प्रेसनोट
आपातसेवा 112 द्वारा विभिन्न जनपदों मे
किए गये जनोपयोगी कार्यों का विवरण—प्रकाशनार्थ
दिनांक: 30.12.2022
1.बागपत - पीआरवी 2964 को दिनांक
29/12/2022 को समय 16:47 बजे इवेंट 7462 पर थाना कोतवाली बागपत अंतर्गत ग्राम
सरूरपुर कलां से कॉलर ने सूचना दी कि पति पिस्टल से मारने को बोल रहे है । उक्त
सूचना पर पीआरवी तत्परता के साथ कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुँची तो देखा कि
काँलर का पति सुनील हाथ में तमंचा लिये हुये था तथा अपनी पत्नी गीता से विवाद कर
रहा था, तभी पीआरवी कर्मियों ने तत्काल सुनील को पकड़ लिया और तमंचा छीन लिया तथा
तमंचे को खोलकर देखा तो उसमें एक अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा बरामद हुआ । पीआरवी
कर्मियों ने तत्काल सूचना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को देकर घटनास्थल पर ही
बुला लिया तथा आरोपी सुनील को थाना पुलिस को अग्रिस कार्रवाई हेतु सुपूर्द किया । जहाँ
आरोपी के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 1163/022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत
पंजीकृत किया गया ।
2.बाराबंकी
- पीआरवी 1700 को दिनांक 29/12/2022 को समय 13:04 बजे इवेंट
4665 पर थाना हैदरगढ़ अंतर्गत ग्राम बनियान पुरवा मौजा पोखरा से कॉलर ने
एक्सीडेंचॉट की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो जानकारी
हुयी कि स्विफ्ट डिजायर नं0- UP32DM7252
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर गड्ढे में गिर कर पलट गयी थी, जिसमें 04 पुरूष व
02 महिलाएं थी, जो गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी,जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा
बाहर निकाल लिया गया था । पीआरवी कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय
लोगों की मदद से घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी हैदरगढ़ भिजवाया
गया मौके पर प्र0नि0 महोदय मय फोर्स मौजूद हैं अग्रिम आवश्यक कार्रवाई थाना स्तर
से की जा रही है ।
3.चित्रकूट
- पीआरवी 2041 को दिनांक 29/12/2022 को समय 17:15 बजे फील्ड
इवेंट 7788 पर थाना कर्वी अंतर्गत शिवरामपुर रेलवे स्टेशन के पास
पीआरवी 4415 अपने निर्धारित पॉइंट पर जा रही थी कि रास्ते में रेलवे स्टेशन के पास
दो बाइक सवारों का एक्सीडेंट हो गया, जो गम्भीर रूप से घायल हो गये थे । पीआरवी
कर्मियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए roip द्वारा
फील्ड इवेंट बनवाकर पीआरवी चार पहिया 2041 की मदद से घायलों को सीएचसी भांगा
शिवरामपुर ले जाकर भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी घायल के परिजनों एवं चौकी
प्रभारी शिवरामपुर को दी गयी ।
4.गोरखपुर
- पीआरवी 0319 को दिनांक 29/12/2022 को समय 23:14 बजे इवेंट
3006 पर थाना कैण्ट अंतर्गत छात्र संज्ञ चौराहा से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी
। उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा बाइक सवार एक व्यक्ति
गम्भीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित
कार्रवाई करते हुए घायल को परिजनों के साथ प्राइवेट वाहन से नजदीकी राजवंशी
अस्पताल भिजवाया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी ।
5.सुल्तानपुर
- पीआरवी 2822 को दिनांक 29/12/2022 को समय 13:39 बजे इवेंट
4946 पर थाना कोतवाली नगर अंतर्गत परऊपुर से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । उक्त
सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा बाइक सवार एक व्यक्ति गम्भीर रूप
से घायल अवस्था में था एक्साडेंट का कारण स्पष्ट नही हो पाया था । पीआरवी कर्मियों
ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया
तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस एवं घायल के परिजनों को दी गयी ।
6.आजमगढ़
- पीआरवी 1053 को दिनांक 29/12/2022 को समय 18:08 बजे इवेंट
8468 पर थाना तहबरपुर अंतर्गत हुसैनपुर गाँव से कॉलर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति घर
में आकर कॉलर की नाक में थिनर लगा रहा था, गलत काम करने
की कोशिश कर रहा था । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पहुंची तो कॉलर ने जानकारी
दी कि वह घर में अकेली थी एवं खाना बना रही थी तभी गुलशन नाम का एक व्यक्ति अचानक
से घर में आकर कॉलर के चेहरे पर कुछ लगाने लगा जिससे कॉलर ने बचाव हेतु आस-पास के
लोगों को आवाज देने लगी तो विपक्षी मौके से फरार हो गया पीआरवी कर्मियों द्वारा
पिड़िता से विपक्षी के हुलिया के बारे मे जानकारी ली गयी तथा विपक्षी को आस-पास के
क्षेत्र मे ढूढ़ना शूरू किया गया तो विपक्षी अपने घर मौजूद मिला जो पीआरवी
कर्मियों को देखकर मौके से भागने की कोशिश करने लगा जिसे पीआरवी कर्मियों द्वारा
दौड़ाकर पकड़ लिया गया । पकड़े गये विपक्षी गुलशन पुत्र सुशील उपरोक्त को विधिक
कार्रवाई हेतु थाना पर सुपूर्द किया गया ।
7.गाजीपुर
- पीआरवी 3188 को दिनांक 29/12/2022 को समय 08:27 बजे इवेंट
1334 पर थाना जमनियां अंतर्गत कसेरा पोखरा से कॉलर ने दो ट्रकों का आपस में
एक्सीडेंट हो जाने की सूचना दी । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो
देखा एक ट्रक के अन्दर चालक एवं खलासी गम्भीर घायल अवस्था में फंसे हुए थे,जिन्हें
पीआरवी कर्मियों ने तत्काल बाहर निकाल कर पीआरवी द्वारा सीएचसी जमनियां ले जाकर
भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस एवं घायलों के परिजनों को दी
गयी । बाद जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की दो ट्रकों के बीच में टक्कर हो गयी
थी,जिसमें एक ट्रक मौके से भाग गया था ।
8.बांदा
- पीआरवी 0810 को दिनांक 29/12/2022 को समय 17:59 बजे इवेंट
8344 पर थाना बिसंडा अंतर्गत ग्राम मझिवा से कॉलर ने सूचना दी कि पति मारपीट करके
कॉलर को जलाने के उद्देश्य से कमरे में बंद कर दिया है । उक्त सूचना पर पीआरवी
तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कॉलर का पति शराव के नशे था,जो पीआऱवी कर्मियों को
देख मौके से भाग गया पीआरवी कर्मियों की आवाज सुन कॉलर ने जानकारी दी कि वह कमरे
के अंदर वंद है । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉलर के परिजनों की
सहायता से कमरे का ताला तोड़कर कॉलर एवं बच्चे को कमरे से सकुशल बाहर निकाला तथा
घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी ।
9.कुशीनगर
- पीआरवी 2541 को दिनांक 29/12/2022 को समय 13:15 बजे इवेंट
4802 पर थाना जटहा बाजार अंतर्गत नन्दलाल छपरा से कॉलर ने लड़ाई झगड़े की सूचना दी
। उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो जानकारी हुयी कि पुरानी रंजिश को
लेकर दो पक्षों के बीच में लड़ाई झगड़ा हो गया था, जिस कारण से एक व्यक्ति को चोट
आ गयी थी,एवं प्रतिवादी मौके से भाग गये थे । पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई
करते हुए घायल को परिजनों के साथ एम्बुलेंस की सहायता से दवा इलाज हेतु सीएचसी
मंशाछापर भिजवाया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी ।