प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 04012024

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 04012024

​प्रेस नोट
      आपातसेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण—प्रकाशनार्थ
                                                                              दिनांक: 04.01. 2024
1. बलरामपुर - पीआऱवी 3379 को दिनांक 03.01.2024 को समय 00:17 बजे इवेंट 00084 पर थाना कोतवाली नगर अंतर्गत बिशुनपुर से कॉलर ने नाले में भैस गिरने की सूचना दी Iप्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ भैस नाले में गिरकर फंस गयी थी I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें नाले में फंसी भैस को कॉलर की सहायता से निकाला गया I
2. मैनपुरी - पीआऱवी 0684 को दिनांक 03.01.2024 को समय 09:52 बजे इवेंट 01470 पर थाना भोगाँव अंतर्गत गब्बर ढाबा के सामने फुटपाथ जीटी रोड़ भोगाँव को  पीआऱवी ने गश्त के दौरान 02 दिवस पूर्व एक 25 वर्षीय युवती ने पीआरवी कर्मियों को बताया कि वह सरैया जनपद मुजफ्फरपुर बिहार की रहने वाली है ।  वह परिजनों से बिछड़ गई है ,घर जाने में असमर्थ है उसने बताया कि मै यहाँ करीब 04/05 महीने से रह रही हूँ । पीआऱवी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ,थाना सरैया बिहार का फोन नम्बर गूगल पर सर्च करके बिहार की पुलिस से समन्वय बैठाकर परिजनो से सम्पर्क किया । आज दिनांक 03-01-2024 को युवती के परिजन बिहार से मौके पर आ गये है । परिजनो ने बताया कि युवती मानसिक रुप से स्वस्थ  नही है । पीआऱवी  ने स्थानीय ठाणे के माध्यम से उसके  परिजनो के सुपुर्द किया I
3. आजमगढ़ – पीआऱवी 1040 को दिनांक 03.01.2024 को समय 19:33 बजे इवेंट 8252 पर थाना बरदह अंतर्गत ग्रा0 आवक से कॉलर ने मारपीट की सूचना दी I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ पारिवारिक विवाद में कॉलर की बहन के साथ उसके पति व ससुराल वाले मार पीट कर रहे थे I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें आरोपी  पति को पीआरवी कर्मियों द्वारा पकड़कर विधिक कार्यवाही हेतु थाने पर सुपुर्द किया गया ।
4. सिद्धार्थ नगर - पीआऱवी 1502 को दिनांक 03.01.2024 को समय 14:30 बजे इवेंट 04110 पर थाना बांसी अंतर्गत नगवा से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी  । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो कॉलर ने बताया कि एक बाइक सवार ने पैदल जाते हुए व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार दिया था जिससे वह व्यक्ति घायल हो गया था Iपीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें घायल व्यक्ति को इलाज हेतु अपने पीआरवी वाहन से ले जाकर नजदीकी हास्पिटल मे ले जाकर  प्राथमिक उपचार कराया व जरिए दुरभाष घायल के परिजनो को सूचित किया व मामले से एसएचओ महोदय को भी अवगत कराया गया I
5. देवरिया - पीआऱवी 1461 को दिनांक 03.01.2024 को समय 12:59 बजे इवेंट 3016 पर थाना गौरीबाजार अंतर्गत इन्दुपर, थाना गौरीबाजार से कॉलर ने -मार पीट की सूचना दी  । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ पारिवारिक विवाद में पति ने अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज व मारपीट किया था । पीआरवी कर्मियों द्वारा प्रतिवादी पति को काफी समझाया बुझाया गया किन्तु समझाने का कोई असर नही हो रहा था । उक्त मामले से एसओ महोदय को अवगत कराते हुये उनके आदेशानुसार प्रतिवादी पति को शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत हिरासत में लेकर थाने सुपुर्द किया गया साथ ही साथ प्रतिवादी पति के साथ ही पत्नी को थाने पर तहरीर देने हेतु ले जाया गया ।
6. बहराइच- पीआऱवी 1556 को दिनांक 03.01.2024 को समय 21:29 बजे इवेंट 10303 पर थाना मोतीपुर अंतर्गत मिहीपुरवा से कॉलर ने एक लावारिस महिला के मिलने की सूचना दी I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचे तो पाये कि सड़क के किनारे चबूतरे पर एक वृद्ध महिला जिनकी उम्र करीब 65-70 बर्ष हैं बैठी हुई है जो ठंड से काँप रही है नाम पता पूछने पर बताया कि वह जनपद सिन्धी प्रान्त मध्य प्रदेश की रहने वाली है ,अन्य कुछ जानकारी नहीं बता पा रही हैं । पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त वृद्ध महिला को रैन-बसेरा मिहीपुरवा में दाखिल किया गया ।
7. मिर्जापुर - पीआऱवी 1096 को दिनांक 03.01.2024 को समय 16:30 बजे इवेंट 5670 पर थाना ड्रमंड गंज अंतर्गत बिजली के प्लांट के पास से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची, जहाँ एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी थी जिसमें बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया था I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी हल्लिया भिजवाया गया I उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
8. कुशीनगर - पीआऱवी 2514 को दिनांक 03.01.2024 को समय 21:12 बजे इवेंट 0018 पर थाना कोतवाली पड़रौना अंतर्गत पड़रौना से कॉलर ने एक लावारिस व्यक्ति के मिलने की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मियों को तत्काल मौके पर पहुचने पर ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में रोड के किनारे पड़ा हुआ था I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया गया I उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
9. बहराइच- पीआऱवी 1564 को दिनांक 03.01.2024 को समय 14:30 बजे इवेंट 04172 पर थाना रामगाँव अंतर्गत मिर्जापुर, खालबगिया से कॉलर ने हरा पेड़ काटने की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मियों तत्काल मौके पर पहुंची ,जहाँ ज्ञात हुआ कि विपक्षी ,कॉलर का हरा पेड़ काट रहे है I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें विपक्षी को थाना पर लाकर अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपूर्द किया गया I
10. कासगंज - पीआऱवी 1142 को दिनांक 03.01.2024 को समय 14:47 बजे इवेंट 4351 पर थाना गंजडुण्डवारा अंतर्गत ग्राम- खरपारा गंजडुण्डवारा से कॉलर ने बताया कि दो बाइको का आपस में टकराकर एक्सीडेंट हो गया है जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें घायल व्यक्तियों को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी सीएचसी गंजडुण्डवारा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया । उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
11. बाँदा –पीआऱवी 0804 को दिनांक 03.01.2024 को समय 18:49 बजे इवेंट 7509 पर थाना कालिंजर अंतर्गत बसरही तिराहा चौकी गुढा से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ दो बाइको का आपस में टकराकर एक्सीडेंट हो गया था I जिसमें बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें घायल व्यक्तियों को पीआरवी वाहन से ले जाकर इलाज हेतु सीएचसी नरैनी में भर्ती कराया गया I उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
12. मैनपुरी –पीआऱवी 0700 को दिनांक 03.01.2024 को समय 22:20 बजे पर थाना कुरावली अंतर्गत अशोकपुर से थाना कुरावली अन्तर्गत रात्रि गश्त के दौरान पीआऱवी को करीब 13-14 वर्षीय बालक सर्दी के पूरे कपड़े नही पहने हुए मिला जो अकेले कही जा रहा था । पीआऱवी ने बालक को रोक कर पूछताछ कर जानकारी कि तो पता चला की वह बालक परिजनो से नाराज होकर घर से भागकर जा रहा है । पीआऱवी ने तत्काल थाना /कन्ट्रोल को अवगत कराते हुए उक्त घटना का फील्ड इवेंट 11064 बनवाकर , बालक को समझाते / बुझाते हुए पीआऱवी में बैठा कर थाने जाते समय रास्ते में परिजन बच्चे को तलाश करते हुए मिल गये है । बच्चे को सकुशल उसके पिता के सुपुर्द किया गया ।
13. संत कबीर नगर - पीआऱवी 1487 को दिनांक 03.01.2024 को समय 17:25 बजे इवेंट 6356 पर थाना बखिरा अंतर्गत रमवापुर से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी  । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ दो बाइको का आपस में टकराकर एक्सीडेंट हो गया था I जिसमें तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु सीएचसी मेहदावल में भर्ती कराया गया I उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
14. फर्रुखाबाद - पीआऱवी 2659 को दिनांक 03.01.2024 को समय 23:38 बजे इवेंट 1917 पर थाना नवाबगंज अंतर्गत नि0 भारत नगर से एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की सूचना मिली I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची ,जहाँ कॉलर का भाई गाँव के लड़की के चक्कर में कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाने जा रहा था I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक को समझा बुझा फांसी लगाने से रोका गया व अग्रिम कार्यवाही हेतु कॉलर को थाने जाने को बताया गया । 
15. फर्रुखाबाद - पीआऱवी 2652 को दिनांक 03.01.2024 को समय 22:40 बजे इवेंट 1301 पर थाना फतेहगढ़ अंतर्गत नि0 पतनामऊ याकूतगंज से एक महिला द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की सूचना मिली I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ एक महिला पारिवारिक विवाद के कारण चूहा मारने की दवा खा ली थी I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें पीआरवी द्वारा राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया मौके पर चौकी की फोर्स मौजूद है अग्रिम उनके  द्वारा की जा रही है ।
16. सहारनपुर - पीआऱवी 0992 को दिनांक 03.01.2024 को समय 10:58 बजे इवेंट 1964 पर थाना ननौता अंतर्गत जैन मन्दिर के पास थाना नानौता थाना नानौता जनपद सहारनपुर  से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ एक नील गाय को ट्रक से  टकराकर घायल अवस्था में पडी हुई थी I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटनास्थल पर पहुँचकर घायल पड़ी  हुई नील गाय के पास आग जलाकर नील गाय को ठण्ड से बचाते हुये पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर इलाज कराया गया I पीआरवी ने  वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर नील गाय को सुपुर्द किया गया ।
17. बस्ती - पीआऱवी 4320 को दिनांक 03.01.2024 को समय 17:30 बजे इवेंट 0622 पर थाना छावनी अंतर्गत उदगैया से कॉलर ने -मार पीट की सूचना दी  । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ पारिवारिक विवाद में हुई पति पत्नी के बीच हुई महिला को काफी चोट आई थी I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया I कालर को अग्रिम कार्यवाही थाने स्तर से करवाने हेतु बताया गया ।