय 04:48 बजे इवेंट 0550 पर थाना कोतवाली देहात अंतर्गत टाटियानगर पीआरवी अपने निर्धारित रूट चार्ट पर भ्रमण कर रही थी कि तभी बहुत जोर की आवाज आई और चीख-पुकार की आवाज मिलते ही पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा एक यात्रियों से भरी बस पलट गई थी जिसमें श्रद्धालु थे, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बस बनारस से अयोध्या जा रही थी, बस में कुल 48 लोग सवार थे, इसमें से 24 लोगों को चोटें आई थी, जिसमें 14 लोग को गंभीर चोट आई थी । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फील्ड इवेंट बनवाकर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बस से बाहर निकाला एवं कुछ घायलों को एंबुलेंस व कुछ गम्भीर घायलों को पीआरवी द्वारा जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया तथा बाद उपचार चार घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस के माध्यम से जनपद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के रहने वाले हैं । घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस एवं घायलों के परिजनों को दी गयी ।