View in English |
संपर्क करें |
सामान्य प्रश्न |
पंजीकरण करें |
इंट्रानेट पोर्टल |
महत्वपूर्ण लिंक|
लिंक-112 पंजीकरण
प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण-प्रकाशनार्थ
दिनांक: 20.01.2021
उन्नाव – पीआरवी 2947 को दिनांक 19/01/2021 को समय 22:14 बजे इवेंट 10624 पर थाना पुरवा अन्तर्गत ग्राम मुरैता से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक पिकअप जो बाराबंकी से आ रही थी जो रात के अंधेरे में कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई थी । दुर्घटना में लगभग 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे । पीआरवी ने त्वरित कार्रवाई करते हुये घायलों को तत्काल बाहर निकालकर पीआरवी और थाने की गाडियों द्वारा सीएचसी पुरवा में भर्ती कराया । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि ईलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा बाकी खतरे से बाहर हैं ।
सीतापुर – पीआरवी 1790 को दिनांक 19/01/2021 को समय 20:53 बजे इवेंट 9435 पर थाना बिसवां अन्तर्गत गुरैरा चौराहे से कॉलर ने दो छोटे बच्चों के लावारिस हालत में मिलने की सूचना दी । सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर 11 वर्षीय लड़के और और एक 06 वर्षीय लड़की को अपनी संरक्षा में लेकर पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि दोनों बच्चे साईकिल से अपनी दादी से मिलने लखीमपुर जा रहे थे और रास्ता भटक गये हैं । पीआरवी ने बच्चों को साथ लेकर तलाश प्रारम्भ की । पीआरवी पर नियुक्त होमगार्ड जो उसी क्षेत्र के थे अपने जानने वालों से पूछताछ की तो ग्राम सभा हीरापुर से जानकारी हुयी कि ग्राम चमरिया से 02 बच्चे सुबह से गायब हैं । पीआरवी तुरंत ही बच्चों को साथ लेकर उक्त गांव पहुंची जहां बच्चों की पहचान कराकर सकुशल उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया जो अपने घर का रास्ता भटक कर लगभग 20 किमी दूर निकल गये थे ।
सुल्तानपुर – पीआरवी 2828 को दिनांक 19/01/2021 को समय 14:57 बजे इवेंट 4996 पर थाना कादीपुर अन्तर्गत तहसील कादीपुर के पास से 02 वर्षीय लावारिस बच्चा मिलने की सूचना दी । पीआरवी ने घटनास्थल पर पहुंचकर रोते हुये 02 वर्षीय बच्चे को शान्त कराते हुये अपनी संरक्षा में लिया तथा कॉलर से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि बच्चा 02 घण्टे से घूम रहा है । पीआरवी ने बच्चे के परिजन की तलाश प्रारम्भ की तो कुछ ही देर में बच्चे के पिता बच्चे को खोजते हुये आये जिन्हें देखकर बच्चा रोने लगा और पास चला गया । पीआरवी ने बच्चे की पहचान कराकर सकुशल उसके पिता के सुपुर्द किया जो घर से खेलता हुआ बाहर निकल गया था ।