प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 24122022

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 24122022

 

 

 

प्रेसनोट

        आपात सेवा 112 द्वारा विभिन्‍न जनपदों मे किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण—प्रकाशनार्थ

दिनांक: 24.12.2022

  1. बागपत – पीआरवी 2966 को दिनांक 22/12/2022 को समय 17:59 बजे इवेंट 8227 पर थाना बिनौली अंतर्गत मेरठ रोड ग्राम बरनावा से कॉलर ने एक्‍सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक घायल व्‍यक्ति गंभीर हालत में बरनावा केपास सड़क पर घायल अवस्‍था में पडा हुआ था । पीआरवी ने तत्‍काल घायल को पीआरवी वाहन की सहायता से इलाज हेतु सीएचसी बिनौली में भर्ती कराकर स्‍थानीय थाने को सूचित किया ।
  2. सहारनपुर – पीआरवी 0997 को दिनांक 23/12/2022 को समय 13:49 बजे इवेंट 5341 पर थाना बेहट अंतर्गत सलेमपुर लोधीपुर से कॉलर ने आत्‍महत्‍या की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुचकर देखा कि पिता पुत्र में शराब पीकर झगड़ा हो गया था, जिस कारण पिता ने पुत्र को कमरे के अंदर बंद कर दिया था जो दरवाजा नहीं खोल रहा था । पीआरवी ने तत्‍काल दरवाजे को खुलवाने का प्रयास किया न खुलने पर पीआरवी कर्मी द्वारा दरवाजा तोडकर अंदर जाकर देखा तो कॉलर का बेटा पंखे में फंदा बनाकर लटकने का प्रयास कर रहा था । पीआरवी द्वारा दोनों को समझाया गया तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु स्‍थानीय थाने के सुपुर्द किया गया ।
  3. चित्रकूट – पीआरवी 2030 को दिनांक 23/12/2022 को समय 17:01 बजे इवेंट 7587 पर थाना कर्वी अंतर्गत ब्यूर मेन हाईवे से कॉलर ने एक्‍सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंची  तो देखा कि बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया है जिसमे एक बाइक सवार द्वारा दूसरे बाइक सवार का एक्सीडेंट करके मौके से भाग गया था जिसमे से एक बाइक सवार को गंभीर चोट आयी थी मौके पर आस पास के लोगों द्वारा घायल को एम्बुलेंस कि मदद से जिला हॉस्पिटल सोनेपुर कर्वी मे एडमिट कराया गया और घटना से घायल के परिजनों और स्‍थानीय थाने को अवगत कराया गया ।
  4. कुशीनगर – पीआरवी 2516 को दिनांक 23/12/2022 को समय 21:53 बजे इवेंट 2049 पर थाना कसया अंतर्गत चिरगोडा से कॉलर ने बुजुर्ग महिला के मिलने की सूचना मिली । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर लावारिस मिली बुजुर्ग महिला को अपनी संरक्षा में लिया । पीआरवी द्वारा महिला से काफी पूछताछ की गयी परन्‍तु वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ थी । पीआरवी द्वरा बुजुर्ग को ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्राम पंचायत भवन में भोजन की व्‍यवस्‍था कराते हुए रजाई व कम्‍बल उपलब्‍ध कराकर रात्रि हेतु ठहराया गया । पीआरवी ने घटना की जानकारी स्‍थानीय थाने को सूचित किया ।
  5. सीतापुर – पीआरवी 3334 को दिनांक 23/12/2022 को समय 01:16 बजे इवेंट 0328 पर थाना सिधौली अंतर्गत बिसवां चौराहे से कॉलर ने बाइक खोने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर कॉलर से बात की तो ज्ञात हुआ कि कॉलर की गाडी नं0 यूपी 34बीएन 7976 जो बिसवां चौराहे पर खडी करके सो गये थे जब जगे तो बाइक नहीं मिल रही थी । पीआरवी ने कर्मचारियों द्वारा आसपास तलाश की गयी तो लगभग 800 मीटर की दूरी पर कॉलर की बाइक खडी मिली ।  पीआरवी कर्मचारियों द्वारा कॉलर को बुलाकर बाइक की पहचान कराकर बाइक उनके सुपुर्द की गयी ।
  6. देवरिया – पीआरवी 4270 को दिनांक 23/12/2022 को समय 20:24 बजे इवेंट 0414 पर थाना सलेमपुर अंतर्गत भरौली से कॉलर ने रूपये छीनने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि कॉलर ने एक व्‍यक्ति को पकड़ रखा था ।  पीआरवी ने कॉलर से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि पकड़ गये व्‍यक्ति व उसके एक साथी ने कॉलर से 3000 रूपये छीने हैं, जिनमें से एक को कॉलर द्वारा पकड़ लिया गया था । पीआरवी कर्मचारियों द्वारा आरोपी को अपनी सुपुर्दगी में लेकर स्‍थानीय थाने के सुपुर्द किया गया ।
  7. अयोध्‍या – पीआरवी 0902 को दिनांक 23/12/2022 को समय 23:03 बजे इवेंट 2977 पर थाना कोतवाली अयोध्‍या अंतर्गत नियर जैन मंदिर चौरहे से कॉलर ने सूचना दी कि बेटी कहीं चली गयी है । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर कॉलर से जानकारी की तो तो ज्ञात हुआ कि कॉलर की 13 वर्षीय बेटी कहीं चली गयी है । पीआरवी ने कॉलर के बेटे को साथ लेकर तलाश शुरू की तो प्‍लेटफार्म नं0 02 पर लड़की मिल गयी । पीआरवी ने  लड़की की पहचान कराकर सकुशल उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया तथा स्‍थानीय थाने को सूचित किया ।
  8. गोंडा – पीआरवी 0862 को दिनांक 23/12/2022 को समय 08:18 बजे इवेंट 1302 पर थाना परसपुर अंतर्गत ककराहा से कॉलर ने टैम्‍पो पलटने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक टैम्‍पो अनियंत्रित होकर पलट गयी थी जिससे टैम्‍पो में सवार 04 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे । जिन्‍हें पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्‍काल उठाकर एंबुलेंस की मदद से इलाज हेतु सीएचसी परसपुर भिजवाया गया । पीआरवी कर्मचारियों द्वारा यातायात सुचारू करवाया गया ।
  9. अमेठी – पीआरवी 3991 को दिनांक 23/12/2022 को समय 07:26 बजे इवेंट 0923 पर थाना जगदीशपुर अंतर्गत तेतारपुर हाइवे पर आरएल ढाबे के पास से कॉलर ने एक्‍सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि ट्रक सं0 UP33AT 9402 व  UP42BT 2406 आपस मे भीड़ गये थे जिसमे कालर स्वयं ट्रक मे फंसा हुआ था । पीआरवी ने तत्‍काल मौजूद लोगों की मदद से ट्रक में फंसे हुए व्‍यक्ति को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी जगदीशपुर भेजा गया । तथा दूसरा चालक मौके से भाग गया था । पीआरवी ने घटना की सूचना स्‍थानीय थाने को दी गयी ।