प्रेसनोट
आपातसेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे
किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण—प्रकाशनार्थ
दिनांक: 28.12.2022
1.आगरा - पीआरवी 4066 को दिनांक
27/12/2022 को समय 09:27 बजे इवेंट 1940 पर थाना हरीपर्वत अंतर्गत खंडारी आरबीएस
कॉलेज के पास पीआरवी अपने निर्धारित पॉंइट पर खड़ी थी कि तभी बाइक सवार एक लड़का
पीआरवी के पास आकर रूका और बाइक से नीचे गिर बेहोश हो गया । पीआरवी कर्मियों ने
त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त लड़के को सीपीआर दी एवं हाथ पैरों की मालिश कर अल्प
समय में प्राइवेट वाहन द्वारा अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया तथा फील्ड इवेंट बनवाकर
घटना की जानकारी उक्त लड़के के परिजनों को दी । पीआरवी कर्मचारीगणों की सूझबूझ एवं
तत्परता के कारण एक व्यक्ति को समय से सीपीआर एवं हॉस्पीटल पहुँचाने की बजह से जान
बचाई जा सकी ।
2.गाजियाबाद
- पीआरवी 2164 को दिनांक 27/12/2022 को समय 12:09 बजे फील्ड
इवेंट 3956 पर थाना टीलामोड़ अंतर्गत लाल गेट तुलसी निकेतन से पीआरवी 2164 इवेंट अटेंड
करके वापस अपने रूट पर जा रही थी । तभी पीआरवी कर्मियों ने देखा कि एक व्यक्ति के
पीछे 40-45 व्यक्ति चोर-चोर चिल्ला कर भाग रहे हैं, पीआरवी
कर्मियों ने तत्काल उक्त व्यक्ति को पीआरवी से दौड़ाकर पकड़ लिया एवं भीड़ अधिक
होने के कारण पीआरवी कर्मियों ने उक्त पकड़े गये व्यक्ति को पीआरवी के अंदर बैठा
लिया तथा जनता के व्यक्तियों से उसके पीछे भागने का कारण पूछा गया, तभी भीड़ मे से हुब्बलाल नामक
व्यक्ति ने बताया कि जिस व्यक्ति को आपने पीआरवी के अंदर बैठाया है, वह व्यक्ति मेरा फोन छीन कर भाग रहा था । पीआऱवी कर्मियों ने ICOP तुलसी निकेतन तथा SHO सर को फोन करके घटना के संबंध
में बताया । जनता की पिटाई से चोर को बचाकर दोनों पक्षों को OP तुलसी निकेतन पर ICOP प्रवीण मलिक के पास आवश्यक कार्रवाई
हेतु सुपुर्द किया । इस संबंध में ROIP गाजियाबाद द्वारा
इवेंट नंबर P-27122203956 बनवाया गया है ।
3.कुशीनगर
- पीआरवी 2540 को दिनांक 27/12/2022 को समय 13:55 बजे इवेंट
5232 पर थाना पटहेरवा अंतर्गत पटहेरिया सहजौली से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी ।
उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा बाइक सवार एक व्यक्ति एवं
साइकिल सवार एक व्यक्ति को चोट आई हुयी थी, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों
वाहन की आपस में टक्कर हो गयी थी । पीआऱवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए
घायलों को पीआरवी द्वारा नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया तथा घटना की
जानकारी स्थानीय थाना पुलिस एवं घायलों के परिजनों को दी गयी ।
4.आजमगढ़
- पीआरवी 1035 को दिनांक 28/12/2022 को समय 07:39 बजे इवेंट
0994 पर थाना मेंहनगर अंतर्गत ग्राम- नथमलपुर उर्फ बिशम्भर
नियर आकाश इण्टर कॉलेज के पास से कॉलर ने बाइक चोरी हो जाने की सूचना दी । उक्त
सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो कॉलर ने जानकारी दी कि रात में बाइक को बाउण्ड्री
के अन्दर खड़ी की थी सुबह जब कॉलर उठा तो बाइक नही मिली, जिस पर कॉलर द्वारा आस-पास ढ़ूढ़ने के बाद यू0पी0- 112 को फोन किया गया ।
पीआरवी कर्मियों द्वारा कॉलर से बाइक की कम्पनी, बाइक नं0 व
उसके रंग की जानकारी लेने के बाद आस-पास के क्षेत्रों में खोजबीन की गयी तो कॉलर के
गांव से करीब 01 किमी दूरी पर नहर के किनारे झाड़ी मे बाइक के पीछे का हिस्सा दिखा
जिसे पीआरवी कर्मी द्वारा नजदीक जाकर देखा गया तो कॉलर द्वारा बताया गये बाइक नं0
मैच कर रहा था । पीआरवी कर्मी द्वारा उक्त बाइक को कब्जे में लेकर कॉलर से पहचान
कराकर विधिक कार्रवाही कराते हुए उक्त बाइक कॉलर को सुपुर्द किया गया ।
5.हरदोई
- पीआरवी 3273 को दिनांक 28/12/2022 को समय 21:05 बजे फील्ड
इवेंट 1741 पर थाना बिलग्राम अंतर्गत कन्नौज बिलग्राम रोड़ निकट हरिशचन्द्र ढ़ाबा
से एक राहगीर ने पीआरवी कर्मियों के पास आकर बताया कि कुछ दूरी पर एक एक्सीड़ेंट
हो गया है । उक्त मौखिक सूचना पर पीआऱवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा एक व्यक्ति
गम्भीर घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि पिकअप
अनियंत्रित होकर खड़े हुए ट्रक में जाकर पीछे से टकरा गयी थी,जिस कारण से पिकअप
में पीछे बैठा एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया था एवं पिकअप चालक पिकअप को
मौके पर छोड़ कर भाग गया था । पीआऱवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल
को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी बिलग्राम भिजवाया तथा घटना की जानकारी स्थानीय
थाना पुलिस एवं घायल के परिजनों को दी गयी ।
6.बलरामपुर
- पीआरवी 2477 को दिनांक 27/12/2022 को समय 09:29 बजे इवेंट
1986 पर थाना सादुल्लानगर अन्तर्गत माधव घाटी के पास से कॉलर ने एक व्यक्ति के
पड़े होने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि एक
व्यक्ति अचेत अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ है । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित
कार्रवाई करते हुये उक्त व्यक्ति को एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु अस्पताल पहुँचाया
तथा घटना की सूचना स्थानीय थाने एवं उक्त व्यक्ति के परिजनों को दी ।
7.देवरिया
- पीआरवी 1448 को दिनांक 27/12/2022 को समय 19:14 बजे इवेंट
9061 पर थाना भलुअनी अंतर्गत सिधरिया से कॉलर ने लड़ाई झगड़े की सूचना दी । उक्त
सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति गम्भीर घायल अवस्था में था ,
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि जमीनी विवाद को लेकर भाई-भाई के बीच में मारपीट हो
गयी थी,प्रतिवादी मौके से भाग गये थे । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते
हुए घायल को परिजनों के साथ सीएचसी भलुअनी भिजवाया, जहाँ से चिकित्स द्वारा घायल
को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को
दी गयी ।
8.मैनपुरी
- पीआरवी 3753 को दिनांक 27/12/2022 को समय 18:03 बजे इवेंट
8151 पर थाना घिरोर अंतर्गत घिरोर से कॉलर ने सूचना दी कि बस में पर्स छूट गया हैं
। उक्त मौखिक सूचना पर पीआरवी ने तत्काल कॉलर से जानकारी करते हुए बसों में कॉलर
के पर्स की तलाश शुरू की काफी देर तलाश करने पर पीआरवी कर्मियों को फाउन्ड्री नगर
यूपी 85 एएफ 9238 रोड़वेज बस को रूकवाकर बस के चालक परिचालक से कॉलर के पर्स की
जानकारी की तो बस के परिचालक ने कॉलर का पर्स पीआरवी कर्मियों को सुपुर्द किया
तत्पश्चात् पीआऱवी कर्मियों ने कॉलर के पर्स को कॉलर से बात करते हुए पर्स को चेक
करते हुए कॉलर को मौके पर बुलाकर पर्स को सुपुर्द किया गया ।
9.मेरठ
- पीआरवी 3785 को दिनांक 28/12/2022 को समय 05:11 बजे इवेंट
0576 पर थाना लालकुर्ती अन्तर्गत कसेरुखेड़ा से कॉलर ने झगड़े की सूचना दी । इस
सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर जानकारी की तो स्थानीय लोगों ने बताया
कि एक लड़के ने अपनी माँ को कमरे में बन्द कर दिया है और सिलेण्डर में आग लगाने जा
रहा है । पीआरवी कर्मियों ने देखा कि महिला का बेटा पीआरवी को देखकर छत के रास्ते
भागने लगा । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी को घेराबन्दी
करके पकड़ा । पीआरवी कर्मियों ने सिलेण्डर का रेग्युलेटर बन्द करके महिला को
सुरक्षित कमरे से बाहर निकाला । पीआरवी कर्मियों ने पकड़े हुये आरोपी को अग्रिम
कार्यवाही हेतु स्थानीय थाने को सुपूर्द किया ।
10.सिद्धार्थ
नगर - पीआरवी 1521 को दिनांक 27/12/2022 को समय 15:29
बजे इवेंट 3635 पर थाना त्रिलोकपुर अंतर्गत पेडारी कठौतिया से कॉलर ने एक्सीड़ेंट
की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा बाइक सवार एक
व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था । पीआऱवी कर्मियों ने त्वरित
कार्रवाई करते हुए घायल व्यक्ति को प्राइवेट वाहन की सहायता से सीएचसी इटवा
भिजवाया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस एवं घायल के परिजनों को दी गयी ।
बाद जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बाइक सवार व्यक्ति बाइक के अनियंत्रित हो
जाने के कारण पेड़ से टकरा गयी थी ।
11.बाराबंकी
- पीआरवी 1718 को दिनांक 27/12/2022 को समय 18:34 बजे इवेंट
8532 पर थाना कोतवाली नगर अंतर्गत लखपेड़ाबाग से कॉलर ने सूचना दी कि एक लावारिश
बच्ची मिली है । उक्त सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो सूचना
सत्य थी, मौके पर एक लावारिश लड़की उम्र- लगभग 12 वर्ष मौजूद थी, जो कि रास्ता भटक
गयी थी काफी डरी सहमी थी । पीआरवी कर्मियों ने उक्त लड़की को सांत्वना देकर नाम
पता पूछने पर अपना नाम पायल उर्फ लक्ष्मी बताया जो अपना सही पता नहीं बता पा रही
थी तत्पश्चात् पीआरवी कर्मचारियों द्वारा पीआरवी से उक्त लड़की को सकुशल कोतवाली
नगर लाया गया, जहां बच्ची को समझाकर फिर उससे रहने का स्थान पूछा गया तो बच्ची ने
अपनी नानी का नाम सिलावती व उनका मो0नं0- 9935224920 बताया । उक्त मो0नं0 पर
सम्पर्क कर बच्ची के परिजन नानी व मामा को बच्ची के बारे में सूचना देकर थाना
को0नगर आने को बताया गया जो कि कुछ समय में थाने उपस्थित आये । बच्ची ने अपने
परिजनों को पहचान लिया । अतः बच्ची को सकुशल नानी के सुपुर्द कर उनके घर जलालपुर
थाना कोतवाली नगर भेज दिया गया ।
12.झाँसी
- पीआरवी 0362 को दिनांक 28/12/2022 को समय 09:48 बजे इवेंट
2110 पर थाना सीपरी बाजार अन्तर्गत ईसागढ़ से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । इस
सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर
पलट गया था, जिसके कारण ट्रैक्टर पर बैठे 02 व्यक्ति
उसके नीचे दबे हुये थे । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये स्थानीय
लोगों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे हुये लोगों को बाहर निकालकर पीआरवी द्वारा
इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना स्थानीय थाने व घायलों
के परिजनों को दी ।
13.सुल्तानपुर
- पीआरवी 2842 को दिनांक 27/12/2022 को समय 22:14 बजे इवेंट
2612 पर थाना धनपतगंज अंतर्गत पूर्वाचंल एक्सप्रेस-वे से कॉलर ने सूचना दी कि एक
लड़की एक्सप्रेस-वे के ऊपर लेटी हुई है । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर
पहुंची तो देखा कि एक लड़की एक्सप्रेस-वे पर लेटी हुई थी । पीआरवी कर्मियों ने
त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त लड़की को एक्सप्रेस-वे से अलग करते हुए बात की तो
लड़की ने बताया वह घर से नाराज होकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से लेटी हुयी थी ।
महिला पीआरवी स्टॉफ द्वारा समझा-बुझाकर लड़की को उसके घर के पते की जानकारी करते
हुए पीआऱवी द्वारा लड़की को सकुशल उसके घर ले जाकर पिता पंचम निवासी भरसडा थाना
धनपतगंज लाकर परिजनों को सुपूर्द किया गया ।
14.जौनपुर
- पीआरवी 2335 को दिनांक 28/12/2022 को समय 08:02 बजे इवेंट 1055
पर थाना चंदवक अंतर्गत ग्राम सुरतपुर से कॉलर ने सूचना दी कि अर्जुन ने भीम को और उनकी
पत्नी बच्चों को भी बहुत मारा है । उक्त सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँच
कर जानकारी की तो जानकारी हुई कि पिता पुत्र के बीच पारिवारिक बटवारे को लेकर विवाद
हुआ था, जिस कारण से 01 लड़की और 02
व्यक्ति घायल हो गए थे । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल
व्यक्तियों को तत्काल 108 एम्बुलेंस वाहन की मदद से नजदीकी CHC बीरीवारी भिजवाया गया । पीआरवी कर्मचारीगण के द्वारा घटना की सूचना
स्थानीय थाना चंन्दवक के SHO सर को दी गयी, मौके पर थाने की
फोर्स मौजूद है आवश्यक कार्यावाही की जा रही है ।
15.गौतमबुद्धनगर
- पीआरवी 1851 को दिनांक 28/12/2022 को समय 13:40 बजे इवेंट 2511
पर थाना फेस-3 अंतर्गत बहलोलपुर टीपी नगर सै0 69 से कॉलर ने सूचना दी कि बेटी
आत्महत्या करने की कोशिश कर रही हैं । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची
तो देखा एक महिला के मुंह से खून निकल रहा था,जानकारी करने पर कॉलर ने बताया कि
उसकी बेटी उम्र 28 वर्ष के साथ उसके पति ने मारपीट की हैं,जिस कारण से कॉलर की
बेटी ने नाराज होकर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित
कार्रवाई करते हुए उक्त लड़की को परिजनों के साथ पीआरवी द्वारा नजदीकी जीवन
अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी ।
16.चित्रकूट
- पीआरवी 2030 को दिनांक 27/12/2022 को समय 18:41 बजे इवेंट 8617
पर थाना कर्वी अंतर्गत कपसेठी
चकमाली से कॉलर ने सूचना दी कि बड़ा भाई शराब पीकर मारपीट कर रहा है, दरवाजा तोड़ रहे है । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके
पर पहुंची तो जानकारी हुई कि भाई भाई का विवाद था, बड़ा भाई दुर्गा पुत्र रामगोपाल
अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहा था । कॉलर के मना करने पर प्रतिवादी
दुर्गा द्वारा कॉलर के साथ मारपीट किया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा दोनों भाइयों
को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों भाई आपसी समझौते को तैयार नहीं हुए
अंततः पीआरवी कर्मियों द्वारा दोनों भाइयों को थाना कोतवाली कर्वी ले जाकर सुपुर्द
किया गया ।
17.बागपत
- पीआरवी 2981 को दिनांक 28/12/2022 को समय 11:30 बजे मौखिक
सूचना पर थाना रमाला अंतर्गत ग्राम रमाला से कॉलर ने एक लावारिश बच्चे के मिलने की
सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा एक बच्चा उम्र
लगभग 8,9 वर्ष मिला, जिसका मानसिंक संतुलन ठीक नही था । पीआऱवी कर्मियों ने त्वरित
कार्रवाई करते हुए बच्चे से नाम पते के सम्बन्ध में जानकारी की तो बच्चे ने ग्राम
बिराल बताया । पीआरवी कर्मियों ने तत्काल बच्चे को साथ लेकर उसके घर ले जाकर सकुशल
परिजनों के सुपूर्द किया गया ।