प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 23102023

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 23102023

                                                          प्रेस नोट

      आपातसेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरणप्रकाशनार्थ

     दिनांक : 23-10-2023

1.     मैनपुरी - पीआरवी 3755 को दिनांक 22-10-2023 को समय 07:44 बजे इवेंट 1779 पर थाना कोतवाली अंतर्गत लोहिया पार्क से प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ एक नाबालिग बालिका गृह क्लेश से नाराज होकर अकेली लोहिया पार्क में बैठी है । घर वापस जाने के लिये मना कर रही है ,और मानसिक रुप से काफी परेशान लग रही है । पीआऱवी ने बाद मसक्कत  परिजनो का मोबाइल न0 लेकर वार्ता कर माता -पिता को मौके पर बुलाया । माता -पिता व जनता के लोगो द्वारा व पुलिस के द्वारा काफी समझा- बुझाकर  बालिका को परिजनो के साथ उसके घर भेजा गया ।

2.     मैनपुरी - पीआरवी 3757 दिनांक 22-10-2023 को समय 19:58  बजे इवेंट 1504 पर थाना भोगाँव अंतर्गत मिशराना से प्राप्त सूचना पर पहुँचकर देखा कि एक व्यक्ति ने गृह कलैश के चलते अपने हाथ में ब्ले़ड से  कई बार वार करके अपने आप को घायल कर लिया है । जिससे काफी खून बह रहा है हालत चिन्ता जनक है । परिवार में पत्नी व बेटी मौजूद है जिनका रो-रोकर बुरा हाल है । पीआऱवी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ,थाना / कन्ट्रोल को अवगत कराते हुए इलाज हेतु घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से CHC भोगाँव में भर्ती कराया गया । पीआऱवी की तत्परता व कार्यकुलशता के कारण  घायल व्यक्ति को समय पर चिकित्सीय सहायता मिल सकी जिससे व्यक्ति की जान बचाई जा सकी ।

3.     रामपुर - पीआरवी 3378 को दिनांक 22-10-2023 को समय 18:50 बजे इवेंट 10366 पर थाना बिलासपुर अंतर्गत कुशलगंज से ज्योति जी ने बताया की उनकी लडकी की मानसिक स्थिति ठीक नही है वह घर से झगडा करके कही जा रही है पीआरवी तुरन्त कॉलर के बताई हुई दिशा मे लडकी को तलाश करने चली गई I पीआरवी ने देखा की लडकी रेलवे लाईन की तरफ जा रही है पीआरवी ने उसे तत्काल रोका ओर उसकी माता जी को मोके पर बुलाया गया ओर प्राईवेट वाहन से दोनो को सकुशल घर पहुँचाया गया ।

4.     रामपुर – पीआरवी 1413 को दिनांक 22-10-2023 को समय 17:54 बजे इवेंट 09679 पर थाना बिलासपुर अंतर्गत गुलेरिया से सुचना दी गई कि खड़ी ट्रेकटर ट्राली मे आग लग गई है दमकल व पुलिस सहायता चाहिए सुचना प्राप्त होते ही पीआरवी तुरन्त मौकै पर जाकर देखा तो इलेक्ट्रिक लाइन से टच होने के कारण ट्राली में रखी पुली में आग लग गई है। पीआरवी द्वारा आग पर काबु पाने का कार्य शुरु किया तथा तुरन्त कुछ समय के बाद दमकल की गाड़ी पहूंची और पीआरवी व दमकल की सहायता से आग पर काबू  पाया गया ।

5.     बदायूं - पीआरवी 1328  को दिनांक 22-10-2023 को समय 15:15 बजे इवेंट 07637 पर थाना उघैती अंतर्गत करनपुर रोड़, उघैती से सूचना प्राप्त हुई कि लोकेश जी को रोड़ पर एक 02 साल की बच्ची रोती हुई मिली है। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि लगभग 02 साल की बच्ची करनपुर तिराहे के पास रो रही है ,आस-पास के लोगो से पूछा तो लोगो ने बताया कि बच्ची खो गई है । पीआरवी कर्मियों ने बच्ची से उसके बारे में काफी कुछ पूछा पर बच्ची ने कुछ भी नहीं बताया। फिर पीआरवी कर्मियों ने वहां आस -पास के लोगो से काफी अधिक पुछताछ की तब एक लड़के ने बताया कि मेवली रोड़ पर एक महिला अपनी बच्ची को ढू़ड़ रही है और काफी परेशान है । तब पीआरवी को वहा जाकर बच्ची के मां बाप मिल गए है । बच्ची की मां का नाम -रूबीना और पिता का नाम- इकरार है । बच्ची को मौके पर ही उसके मां बाप के सुपुर्द किया गया

6.     बरेली - पीआरवी 0156 को दिनांक 22-10-2023 को समय 09:28 बजे इवेंट 3006 पर थाना प्रेमनगर अंतर्गत डा0 एस0 के0 अग्रवाल तिराहा से कालर गणेश के द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई, सूचना प्राप्त कर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पंहुची तो एक ई-रिक्शा तेज गति से चलने के कारण दो मो0सा0 से टकराकर पलट गया था । दुर्घटना मे ई-रिक्शा मे बैठे तीन सवारी घायल हो गये थे । पीआरवी कर्मियो ने तीनो घायलो को उपचार हेतु उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया दिया। ई रिक्शा को चीता 8 के सुपुर्द कर दिया ।

7.     कौशाम्बी - पीआरवी 3647 को दिनांक 22-10-2023 को समय 16:30 बजे इवेंट 08660 पर थाना पश्चिम सरीरा अंतर्गत नाग चौली का पूरा मौजा से कालर ने बताया कि एक आदमी १५ दिन से खुद को कमरे में बंद किया है और आत्महत्या का प्रयास करता  है I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ बंद गेट को खुलवाकर फांसी लगाने जा रहे व्यक्ति को रोककर उसकी जान बचाई I

8.     संत कबीर नगर - पीआरवी 3312 को दिनांक 22-10-2023 को समय 07:32 बजे इवेंट 01637 पर थाना मेहदावल अंतर्गत नन्दौर से मार्ग दुर्घटना में चार पहिया वाहन से एक व्यक्ति को ठोकर लग जाने के कारण 01 व्यक्ति  के घायल होने के संम्बन्ध में सूचना दिया सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों व्दारा घटना स्थल पर समय से पहुचकर दुर्घटना मे घायल हुये व्यक्तियो को ईलाज हेतु एम्बुलेंस 108 वाहन की सहायता से सीएचसी मेहदावल भेजवाया तथा घटना के सम्बन्ध मे थाना मेहदावल को अवगत कराया गया ।

9.     देवरिया – पीआरवी 1478 को दिनांक 22.10.2023 को समय 18.53 बजे इवेन्ट 0416 द्वारा थाना रामपुर कारखाना अन्तर्गत पाण्डेयचक चौराहा से कालर ने सूचना दी कि एक्सीडेन्ट हो गया है,02 लोक घायल है । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुचकर बताया कि अपने घर के सामने रोड पर टहल रहे 02 व्यक्तियों को किसी अज्ञात द्वारा ठोकर लग जाने से दोनो व्यक्ति घायल हो गये थे । जिसमें एक हल्की-फुल्की चोटें आई थी तथा दुसरे व्यक्ति का पैर टूट गया था । ऐसी स्थिति में पीआरवी कर्मियों द्वारा घायलो  को प्राइवेट वाहन से हास्पिटल भिजवाया गया । मौके एकत्र भीड़ को हटा बढ़ाकर  यातायात व्यवस्था बहाल की एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनााये रखी । उक्त घटना से थाना स्थानीय को अवगत कराया गया । मौके पर थाने की फोर्स मौजूद है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

10.अम्बेडकर नगर - पीआरवी- 2550 को दि0- 22.10.2023 समय - 16.53 बजे इवेन्ट08897 पर ग्रा0- न्यौतरिया बाईपास के निकट थाना - को0 अकबरपुर से कॉलर ने  एक्सीडेन्ट के संबंध में सूचना दी । पीआरवी कर्मी अल्प समय में घटना स्थल पर पहुँचे तो देखा कि बाइक सवार 02 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये है पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घायल व्यक्तियों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर में भर्ती कराया । उक्त घटना के संबंध में थाना प्रभारी महोजय को अवगत कराया गया तथा घायलों को परिजनों को सूचना दी गयी ।

11.मुरादाबाद - पीआरवी 0276  दिनाँक 22.10.23 को अपने पाइंट पर थी तभी पीआरवी को राहगीर द्वारा सूचना मिली कि वाइट हाउस बुद्धि विहार  गोल चक्कर के पास थाना मझोला  एक गाडी वाला बाइक को टक्कर मार के चला गया जिसमे दो लोग घायल है पीआरवी ने तुरंत आरओआइपी द्वारा समय 11:33 बजे फिल्ड इंवेट 04859 बनवाकर मौके पर पहुँची और घायलो को अपनी पीआरवी द्वारा तुरंत नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया तथा इसकी सूचना घायलो के परिजनो को तथा थाना मझोला को दी ।

12.मुरादाबाद - पीआरवी 0275 दिनाँक 22.10.23 को अपने पाइंट पर थी तभी पीआरवी को राहगीर द्वारा सूचना मिली कि साई ढाबा निकट काशीपुर तिराहा थाना कटघर  के पास दो बाइक सवार आपस मे टकरा गये है जो घायल है पीआरवी ने तुरंत आरओआइपी द्वारा समय 16:14 पर फिल्ड इंवेट 08319 बनवाकर मौके पर पहुँची और घायलो को अपनी पीआरवी द्वारा तुरंत नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया । । तथा इस की सूचना घायलो के परिजनो को तथा थाना कटघर  को दी ।

 

13.उन्नाव - पीआरवी 2925 के कर्मचारी दिनांक 22-10-2023 को समय 10:57 बजे थाना बारासगवर अंतर्गत कांटा चौराहा पर  अपने निर्धारित प्वाइंट टेढ़ा पर खड़े हुए थे तभी एक राहगीर ने आकर बताया कि आगे कुछ दूरी पर एक काली स्कॉर्पियो एक बाइक से एक्सीडेंट करके भाग गई है 5 लोग गम्भीर रूप से घायल है पीआरवी कर्मचारियों ने तत्काल ROIP कंट्रोल रूम को अवगत करा कर का0- आशुतोष राणा ने अपनी फोन से फील्ड इवेंट 04315 बनवाते हुए मौके पर पहुंचे और देखा एक्सीडेंट हुआ है जिसमें 2 महिलाएं, 2 छोटी छोटी बच्चियां और एक पुरूष गम्भीर अवस्था में घायल पड़े हैं पीआरवी कर्मचारियों ने अविलंब एम्बुलेंस का इंतजार ना करते हुए अपनी पीआरवी वाहन से सभी घायलों को ले जाकर सीएचसी बीघापुर में उपचार हेतु भर्ती कराया जहां समय रहते डॉक्टरों द्वारा सभी घायलों किया जा सका और जान बचाई जा सकी घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस और घायलों के परिजनों को दी गई ।

14.आजमगढ़ – पीआरवी 1041 को  दिनांक 22-10-2023 को इवेन्ट 08538 पर समय 16.26 बजे सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम ढोलीपुर थाना जीयनपुर मे एक्सीडेन्ट हुआ है इस सूचना पर वीआरवी कर्मी मोके पर पहुचे तो ज्ञात हुआ कि एक ऑटो वाला एक बाइक के बीच टक्कर हो गई है ऑटो वाला बाइक को टक्कर मारकर भाग गया है बाइक सवार एक व्यक्ति को  गम्भीर चोट  आई है  घायल व्यक्ति सीरियस है घायल को 108 एम्बुलेस द्वारा इलाज हेतु सीएचसी आजमगढ़ भिजवाया गया है घायल व्यक्ति का नाम पता नही है सूचना से एसएचओ सर को अवगत कर दिया गया है पीआरवी मोके पर मोजूद है आवश्यक कार्यवाही कर रही है I

15.चित्रकूट - पीआरवी 2029 को दिनांक 22-10-2023 को समय 14:54 बजे इवेंट 7351 पर थाना मऊ अंतर्गत पॉवर ट्रक एजेंसी के पास से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ बाइक ट्रक मे टकरा गयी थी जिसमें 1 बच्चा घायल है पीआरवी द्वारा घायल बच्चे को उसके परिजन के साथ पीआरवी गाड़ी से CHC मऊ लाकर इलाज हेतु भर्ती कराया गया तथा घटना से थाना प्रभारी को भी अवगत कराया गया ।

16.गोंडा - पीआरवी 0883 को दिनांक 22-10-2023 को समय 17:04 बजे इवेंट 9037 पर थाना को0 देहात अंतर्गत कोड़री से सूचना प्राप्त हुई जिसमें कालर जयप्रकाश ने बताया कि  एक लड़की जो राजस्थान से भाग कर आयी थी , वह फिर से भाग कर जा रही है । पुलिस सहायता चाहिए ।  इस सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर  पहुंचकर कालर के सास द्वारा बताये गये हुलिया से काफी खोजबीन कर महिला को बरामद कर उसके सास व देवर को सुपुर्द किया गया घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक को दी गयी ।

17.मुज़फ्फरनगर – पीआरवी 2232 दिनांक 22-10-2023 को समय 15: 07 बजे रूटीन गश्त पर थी  तभी एक राहगीर  ने बताया कि एक बाइक पर दंपति का जाते हुए संकरे पुल से टकरा कर घायल हो गए हैं । व्यक्ति का पैर फैक्चर हो गया था। पीआरवी ने घटना का फील्ड इवेंट 07477 बनवाकर घायल को सीएचसी भोपा में PRV  के माध्यम से एडमिट कराया गया घायल के होश में आने पर उनके परिवार वालो को सुचना देकर मौके पर हॉस्पिटल में बुलाया गया है घायल की हालत में सुधार बताया जा रहा है I