प्रेसनोट
आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों
मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण—प्रकाशनार्थ
दिनांक: 27.05.2022
1- मिर्जापुर
– पीआरवी 1085 को दिनांक 26/05/2022 को समय 12:57 बजे इवेंट 8007 पर थाना जिगना अन्तर्गत भिलौरा से कॉलर ने एक्सीडेंट की
सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि कोई अज्ञात कार
एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर भाग गया था, जिसके कारण 04 व्यक्ति गम्भीर रुप से
घायल हो गये थे । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सभी घायलों को
एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना
स्थानीय थाने व परिजनों को दी ।
2- बाराबंकी
– पीआरवी 1722 को दिनांक 27/05/2022 को समय 03:19 बजे इवेंट 1672 पर थाना सफदरगंज अन्तर्गत उधौली हाईवे से कॉलर ने
एक्सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि दो
कारों की आपस में टक्कर हो गयी थी, जिसके कारण कारों में सवार 03 व्यक्ति गम्भीर
रुप से घायल हो गये थे । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये घायलों को एम्बुलेंस
द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना स्थानीय थाने व
परिजनों को दी ।
3- बदायूं
– पीआरवी 1302 को दिनांक 26/05/2022 को समय 15:12 बजे इवेंट 9735 पर थाना उसावाँ अन्तर्गत ग्राम मिल्किया के पास से कॉलर
ने एक्सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि
दो कारों की आपस में टक्कर हो गयी थी, जिसके कारण कारों में सवार 04 व्यक्ति
गम्भीर रुप से घायल हो गये थे । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये
घायलों को एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु पीएचसी म्याऊँ में भर्ती कराया तथा घटना की
सूचना स्थानीय थाने व परिजनों को दी ।
4- देवरिया
– पीआरवी 1456 को दिनांक 26/05/2022 को समय 23:16 बजे इवेंट 8066 पर थआना खुखुन्दू अन्तर्गत भरौली चौराहे के पास से कॉलर
ने एक्सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि
एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गयी थी, जिसके कारण बोलेरो में सावर 04 व्यक्ति
गम्भीर रुप से घायल हो गये थे । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये घायलों
को एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना
स्थानीय थाने को दी ।
5- बस्ती
– पीआरवी 0843 को दिनांक 26/05/2022 को समय 20:17 बजे इवेंट 14008 पर थाना परशुरामपुर अन्तर्गत मिश्रौलिया से कॉलर ने मारपीट
की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि दो पक्षों
में नाली के पानी के बहने को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति गम्भीर रुप से
घायल हो गया था और आरोपी मौके से भाग गया था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई
करते हुये घायल को एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया तथा घचना
की सूचना स्थानीय थाने को दी ।
6- जौनपुर
– पीआरवी 2339 को दिनांक 27/05/2022 को समय 06:56 बजे इवेंट 2719 पर थाना गौरा बादशाहपुर अन्तर्गत ग्राम गजना से कॉलर ने
एक्सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुचकर देखा कि एक
कार ने ठेले में टक्कर मार दी थी, जिसके कारण एक व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो
गया था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये घायल को प्राइवेट वाहन
द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी ।
7- श्रावस्ती
– पीआरवी 3557 दिनांक 26/05/2022 को समय 14:27 बजे इवेंट 9196 पर थाना नवीन मॉडर्न अन्तर्गत अपने निर्धारित रुट पर
गश्त कर रही थी कि तभी पीआरवी कर्मियों ने लंका मन्दिर के पास देखा कि एक व्यक्ति
बेहोश अवस्था में रोड के किनारे पड़ा हुआ था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई
करते हुये घटना की सूचना स्थानीय थाने को देते हुये बेहोश व्यक्ति को इलाज हेतु नजदीकी
अस्पताल में भर्ती कराया ।