प्रेस नोट
आपातसेवा 112 द्वारा विभिन्नन जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण—प्रकाशनार्थ
दिनांक: 28.2.2024
1. लखीमपुर खीरी - पीआऱवी 2861 को दिनांक 27.02.2024 को समय 12:29 बजे इवेंट 5558 पर थाना खीरी अंतर्गत मड़ियापुरवा से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक का एक्सीडेंट हो गया हैI जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी नकहा ले जाकर भर्ती कराया गया I पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
2. बलरामपुर -- पीआऱवी 2468 को दिनांक 27.02.2024 को समय 08:53 बजे इवेंट 02627 पर थाना को. नगर, अंतर्गत संतोषी माँ तिराहा से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक राहगीर महिला का एक्सीडेंट हो गया था जो घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़ी हुई थी I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल महिला को पीआऱवी के माध्यम से जिला हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया I पीआरवी कर्मियों द्वारा कालर को आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय थाना जाने बताया गया व घटना की जानकारी सम्बंधित थाना प्रभारी महोदय को दी गई I
3. कासगंज- पीआऱवी 1132 को दिनांक 27.02.2024 को समय 06:32बजे इवेंट 1356 पर थाना सोरों अंतर्गत सोरों बम्बी नगला से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ एक कार वाले ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मारी है ,जिसमें बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी नकहा ले जाकर भर्ती कराया गया I पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
4. आजमगढ़ - पीआऱवी 1030 को दिनांक 27.02.2024 को समय 14:29 बजे इवेंट 7107 पर थाना देवगाँव अंतर्गत ग्रा0 शेखपुर बछौली से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची ,जहाँ किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक राहगीर व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति को निजी वाहन से परिजनों के साथ अस्पताल इलाज हेतु भिजवाया गया I पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
5. गाजीपुर - पीआऱवी 3159 को दिनांक 27.02.2024 को समय 20:28 बजे इवेंट 2332 पर थाना दुल्लहपुर अंतर्गतरा मपुर पतरी थाना दुल्लहपुर से कॉलर ने दो लावारिस बच्चे के मिलने की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचने ज्ञात हुआ कि दो बच्चे जिनकी उम्र लगभग 4 -5 वर्ष है जो खेलते हुए अपने घर का रास्ता भटक गए है I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आस -पास काफी तलाश करने पर बच्चे के माता पिता मिले I पीआरवी कर्मियों द्वारा बच्चे को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया I पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दी गई I
6. सिद्धार्थ नगर - पीआऱवी 3567 को दिनांक 27..02.2024 को समय 17:17 बजे इवेंट 9248 पर थाना सिद्धार्थनगर अंतर्गत खजुरिया से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची, जहाँ दो बाइको की आमने सामने की हुई आपस की टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से जिला हास्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया I पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
7. संत कबीर नगर - पीआऱवी 3316 को दिनांक 27- 02-2024 को समय 14:44 बजे इवेंट 7315 पर थाना बेलहरकला अंतर्गत बेलहरकला से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची, जहाँ देखा कि ऑटो व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस की सहायता से ले जाकर ईलाज हेतु सीएचसी मेहदावल भिजवाया गया I पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
8. बाराबंकी- पीआऱवी 1725 को दिनांक 27- 02-2024 को समय 22:30 बजे इवेंट 4771 पर थाना देवा अंतर्गत सइहारा किसान पथ देवा से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ एक ट्रक व कन्टेनर के बीच हुई टक्कर में दोनों वाहनों के चालक गभीर रूप से घायल होकर गाड़ियों में फंसे हुए थे I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए काफी मेहनत के बाद घायलों दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाल कर एम्बुलेन्स की सहायता से सीएचसी गुडम्बा इलाज हेतु भिजवाया गया । उक्त दुर्घटना के सम्बन्ध मे थाने को अवगत कराया गया I मौके पर थाने की फोर्स मौजूद है उनके द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
9. गोंडा - पीआऱवी 0861 को दिनांक 27.02.2024 को समय 21:14 बजे इवेंट 3262 पर थाना कोतवाली देहात अंतर्गत बगहिया से कॉलर ने -मार पीट की सूचना दी । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति को एम्बुलेन्स की सहायता से इलाज हेतु जिला अस्पताल गोण्डा भिजवाया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
10. गोंडा - पीआऱवी 0861 को दिनांक 27.02.2024 को समय 10:44 बजे इवेंट 4094 पर थाना कोतवाली देहात अंतर्गत महादेवी झारखण्डी से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ टेम्पो व जीप के बीच हुई टक्कर में टेम्पो सवार 04 व्यक्ति घायल हो गए थे I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों को एम्बुलेन्स की सहायता से इलाज हेतु जिला अस्पताल गोण्डा भिजवाया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
11. बस्ती - पीआऱवी 0847 को दिनांक 27.02.2024 को समय 03:29 बजे इवेंट 1259 पर थाना कप्तानगंज अंतर्गत कप्तानगंज से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ ट्रक व बस के बीच हुई टक्कर में बस सवार 07 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I
12. मैनपुरी – पीआऱवी 0703 को दिनांक 27.02.2024 को समय 18:01 बजे इवेंट 9880 पर थाना करहल अंतर्गत एक्सप्रेसवे सर्विस रोड़ से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ दो बाइको का आपस में टकराकर एक्सीडेंट हो गया है I जिसमें एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे I पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों को पीआऱवी वाहन से ले जाकर इलाज हेतु PGI सैफई में भर्ती कराया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई I