​​​

उत्‍तर प्रदेश राज्‍यव्‍यापी यूपी​-100 परियोजना

उद्देश्‍य ​
उत्‍तर प्रदेश में कहीं भी, कभी भी सार्वजनिक या निज़ी सुरक्षा, जिसमें सभी व्‍यक्ति, विकलांग भी सम्मिलित हैं, की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए त्‍वरित एकीकृत आपातकालीन सेवाएं प्रदान करना ।
मिशन
पुलिस की राज्‍यव्‍यापी आपातकालीन सेवाओं में सभी शहरी, अर्द्ध शहरी और ग्रामीण, यहां तक कि दूरदराज के क्षेत्रों को भी सम्मिलित किया गया है। सभी नागरिकों को समान स्‍तर की सेवायें प्रदान की जायेंगी । सम्‍पूर्ण राज्‍य में डायल-100 सेवायें 24x7 उपलब्‍ध हैं। सार्वजनिक सुरक्षा और संरक्षा से संबंधित पुलिस की आपातकालीन सेवायें त्वरित गति से उपलब्‍ध करायी जाएंगी।​