प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 28122023

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 28122023

​प्रेस नोट
      आपातसेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण—प्रकाशनार्थ                            दिनांक : 28-12-2023
1. सहारनपुर - पीआरवी 1000 दिनांक 27-12-2023 को समय 12:44 बजे  थाना रामपुर मनिहारन अंतर्गत शहरी पुलिया में गस्त पर थी तभी पीआरवी स्टाँफ ने  देखा कि कार और  बाईक  का  एक्सीडेन्ट हो गया है  कि एक महिला व षुरूष  घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़े हैं I महिला के पैर में चोट लगी है पीआरवी द्वारा फील्ड इवेंट 04760 बनवाया गया और पीआरवी  के माध्यम से दोनों घायलो को रामपुर मनिहारन सीएचसी में एडमिट कराया गया ।
2. बलरामपुर – पीआरवी 2483 को दिनांक 27/12/2023 समय 17:47 बजे इवेंट 9060 पर कालर पवन ने घटनास्थल शिवपुर थाना हरैया से बताया कि एक बाइक का अज्ञात ट्रक से एक्सीडेंट हुआ है तीन लोग गम्भीर रुप से घायल है एक की हालत बहुत गम्भीर है,तत्काल पुलिस सहायता चाहिए । पीआरवी 2483 ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा तो एक पुरुष और दो महिला गम्भीर रुप से घायल है अविलम्ब घायलो को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया ।
3. बांदा - पीआरवी 4352 को दिनांक 27-12-2023 को समय 11:08 बजे इवेंट 03336 पर थाना कोतवाली नगर बांदा अंतर्गत जेल रोड से महिला कालर ने सूचना दी कि मेरे ससुर जी ने घर पर ताला लगा दिया है घर में नही जाने दे  रहे हैं I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची और प्रतिवादी द्वारा घर पर लगा ताला खुलवाया गया I
4. बाराबंकी - पीआरवी 1706 को दिनांक 27-12-2023 को समय 16:24 बजे इवेंट 07827 पर थाना जहांगीराबाद अंतर्गत चंदौली नियर औरंगाबाद से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ एक बाइक द्वारा पैदल जा रहे राहगीर से टक्कर हो जाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी है । जिससे राहगीर व बाइक पर सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हैं । पीआरवी कर्मचारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुये तीनों घायल व्यक्तियों को एम्बुलेन्स की सहायता से जिला अस्पताल बाराबंकी भिजवाया गया व घटना की सूचना प्र0नि0 महोदय व घायल के परिजनों को दी गयी । मौके पर थाने की फोर्स मौजूद है अग्रिम विधिक कार्यवाही उनके द्वारा की जा रही है ।
5. फर्रुखाबाद - पीआरवी 2661 को दिनांक 27-12-2023 को समय 10:23 बजे इवेंट 02755 पर थाना कायमगंज अंतर्गत लाटूर नगर से कॉलर पूजा ने थाना कायमगंज पर सूचना दी कि भैया और भाभी मारपीट कर रहे है एवं उनकी भाभी सुमित्रा नाराज होकर कही चली गयी है और मिल नही रही है I सूचना पर पीआरवी 2661 के कर्मी घटनास्थल पहुंचे जहाँ घर के बटवारे को लेकर विवाद हुआ था जिस कारण सुमित्रा घर में किसी को बताये गुस्से होकर कही चल गयी थी I पीआरवी कर्मचारियों के द्वारा आस-पास के लोगो से जानकारी लेकर काफी खोजबीन के बाद बाग के पास नहर के किनारे आत्महत्या करने जा रही सुमित्रा को बचा लिया, जिसको समझा बुझाकर सकुशल उसके घरवालों को सुपुर्द किया गया ।
6. कासगंज - पीआरवी 1132 को दिनांक 27-12-2023 को समय  04:51 बजे इवेंट 08239 पर थाना सोरो अंतर्गत तिवरपुर से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ ऑटो एवं बाइक के बीच हुई टक्कर में घायल हुए बाइक सवार को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया एवं उसके परिजनो को सूचना से अवगत कराया गया I
7. बदायूं - पीआरवी 1324 को दिनांक 27-12-2023 को समय 17:57 बजे  अपने निर्धारित प्वाइन्ट पर जा रही थी, तभी रास्ते में थाना जरीफनगर अंतर्गत नाधा सहसवान रोड पर शादीपुर पेट्रोल पम्प के पास काफी भीडभाड थी । जानकारी करने पर पता चला कि एक टेम्पो और एक बुलेरो के बीच  में टक्कर हो गयी है और एक बाइक वाला भी टेम्पो और बोलेरो  गाडी से टकरा गया है । एक्सीडेन्ट में 02 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये हैं । पीआरवी द्वारा तत्काल घटना की जानकारी स्थानीय थाने और कन्ट्रोल रुम को दी गयी और पीआरवी द्वारा घटना का फील्ड इवेन्ट 09207 बनवाया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा घायलों की स्थिति देखते हुए सभी घायलों को पीआरवी वाहन से सीएचसी सहसवान ले जाकर भर्ती कराया । पीआरवी ने घायलों के परिजन को सूचित किया । मौके पर थाना पुलिस आ गयी है । अग्रिम कार्यवाही थाना पुलिस द्वारा की जायेगी ।
8. सिद्धार्थ नगर - पीआरवी 1519 को दिनांक 27-12-2023 को समय 21:44 बजे इवेंट 13413 पर थाना इटवा अंतर्गत जोगी कुण्ड से कालर ने बताया कि 6-7 लोग लड़ाई झगड़े कर रहे है ,4 लोगो का सिर फट गया है एम्बुलेंस सहायता चाहिए I पीआरवी अविलम्ब मौके पर पंहुची जहाँ दोनो पक्षो के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी जिसमे दो लोगो के सिर मे चोट आयी थी चोटिल को इलाज हेतु एम्बुलेस की सहायता से सीएचसी इटवा ले जाकर भर्ती कराया गया व मामले से एसएचओ महोदय को अवगत कराया गया I
9. देवरिया - पीआरवी 4272 ने दिनांक 27.12.2023 को समय 16.47 बजे घटनास्थल खुखुन्दू चौराहा थाना खुखुन्दू से पीआरवी ने फील्ड इवेन्ट 8189 बनवाया कि पीआरवी कर्मी अपने प्वाइन्ट पर मौजूद थे कि अचानक चौराहे पर एक व्य़क्ति रोड पर ही धड़ाम से गिर गया । ऐसी स्थिति में पीआरवी कर्मियों द्वारा दौड़कर अचेतवस्था में पड़े व्यक्ति के पास जाकर प्राथमिक उपचार दिया एवं आस-पास एकत्र लोगो की सहायता से जरिये दूरभाष परिजनो को सूचना दी गयी । मौके पर परिजन आ गये है । पीआरवी कर्मियों द्वारा अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति को उनके परिजन के साथ निजी वाहन से सदर अस्पताल देवरिया भिजवाया गया । मौके पर एकत्र भीड़ को हटा बढ़ाकर यातायात व्यवस्था बहाल की एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनाये रखी ।
10. बस्ती  -  पीआरवी 4310 को दिनांक 27-12-2023 को समय 19:05 बजे इवेंट 10315 पर थाना सोनहा अंतर्गत सल्टौआ गोपालपुर से कालर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ कालर राजन द्वारा बताया गया कि  बडे़ भाई को चार पहिया गाड़ी ने टक्कर मार दी हैं । कालर के भाई गम्भीर चोट आयी थी.जिसका प्राथमिक उपचार करवाकर अग्रिम कार्यवाही थाने स्तर से करवाने हेतु बताया गया ।
11. जौनपुर - पीआरवी 2342 को दिनांक 27-12-2023 को समय 20:08 बजे इवेंट 11537 पर थाना सरायख्वाजा अंतर्गत ग्राम- छतौरा से कालर ने बताया कि भाई को किसी ने मारा है हालत गंभीर हैं, एम्बुलेंस सहायता चाहिए । इस सुचना पर पीआरवी 2342 के कर्मचारीगण तत्काल मौके पर गए जहाँ कॉलर व विपक्षी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ है जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है । पीआरवी कर्मियों  द्वारा घायल व्यक्ति को तत्काल 108 एम्बुलेंस वाहन की मदद से नजदीकी सीएचसी भेजवाया गया । 
12. गोंडा - पीआरवी 0892 को दिनांक 27-12-2023 को समय 13:45 बजे इवेंट 5591 पर थाना वजीरगंज अंतर्गत भटपुरवा से सूचना प्राप्त हुयी कि खेत  में आग लगी है । इस सूचना पर पीआऱवी कर्मी  तत्काल मौके पर पहुँचे तो देखा कि गन्ने के खेत में आग लगी थी मौके पर  गांव वालो की मदद से आग को बुझवाया गया । कोई जनहानि नहीं हुयी है । थाने की पुलिस मौके पर आ गयी है ।