सवेरा

बजुर्गों की जिंदगी में उजाला ला रही है 'सवेरा' योजना

उत्तर प्रदेश पुलिस की योजना ‘सवेरा’ लाखों बजुर्गों के जीवन में उजाला भरने का कार्य कर रही है. ‘सवेरा’ का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 26 अक्तूबर 2019 में किया था. योजना के तहत कोई भी बुजुर्ग 112-यूपी पर कॉल कर के अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. पंजीकरण के बाद यदि किसी बुजुर्ग को सुरक्षा सम्बन्धी मदद की जरुरत होती है तो सम्बंधित थाने की पुलिस या 112 की पीआरवी मौके पर पहुँच कर सहायता पहुँचाने का कार्य करती है. प्रदेश भर में जनवरी 2020 से 21 दिसंबर 2020 तक 7,33,770 बुजुर्ग सवेरा में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. जिला व थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिक सेल का गठन किया गया है.​

योजना का उद्देश्य

क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के साथ नियमित मेल-मिलाप हो. उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं को शुरूआती स्तर पर ही हल किया जा सके. जिससे नागरिकों में सुरक्षा का भाव बना रहे.​

सवेरा से लाभ

  • 112 कॉल करने पर पंजीकृत जानकारी पहले से उपलब्ध होने से "प्रबल प्रतिक्रिया" दी जाती है.
  • विवाद, मेडिकल समस्या आदि की जानकारी उपलब्ध होने से बेहतर प्रतिक्रिया.


savera.jpg  

इस तरह होता है पंजीकरण

112 पर सीधे कॉल करके बुजुर्ग अपना प्राथमिक पंजीकरण करवा सकते हैं. प्राथमिक पंजीकरण के बाद स्थानीय थाने या चौकी से बीट के पुलिस कर्मी बुजुर्ग के घर जा कर उनका गहन पंजीकरण करते हैं. गहन पंजीकरण में बुजुर्ग से सम्बंधित जानकारियां (जो बुजुर्ग देना चाहें) दर्ज की जाती हैं.​ 112